Nojoto: Largest Storytelling Platform

New निपटने की आवाज सुनाओ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about निपटने की आवाज सुनाओ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, निपटने की आवाज सुनाओ.

    LatestPopularVideo

Rahul dev

कभी सुनाओ हमें अपनी आवाज

read more
शायर तो हम है शायरी बना देंगे,
आपको शायरी में क़ैद कर लेंगे,
कभी सुनाओ हमें अपनी आवाज,
आपकी आवाज को हम ग़ज़ल बना देंगे।
by- Rahul कभी सुनाओ हमें अपनी आवाज

Ek villain

#साइबर हमले से निपटने की चुनौती #drowning #Society

read more
ठीक है कर दूंगा दार नेतृत्व उत्तर भारत के पावर ग्रिड के दो बार निशाना बनाने की नाकाम कोशिश की यह दावा रिकॉर्डिंग शिवसेना मकतूब यात्रा में किया है देखा जाए तो आजकल पावर ग्रिड पर साइबर हमला दुनिया भर में प्रति 1 देशों को कमजोर करने का नया हथियार बनता जा रहा है पावर ग्रिड असल में एक तरह की सिस्टम होता है जो बिजली के उत्पादन से उनके सप्लाई की कड़ियों को जोड़ने से व्यवस्थित बनाता है अगर उन्हें किसी भी देश द्वारा हैक कर लिया जाए तो देश में ब्लॉकआउट की स्थिति भी पैदा हो सकती है अभी भारत में कुल 5 पावर रेट है यह बात है कि यह सभी ग्रेट आपस में एक दूसरे से जुड़े हुए इसमें तो एक ही सीवर में काम करते हैं भारत की बिजली व्यवस्था पर चीन का साइबर अटैक के खतरे की ओर इशारा करता है आमतौर पर कोई भी ऐसा तभी करता है जब है भविष्य में किसी देश की बिजली व्यवस्था को हैक करने का ब्लॉक अकाउंट की स्थिति पैदा करना चाहता है साथिया दो लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए दुनिया में पहला मामला 2010 में आया था

©Ek villain #साइबर हमले से निपटने की चुनौती

#drowning

Ek villain

#ग्लोबल वार्मिंग से निपटने की पहल #Society

read more
जलवायु परिवर्तन की गहरा की समस्या को देखते हुए दुनिया की कई देश जीवांश इन दिनों पर अपनी निर्भरता को चरणबद्ध तरीके से घटाने के लिए प्रयासरत रहते हैं कुछ विकसित देशों में 2030 20 में 2040 तक कोयला निर्धारित योजना के लिए वित्त पोषण रोकने का फैसला किया है जबकि 70 देशों ने कोयला उपयोग बंद करने का संकल्प लिया है इसके अलावा 11252 ऑयल एंड गैस और तेल एवं गैस से नामक एक अन्य संगठन की घोषणा की है जिसमें आयरलैंड फ्रांस जैसे देश शामिल है गठबंधन की समाप्ति के लिए एक समय सीमा तय करेगा इसी कड़ी में भारत में स्थापित करने का कर लिया है और जरूरत होगा लगभग 80% से प्राप्त होता है उनको में कार्बन की मात्रा अधिक होती है जैसे कोई विरोध नहीं किया जा सकता इनका उत्पादन प्राकृतिक रूप से और लाखों करोड़ों वर्ष की जैविक प्रक्रिया के फल स्वरुप होता है यह संभव प्राकृतिक के होते हैं इसलिए इसके समिति उपयोग पर बल दिया जाता है जिससे इन दिनों के अंदर दोनों इस्तेमाल से वायुमंडल में ग्रीन हाउस गैसों का संक्रमण बढ़ जाता है जो वायुमंडल का औसत तापमान बढ़ने के लिए जिम्मेदार होता है जिसे हमें ग्लोबल वार्निंग कहते हैं

©Ek villain #ग्लोबल वार्मिंग से निपटने की पहल
#Nojoto

Kishan Prajapat

दिल की आवाज दिल की आवाज #guru #शायरी

read more
अरे जनाब वह तो मन ही तो था जो आपके
खयालो मैं खोया हुआ रहता
था
लेकिन यह मेरा दिल है जो आप ही
की
या दो मैं धड़कता है

©Kishan Prajapat दिल की आवाज दिल की आवाज
#guru

Vinay G Chaubey

सुनाओ ज़रा !!

read more

ROHAN KUMAR SINGH

और सुनाओ ?

read more
क्या सुनाएं,
हाल सुनाएं, ख्याल सुनाएं, या सुनाएं हालात तुम्हें 

 ख़ुद को ठीक बताएं, अच्छा बताएं, बुरा बताएं या बताएं जज्बात तुमको,
दिन को रात बताएं, रात को दिन बताएं
वो साथ नहीं है अब ये बताएं इससे ज्यादा क्या बताएं

©ROHAN KUMAR SINGH और सुनाओ ?

नन्हीं कवयित्री sangu...

#कलम की आवाज

read more
अब तो मेरी कलम ने भी जवाब दे दिया.....
🖋️🖋️📝🖋️🖋️


""थम जा नन्हीं और कितना रुलावेगी...
मैं तो शिक्षा का जरिया हूं
तू और कितना दर्द लिखवावेगी...।

स्याही पेंदे पे आली,
अब क्या मुझे नम आंखों से चलावेगी ..।।

सांस थमी है , हाथ कांप रहे तेरे
बस कर अब क्या नीभ तुड़वावेगी...।
गुरु , शिष्य सा रिश्ता है कवि कलम का
अब क्या मेरे जरिए
मौत का पाप करवावेगी.....।।

रुक नन्हीं ! .....बता ,
... क्यों खता है तू दुनियां से ?
 क्या अपनी कलम को भी नहीं बतावेगी.....।

बस कर कमली मुझसे और कितने
बेनाम पैगाम लिखवावेगी....।।""
....................................

©नन्हीं कवयित्री sangu... #कलम की आवाज

Anjani Giri

दिल की आवाज #कविता

read more
तेरी यादों में यूं खो जाया करे,
नाम अपना लिखे तेरा आया करे।
इस जमाने की मुझको न परवाह रहे,
जब उठाए नजर तुमको पाया करे।।

©Anjani Giri दिल की आवाज

aarti rathod

आजादी की आवाज #समाज

read more

Aasif

दिल की आवाज #शायरी

read more
इश्क मोहब्बत क्या जाने इश्क मोहब्बत बेदर्दी दिल के टुकड़े करते जाए इश्क क्या जाने बेदर्दी

आप का अपना आसिफ

©Aasif दिल की आवाज
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile