Find the Latest Status about द्वन्द कहाँ तक टाला जाये from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, द्वन्द कहाँ तक टाला जाये.
हिमांशु Kulshreshtha
White तुम जो साथ हो तब भी मौसम ए हिज्र है इस तो बेहतर है कि बिखर जाएं हम ©हिमांशु Kulshreshtha बिखर जाये
बिखर जाये
read moreShreyansh Gaurav
White "यें नींद कहाँ रहतीं है" रात में सुकून की नींद आये, इक़ अरसा गुज़र गया है..! इक़ पल सोता में हूँ, नींद खुल जाती है, रात भर जागते रहता हूँ..! क्या हुआ है नींद को कोई कुछ बता सकता है क्या.! यें मुझसे क्यूँ रूठी है कोई सुलझा सकता है क्या..! चलती रहतीं है रात अपनी रफ्तार से हौले हौले..! रात में घड़ी की सुईयों की आवाज़ लगातार टिक टिक करतीं रहतीं है..! यें टिक टिक की आवाज़ कानो में भी लगातार गुज़ती रहतीं है..! चाहता हूँ मैं भी सो जाऊ इस नींद का कोई पता बताओ यें नींद अब कहाँ रहतीं है..!! ©Shreyansh Gaurav #goodnightimages #नींद अब कहाँ रहतीं है
#goodnightimages #नींद अब कहाँ रहतीं है
read moreRitesh Free Fire
White चलो आज फिर थोडा मुस्कुराया जाये, बिना माचिस के कुछ लोगो को जलाया जाये.....!!! ©Ritesh Free Fire #love_shayari चलो आज फिर थोडा मुस्कुराया जाये, बिना माचिस के कुछ लोगो को जलाया जाये.....!!!
#love_shayari चलो आज फिर थोडा मुस्कुराया जाये, बिना माचिस के कुछ लोगो को जलाया जाये.....!!!
read moregokul
White कोई लफ्ज़ आसमां से, उतारा जाये, बिना समझे भी, आँखों में नज़ारा आये, अब तो डरते है कहीं, ख़ामोशी में खो ना जाये, मिलो यारों, इस ख़ामोशी के बोझ से, कहीं मर ना जाये l ©gokul कोई लफ्ज़ आसमां से, उतारा जाये, बिना समझे भी, आँखों में नज़ारा आये, अब तो डरते है कहीं, ख़ामोशी में खो ना जाये, मिलो यारों, इस ख़ामोशी के बोझ से
कोई लफ्ज़ आसमां से, उतारा जाये, बिना समझे भी, आँखों में नज़ारा आये, अब तो डरते है कहीं, ख़ामोशी में खो ना जाये, मिलो यारों, इस ख़ामोशी के बोझ से
read more- Arun Aarya
07-02-2025 मृत शरीर में कहीं प्राण ना आ जाये , जेठ से पहले कहीं आषाढ़ ना आ जाये ! कोई उसकी तश्वीर मेरे नज़रों से हटा दो ,, उसे देखकर कहीं मेरे आँखों से बाढ़ ना जाये..!! - अरुन आर्या ©- Arun Aarya #Beautiful_Eyes #बाढ़ ना आ जाये
#Beautiful_Eyes #बाढ़ ना आ जाये
read moreप्रतिभा त्रिपाठी
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset समाज में आपका सम्मान विकल्प मिलने से विस्थापित होने तक का है। और यह भ्रम आपकी दुर्बलता कि आप कुछ अलग हो। ©प्रतिभा त्रिपाठी अनुभव से विचार तक
अनुभव से विचार तक
read moreMohan Sardarshahari
कुछ लोगों का व्यक्तित्व रोजमर्रा काम करते हुए भी खास छाप छोड़ जाता है। ऐसा ही व्यक्तित्व था किशोर कुमार सारस्वत,रतनगढ ( किशोर )काउंटर कैशियर का। वह जब लेन-देन के समय नोट गिनता था तो उसकी बोडी में एक आकर्षक लय पैदा होती थी और मैं उसको देख कर आनंदित होता था। यों लगता था जैसे यह पैसे गिनने की मशीन ही है । वह अपने काम को आन्दित होकर करता था और जैसे ही उसके पास लाईन कम होती तो दूसरी लाईन में दूर खड़े ग्राहक को आवाज देकर अपनी लाईन में बुला लेता था । हमेशा चेहरे पर एक ताजगी भरी मुस्कराहट रहती थी। सब से हंस कर उनकी बात सुनता और यथासंभव समस्या का हल भी बताता था। आज भी मैं जब भी किसी बैंक में जाता हूं तो हर काउंटर पर नजर डालता हूं कि क्या पता कहीं कोई किशोर जैसा दिख जाये।। ©Mohan Sardarshahari कोई किशोर जैसा दिख जाये
कोई किशोर जैसा दिख जाये
read moreGeeta khati
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset इस दुख भरे मन में एक अजब सी वेदना उठती। पर तू नहीं दिखती मुझको तेरी यादें मन में रहती। दीदी तेरी एक झलक देखने को। अब ये आंखे बहुत तरसती। ©Geeta khati दीदी कहाँ हो तुम
दीदी कहाँ हो तुम
read moreUrmeela Raikwar (parihar)
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset करेंगें तेरा इन्तज़ार कहीं तक नहीं, धरती और आकाश मिले वहाँ तक. writer Urmee ki Diary ©Urmeela Raikwar (parihar) #SunSet वहाँ तक
#SunSet वहाँ तक
read moreF M POETRY
green-leaves सिर्फ यह एक काम हो जाये.... ज़िन्दगी तेरे नाम हो जाये.... लोग मुझको कहें तिरा आशिक.... मेरा ऊँचा मक़ाम हो जाये.... यूसुफ़ आर खान... ©F M POETRY #GreenLeaves मेरा ऊँचा मक़ाम हो जाये....
#GreenLeaves मेरा ऊँचा मक़ाम हो जाये....
read more