Nojoto: Largest Storytelling Platform

New तोहफ़ा गीत Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about तोहफ़ा गीत from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, तोहफ़ा गीत.

    LatestPopularVideo

CK JOHNY

तोहफ़ा

read more
बेहतरीन साथी है तेरी जुदाई के गम
जिसने कभी तन्हा रहने ही न दिया। 
और हसीन तोहफ़ा क्या होगा ज़िंदगी का।  तोहफ़ा

Rishav Sah

मेरे जन्मदिन में उन्होंने पुछा क्या तोहफ़ा चाहीए
अब उन्हें कौन बताए की ताह़ उम्र उनका साथ चहिए।।।

©Rishav Sah #तोहफ़ा

Sumit Sharma

परतें हटा कर देख, भीतर है क्या छुपा।
इंसान भी हूबहू होता जैसे ये तोहफ़ा। #तोहफ़ा

Neophyte

अजीज़ तोहफ़ा! #Shayari

read more
जिंदगी ने उसे जिंदगी की जरूरत बना दिया
ख़ुदा ने उसे इश्क की मूरत बना दिया

माना की उसकी सूरत पहले से लाज़वाब थी
मेरे इश्क ने उसे और खूबसूरत बना दिया

कुदरत ने मुझे दिया एक अजीज़ तोहफा
फिर मैंने तोहफे को कुदरत बना दिया

जिंदगी के कुछ वाकयो से इश्क हुआ उससे
फिर मैंने इश्क को फितरत बना दिया

कुछ वक्त ही तो मिलता है मुझे उसके साथ
उस वक्त को ही मैंने इबादत बना दिया

©Neophyte अजीज़ तोहफ़ा!

13ra__Rao

तोहफ़ा Thoughts

read more
जब मैं गमे आशना से रूबरू हुआ
तक जा के तेरी सीरत से रूबरु हुआ
 सच तूने मुझे तोहफा दिया है कमाल
 अब पाकर उसे में अब बा वजू हुआ

©Rao waqar  #( मुसाफिर )# #तोहफ़ा 

#Thoughts

सुशील राय "शिवा"

नायाब तोहफ़ा

read more
इक शाम बैठा बालकनी में ...
दिखा "चाँद" तो तुम्हारा "चेहरा" याद आ गया, 
सोचा कितने चमकते हैं ये "तारे"  तो  "आंखें" याद आ गयी ...

फिर पहुंचा "गुलाब" के पास देखा जब उसकी "पंखुड़ियों" को तो "गुलाबी होंठो" का राज खुल गया.

रूआंसा होकर पूछा खुदा से ...किसे देखूं ? 
खुदा ने मुस्करा कर बोला ...क्यों तलाश करता है तू "खूबसूरती" इन चाँद, तारे और फूलों में ...

दिया तो है तुझे "नायाब तोहफा" इन सबको समेट कर इक "हसीना" में ...

जो देख ले एक बार भर के "निगाहों" से उसकी "शरबती आंखों में"...."सुशील" भूल जाएगा फिर जाना किसी "मधुशाला"  में ....

-सुशील राय "शिवा" नायाब तोहफ़ा

Khushi

तोहफ़ा #GiftOfLove

read more

Rahisha Khan

एक तोहफ़ा....।

read more
खुदा से एक ऐसा तोहफ़ा मागा था।
जो सिर्फ मेरे पास ही रहे 
खुदा ने तोहफे मे दिया भी क्या 
एक तरफा इशक........।
 #NojotoQuote एक तोहफ़ा....।

Shashi Bhushan Mishra

#उजाले का तोहफ़ा# #शायरी

read more
अंधेरे से  मिलना  तो  सौगात लेकर, 
उजाले का तोहफ़ा  मुलाकात लेकर, 

किसी का बने दिन कोई हो न बेबस, 
बिना बात  के  भी  कोई बात लेकर, 

सजे  स्वप्न  में  भी ख़ुशी चाँदनी की,
मिलना  मिलाना  हो जज़्बात लेकर, 

अगर  कोई टूटा हुआ दिल मिले तो, 
दिलासे  से भर देना  बरसात लेकर, 

ज़ुदाई  की  पीड़ा भी पहचान लेना, 
मधुमास  आता है  शुरुआत लेकर, 

कभी  हार से  मत  परेशान  होना, 
बदलेगी  क़िस्मत  शह-मात लेकर, 

'गुंजन'  भरोसे  का  है  खेल सारा, 
हुआ है करिश्मा अकस्मात  लेकर,
      --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
             चेन्नई तमिलनाडु

©Shashi Bhushan Mishra #उजाले का तोहफ़ा#

Nitu Kushwaha

तोहफ़ा ❤ #dilkibaat

read more
इश्क़ दा तोहफा आजकल के  आशिक़,
 तोहफे मे 'Teddy" 
देकर दिल से खेलने
 की इजाजत मांगते है..!!

©Nitu Kushwaha तोहफ़ा ❤

#dilkibaat
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile