Nojoto: Largest Storytelling Platform

New तनकीद Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about तनकीद from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, तनकीद.

Related Stories

    LatestPopularVideo

Akhtar Gorakhpuri

अपने   अंदर   देखो   पहले
फिर हमको तनकीद करो तुम

©Akhtar Gorakhpuri #तनकीद

शायरशर्मा

हम हँस के इसलिए बात करते हैं 
अगर की बात तनकीद से तो कहीं तुम्हारे आँसू ना निकल जाये  #yqbaba #yqdidi #yourquote #तनकीद #yopowrimo #mydiary

Anindya Dey

..🌱खुशामदीद 💞.. तनकीद माने, आलोचना, अंग्रेज़ी में कहें क्रिटिसाइज़। निस्बत माने, संबंध, लगाव, अंग्रेज़ी में कहें रिलेशन, कनसर्न।

read more
.. उन माहिरों पे ग़ौर करें हो तनकीद मुहीम जिनका,
बुरे नहीं इरादा बस यूं के तमाम इख़्तियार हो उनका..

.. रोज़ मिलना लेना देना हो भरोसे पे सौदा जिनका,
लत गफ़लत आदत भी हो न हो सिर्फ निस्बत उनका..

.. नाते रिश्तों में हमदर्दी इर्द-गिर्द सब वाजिब जिनका,
नस्ल से नफ़्ज़ तक आते हो  तीखा ज़ाती रुख़ उनका..

.. बेशुमार खुबियां उनमें बरकरार रहे ओहदा जिनका,
खासियत ये के हर मनसूबा शर्तिया असर करे उनका .. ..🌱खुशामदीद 💞..

तनकीद माने, आलोचना, अंग्रेज़ी में कहें क्रिटिसाइज़।
निस्बत माने, संबंध, लगाव, अंग्रेज़ी में कहें रिलेशन, कनसर्न।

FAIZ 『A』LAM

word booster: तनकीद- criticise इख्तिलाफ- against #Vo_chiz_jise_dil_kehte App #nojotohindi #Gulzar #Tanqeed #mehfil #Dil appreciati #शायरी #nojotoenglish #nojotoapp #appreciation

read more
कलम ए गुलज़ार तेरा जवाब नहीं है
तेरे लफ्ज़ की संजीदगी के आगे ठहरती कोई बात नहीं है

तेरी तनकीदी के बेपरवाह पन्नों का कायल हूं मैं,
दिल को बेजान बता के भी लफ़्ज़ों में जान डाल देता है
पढ़ने वाला भी तेरे किस्सों से उम्मीदें पाल लेता है

तेरे खिताब का इख्तिलाफ करने की हम में हैसियत कहां,
नाचाहने वाले भी नज़रें फेर लें तेरे जौहर की रोशनाई ही ऐसी है
बेरौनक महफ़िल में जान डाल दे तेरी तकरीर ही ऐसी है word booster: 
तनकीद- criticise
इख्तिलाफ- against

#Vo_chiz_jise_dil_kehte #NojotoApp #NojotoHindi #gulzar #tanqeed #mehfil #dil #appreciati

Anindya Dey

..🌱खुशामदीद..💞 💝 सालगिरह पे तमाम नेक नेमतें अता हों और मुबारकबाद निदा फ़ाज़ली साहब को..💐 इख़्तियार माने, सामर्थ्य, अंग्रेज़ी में केपेबल/ca

read more
.. कमाल है अब जब नहीं तो भरपूर है,
जब था तब कहा वो रहता बहुत दूर है..

.. असर वो सुने पढ़े का अभी देर दूर है,
हां में हां ना में ना ही सीख का दस्तूर है..


.. तुम आये सही मगर सही किस छोर है,
सोच सही आला पे बोलो वो जो मंज़ूर है..

.. इख़्तियार है सब को सलाहियत नहीं है,
तनकीद करे वही जिस ने तशरीह की है.. 
 ..🌱खुशामदीद..💞

💝 सालगिरह पे तमाम नेक नेमतें अता हों और मुबारकबाद निदा फ़ाज़ली साहब को..💐

इख़्तियार माने, सामर्थ्य, अंग्रेज़ी में केपेबल/ca

Zoga Bhagsariya

नज़म ,"#उसे #राहत #कहते हैं " सियासतदानों को रख देता है , कुचल कर फकत ,शेरों से, जो ,उसे राहत कहते हैं वो खुद इक ग़ज़ल है ,नजम है ,अकेला #rahatindorisahab #RIPRahatIndori #RipRahatIndouri

read more
नज़म ,"#उसे #राहत #कहते हैं "

सियासतदानों को रख देता है ,
 कुचल कर फकत ,शेरों से, जो ,उसे राहत कहते हैं  
वो खुद इक ग़ज़ल है ,नजम है ,अकेला ही बज़्म है ,
दिल्ली वालों को ना, हज्म है,जो ,उसे राहत कहते हैं ।।
तहरीक सारी उससे है ,तहरीर सारी उससे है,
तब्सिरा ओ तनकीद ,तकरीर सारी उससे है ,
अपने आप में ,है इक इन्कलाब जो, उसे राहत कहते हैं ।
आशिकों का ,उस्ताद , बागियों का उस्ताद ,
रकीबों का भी आदाब ,है जो , उसे राहत कहते हैं ।।
हर कु ,हर सू ,हैं ,शेर जिसके , 
जो मरकर तो ज़िंदा हो उठे ,
कह रही ,शेर जिनके ,जोगा ,हर जुबान ,
लिखा गया ,बाद कजा  ,पेशानी पर हिंदुस्तान 
मुरीद थे ,अज़ीम"ओ"महान जिसके ,
जोगा " उसे राहत कहते हैं ।।

जनाब "राहत_ इंदौरी की याद में ।।।

जोगा भागसरिया ।।

ZOGA BHAGSARIYA RAJASTHANI
KAFIR ZOGA GULAM

#riprahatindouri #rahatindorisahab नज़म ,"#उसे #राहत #कहते हैं "

सियासतदानों को रख देता है ,
 कुचल कर फकत ,शेरों से, जो ,उसे राहत कहते हैं  
वो खुद इक ग़ज़ल है ,नजम है ,अकेला
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile