Nojoto: Largest Storytelling Platform

New लेखक खोले Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about लेखक खोले from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, लेखक खोले.

    LatestPopularVideo

Ek villain

# खोले जाए स्कूल #apart #Motivational

read more
सरकार संक्रमण के नाम पर स्कूलों को बंद किए हुए हैं वहीं दूसरी तरफ चुनाव में सरकार को संक्रमण नहीं दिखाई रहा जितनी व्यवस्था सरकार चुनाव कर रही है आखिर शिक्षा में क्यों नहीं वर्ल्ड बैंक के अध्ययन के अनुसार पिछले 2 साल से 10 साल तक कि 70% बच्चों की सीखने की क्षमता प्रभावित हुई है इसे लर्निंग प्राइवेट ही कहा जाता है इसमें 10 साल तक के बच्चों को सामान्य से वाक्य को भी पढ़ना और सीखने में मुश्किल आती है आज ऑनलाइन कक्षा के कारण बच्चों का भविष्य खतरे में जा रहा है लेकिन सरकार हवाई किले बाद रही है आखिर चुनाव शिक्षा से क्या ज्यादा जरूरी है वर्ल्ड बैंक की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि संघ के नाम पर स्कूल बंद कराना आर्थिक है स्कूल को खोला जाए

©Ek villain # खोले जाए स्कूल

#apart

समीर तिवारी

मइया खोले है भंडार. समीर तिवारी

read more

Ayush kumar gautam

सबके किरदार की दुकान खोले बैठे हो

read more
तुम तो दौलत से सबका ईमान तोले बैठे हो
किसकी हिमाकत जो तुम्हारे सामने मुंह खोले
तुम तो सबके किरदार की दुकान खोले बैठे हो

आयुष कुमार गौतम सबके किरदार की दुकान खोले बैठे हो

Parnassian's Cafe

लब सभी ने खोले। लेक़िन मतलब से।। #शायरी

read more
लब सभी ने खोले।
लेक़िन मतलब से।। लब सभी ने खोले।
लेक़िन मतलब से।।

priya khushbu

#allalone तुम्हारे राज़ खोले जा रहे है।।

read more
बिना तोले जो बोले जा रहे है।
वही फूलों में तोले जा रहे है।।

जो मैं ख़ुद में सिमटती जा रही हूं।
वो नज़रों से टटोले जा रहे है।।

कोई बढ़कर उन्हें इतना बता दें।
वो मेरा दिल है जो ले जा रहे है ।।

सुना है हमने बाज़ो को हराने।
सियासत में ममोले जा रहे है।।

तुम्हे शर्मिंदा करने के लिए ही।
तुम्हारे राज़ खोले जा रहे है।।

ये कुर्सी है जिसे पाने की ख़ातिर।
दिलो में ज़हर घोले जा रहे है।।

कभी ख़ुश्बू कभी जानू कभी हूर।
न जाने क्या वो बोले जा रहे है।।

©priya khushbu #allalone तुम्हारे राज़ खोले जा रहे है।।

Kumaar Mausam

बोतल खोले और पिला दे....By #KumarMausam #KaviKumarMausam #शायरी

read more

Sunita Singh

#boat दोहे संत कबीर के, खोले मन के द्वार | #विचार

read more

Md Jafir Reja

देखो अच्छा नहीं चांदनी रातों में बाल खोले हुए #Shayari

read more

Gurudeen Verma

शीर्षक- और तो क्या ?
---------------------------------------------------------
खास तुम भी होते साथ में,
या फिर मैं होता तुम्हारे साथ में,
और तो क्या ?
 यह खुशी दुगनी नहीं होती।

ये दिन सुकून से गुजर जाते,
मगर इस शक की दीवार को तो, 
तोड़ना ही नहीं चाहता कोई भी,
और अपने अहम को भी,
छोड़ना ही नहीं चाहता कोई भी।
और तो क्या ?

लोगों नहीं मिल जाता अवसर,
कहानियां नई गढ़ने का,
वहम को और बढ़ाने को,
लेकिन इसमें हार तो,
हम दोनों की ही होती,
लेकिन मुझको बिल्कुल भी नहीं है,
मेरे हारने का कोई गम।

मुझको रहती है हमेशा यही चिन्ता,
मैं तुमको खोना नहीं चाहता हूँ ,
भगवान को तो मैं मानता नहीं हूँ ,
फिर भी मिल जाये कुछ खुशी,
आत्मा को निश्चिंत रखने के लिए,
जला रहा हूँ मैं अकेले ही दीपक,
और मना रहा हूँ मैं अकेले ही दीपावली,
और तो क्या ?
हंस लेता मैं भी--------------------।।




शिक्षक एवं साहित्यकार
गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma #लेखक

Andy Mann

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile