Find the Latest Status about जीवन में पहला प्यार टीमली from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जीवन में पहला प्यार टीमली.
RUPESH Kr SINHA
.....,...................... ©RUPESH Kr SINHA #एक खाली पन सा है मेरे जीवन में
#एक खाली पन सा है मेरे जीवन में
read moreAwadheshPSRathore_7773
Unsplash 💖तुम्हारा ना होते हुए भी सिर्फ़ तुम्हारा होना यही इश्क़ है.….....💖 💖तुमसे दूर रहकर भी तुम्हारे करीब ही रहना यही इश्क़ है...……💖 💖उम्मीदें टूटने पर भी सिर्फ़ तुमसे उम्मीद करना यही इश्क है....…💖 💖मरते हुए भी आंखे तुम्हारे आने की उम्मीद में यही इश्क़ है …..💖 ✍️🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀✍️ ©AwadheshPSRathore_7773 अक्सर बेचैन रहते है वो लोग जिन्हें हर बात याद रहती है...जैसे :- #पहला पहला प्यार और अगर नहीं मिलता है गर यह #पहला पहला प्यार तो बहुत रुलाता
Manzoor Alam Dehalvi
किसी को पा लेना ही सफलता नहीं है, बल्कि उसे हमेशा खुश रख के उसके , मुकाम तक ले जाना सफ़ल जीवन है। , ©Manzoor Alam Dehalvi #जीवन
Ghanshyam Ratre
आपके बेवफा प्यार में हम टूट कर बिखर जायेंगे । जिंदगी भर आपको याद करके हर पल रोयगें।। मुझे छोड़कर जाने वाले आपको कभी नहीं भूलेंगे। आपके वापस आने का इंतजार जिंदगी भर करेंगे ।। ©Ghanshyam Ratre जुदाई प्यार में
जुदाई प्यार में
read moreनवनीत ठाकुर
भाईचारा हो जहां, वहां अमन का राज है, सपनों से सजी दुनिया का यही आगाज़ है। आओ इस अनमोल जज़्बे को और फैलाएं, इंसानियत के फूल हर बगिया में खिलाएं। हर राह में बस प्यार के दीप जलाएं। ©नवनीत ठाकुर हर राह में बस प्यार के दीप जलाएं।
हर राह में बस प्यार के दीप जलाएं।
read moreSanjeev Khandal
White जिंदगी को ठंड और घमंड से बचा कर रखना चाहिए क्योंकी दोनों ही परिस्थिति में इंसान अकड़ जाता हैं। उम्र में चाहे कोई बड़ा हो या छोटा लेकिन वास्तव में बड़ा वो है जिसके दिल में सबके लिए प्रेम स्नेह और सम्मान है। ©Sanjeev Khandal #जीवन
RAMLALIT NIRALA
जी हाँ दोस्तो एक बार फिर से जीवन के कठीन राहो पे चलते है एक समय जब मै उदास बैठा था मुझे लगा कि ईस दुनिया में सबसे अधिक परसा और दुखी ईशान मै ही हूँ दुनियाभर के दुःख दर्द मेरे भाग्य में लिखा है मेरे आस पास मे बहुत से लोग रहते थे पर मैं अकेला ही समझ रहा था जैसे कि मै जीतना दुःखी हु उतना कोई नहीं है समय के साथ साथ दिन भी बीतने लगे एक दिन मे उस सुर्य को देखा रोज सुबह उगता और धिरे धिरे साम को डुब जाता फिर मेरे मन में एक ख्याल आया क्यो न में लोगो के बीच से एक येसी जगह चलूँ जहां कौई भी ना हो फिर मे जाना शुरू कर दिया तो दो से तीन दिन मे मुझे दूनिया के वो खुशी मीली जीसे मै कह नहीं सकता सच में जीवन की कठीन से कठीन समस्या का समाधान मीलेगा पर दुःख हो या परसानी मन और दिल को किसी शांत जगहों पर जाकर कुछ समय शांत हो कर बैठ जाये जब मन शांत होगा तो तुमको हर समस्या का समाधान मील जायेगा ©RAMLALIT NIRALA #where_is_my_train जीवन में कभी भी दुःखी नहीं होना चाहिए
#where_is_my_train जीवन में कभी भी दुःखी नहीं होना चाहिए
read moreSethi Ji
चाय के साथ लिखने का मज़ा आता हैं मेरा हर अल्फाज़ लोगों के दिलों में अपनी जगह पाता हैं जो लिखता हूँ अपनी मोहब्बत के तराने हमारे वोह झूठ बोल कर मिलने के अफ़साने छुपा कर अपने शब्दों में ऐ मेरे सनम मेरा दिल आज भी तूझे बेवजह चाहता हैं पहले पीते थे चाय तेरे होंठो की मिठास आती थी मुझे में आगे बढ़ने का विश्वास जगाती थी अब खुद को तन्हा पाता हूँ चाँदनी रातों में सोता हूँ तेरी यादों की छाँव में तू साथ आती हैं करके बहाने मेरे सपनों के गाँव में तेरा ख्वाब मेरी आँखों से आंसू बन बिछड़ जाता हैं चाय ज़िन्दगी की जरूरत हैं चाय से बनती हर सुबह खूबसूरत हैं होता हैं वोही सच्चा आशिक मेरे दोस्तों जो मेहबूब को छोड़ से चाय की प्याली से अपना दिल लगाता हैं 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 ☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕ ©Sethi Ji ♥️🌟 पहला प्यार , पहला यार 🌟♥️ #teatime #Sethiji #14november #Trending #ishq #Zindagi