Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best 14november Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best 14november Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 23 Followers
  • 26 Stories

Sethi Ji

🩷🩷 ज़िन्दगी के पहरेदार 🩷🩷 🩷🩷 ज़िन्दगी के रिश्तेदार 🩷🩷 #GoodMorning #Sethiji #14november #Trending

read more
White किस से करे दिल की बात , यहाँ सब गुनेहगार बैठे हैं 
कैसे निभा पाएगी औरत अपना प्यार , जब सब समाज के ठेकेदार बैठे हैं

ना मिलता किसी को काम आज के ज़माने में दोस्तों 
मेरी आँखों के सामने सब पढ़े - लिखें बेरोज़गार बैठे हैं 

क्या हो गया ज़माने को , कहाँ आग लगी दीवाने को 
अब शमा खुद जलती हैं देख कर अपने परवाने को

कोई ना समझता किसी की हालात को ऐ मेरे ख़ुदा 
दुनिया में सब जज़्बातों से कंगाल बैठे हैं

जी पाने दो औरत को अपनी ज़िन्दगी एक इंसान की तरह 
हर जगह उसको सही - गलत समझाने वाले पहरेदार बैठे हैं

हम भी किसी की याद के मारे हैं , ना जाने कितने दिन तन्हाई में गुज़ारे हैं 
हमसे ना पूछना हमारे दिल की रज़ा दोस्तों

हमसे ना समझना मोहब्बत करने की सज़ा दोस्तों
आज कल गली - गली में ज्ञान देने वाले मुफ्त के किराएंदार बैठे हैं

लोग ढूंढ़ते हैं अपनी खुशियां दूसरों की मुश्किलों में 
क्यूंकि घर में हमारी ज़िन्दगी नरक बनाने वाले हमारे रिश्तेदार बैठे हैं

💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

©Sethi Ji
  🩷🩷 ज़िन्दगी के पहरेदार 🩷🩷

🩷🩷 ज़िन्दगी के रिश्तेदार 🩷🩷

#GoodMorning 
#Sethiji 
#14november 
#Trending

Sh@kila Niy@z

Alone Quotes In Hindi कभी-कभी इंसान ऐसे हालात से गुज़र रहा होता है 
जिन के बारे में वो किसी को बता भी नहीं सकता 
और फ़िर उसे ख़ुद ही ख़ुद को मज़बूत बना कर,
ख़ुद ही ख़ुद को सॅंभालना पड़ता है,
क्यूॅंकि उस वक़्त उसे सॅंभालने वाला 
ख़ुद उसके सिवा दूसरा कोई और नहीं होता ।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Insaan  #Situations 
#nojotohindi 
#Quotes 
#14november

Sethi Ji

🫶🫶 मोहब्बत में विदा 🫶🫶 🫶🫶 मोहब्बत में फ़िदा 🫶🫶 #good_night #Sethiji #14november #Trending

read more
White वोह जीवन के सफ़र में हमको विदा कर गया

हमको बेवफाई का परिंदा , खुद को मोहब्बत का ख़ुदा कर गया

अब कैसे संभाले अपने इस नादान दिल को

जब वोह हमारी प्यार की दौलत खुद पर फ़िदा कर गया

जब भी मिलते है उनसे अक्सर एक सवाल करते हैं 

क्या कमी रह गयी थी हमारी चाहत में ऐ मेरे सनम 

देख कर उनको ख़ुशी से किसी और की बाहों 

उनका यह जवाब मेरी उम्र भर की मोहब्बत शर्मिंदा कर गया

प्यार बस हमारी ज़िन्दगी को ग़म देता हैं 

किसी को ज़्यादा , किसी को कम देता हैं 

कैसे किसी से दिल लगाएं , कैसे किसी के लिए सपने सजाएं 

जब हमारा साया ही सबके सामने हमारी निंदा कर गया

🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷
🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶

©Sethi Ji 🫶🫶 मोहब्बत में विदा 🫶🫶

🫶🫶 मोहब्बत में फ़िदा 🫶🫶

#good_night 
#Sethiji 
#14november 
#Trending

Sethi Ji

♥️🌟 पहला प्यार , पहला यार 🌟♥️ #teatime #Sethiji #14november #Trending #ishq #Zindagi

read more
चाय के साथ लिखने का मज़ा आता हैं 
मेरा हर अल्फाज़ लोगों के दिलों में अपनी जगह पाता हैं 

जो लिखता हूँ अपनी मोहब्बत के तराने 
हमारे वोह झूठ बोल कर मिलने के अफ़साने 

छुपा कर अपने शब्दों में ऐ मेरे सनम
मेरा दिल आज भी तूझे बेवजह चाहता हैं 

पहले पीते थे चाय तेरे होंठो की मिठास आती थी 
मुझे में आगे बढ़ने का विश्वास जगाती थी 

अब खुद को तन्हा पाता हूँ चाँदनी रातों में 
सोता हूँ तेरी यादों की छाँव में 

तू साथ आती हैं करके बहाने मेरे सपनों के गाँव में  
तेरा ख्वाब मेरी आँखों से आंसू बन बिछड़ जाता हैं

चाय ज़िन्दगी की जरूरत हैं 
चाय से बनती हर सुबह खूबसूरत हैं

होता हैं वोही सच्चा आशिक मेरे दोस्तों  
जो मेहबूब को छोड़ से चाय की प्याली से अपना दिल लगाता हैं

💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗
☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕

©Sethi Ji ♥️🌟 पहला प्यार , पहला यार 🌟♥️

#teatime 
#Sethiji 
#14november 
#Trending 
#ishq 
#Zindagi

Sethi Ji

🩷🩷 हुस्न का शबाब 🩷🩷 🩷🩷 हुस्न का जवाब 🩷🩷 #good_night #Sethiji #14november #Trending

read more
White तुझे देखा तो एक ख्याल आया 
आसमान से उतर कर हुस्न का शबाब आया

सोता हूँ तेरी तस्वीर को सीने से लगा कर 
मुझे हर रात तेरी सादगी का ख्वाब आया 

आज मुद्दों बाद मेरी मोहब्बत का जवाब आया 
साथ में तेरे होंठों का गुलाब लाया 

भूल गया था किसी अजनबी से दिल लगाना 
आज तुझपर प्यार बेहिसाब और लाजबाब आया

जब भी तेरी कहानी याद आती हैं , मेरी आँखों में पानी ले आती हैं 
जब खोलता हूँ अपनी बाहें तू मेरी यादों से दूर चली जाती हैं 

लिखना बैठा तेरी मोहब्बत को अपने जज़्बातों से 
मेरे हर अल्फाज़ पर तेरी वफ़ा का हिसाब आया

मैंने बड़े शौक से तुझे अपना ख़ुदा बनाया 
सोचता हूँ तुझसे इश्क़ करके मैंने क्या खोया क्या पाया 

जितना भी था , वोह वक़्त कमाल का था
तुझमें समा कर आज मेरी शायरी में इंक़लाब आया

तूने बेवफाई का ख़िताब पाया 
जब अपने चेहरे पर खूबसूरती का नाकाब लगाया

लिखना तो बहुत कुछ चाहता था तेरे ऊपर ऐ मेरे सनम 
पर मेरी हर फ़रियाद पर ख़ुदा का हिज़ाब आया

💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

©Sethi Ji 🩷🩷 हुस्न का शबाब 🩷🩷

🩷🩷 हुस्न का जवाब 🩷🩷

#good_night 
#Sethiji 
#14november 
#Trending

श्रद्धा - एक गहरा समुन्दर

White जब टूट जायें खुद को भीड़ में भी तन्हां पायें
होश तो रहता हो मगर कुछ समझ ही ना आये

दिल बैठा सा जाये कोई रास्ता ना नज़र आये
मन बेचैनी के गोते खाये आँखे बरबस यूँ ही झर झर जाये

ये दुनिया ये लोग रास ना आये 
बेबसी घुटन सी बन के साँसों में समाये

बस एक पल के लिए सुकून की पनाह ही मिल जाये
पर सुकून के एहसासों में खुद को हम ढूंढ ही ना पायें

©श्रद्धा - एक गहरा समुन्दर #Sad_Status #motivation#gyanoftheday #Thursday #14november #mycreations #copyright #shayri #haqeeqat #nazriya

Sethi Ji

♥️ Happy Children's Day ♥️ 🌟 दिल का बच्चा , ज़िन्दगी का सच्चा 🌟 बच्चे होते हैं मन के सच्चे इसलिए अपने दिल का बच्चे हमेशा ज़िंदा रखिए ।।

read more

Preetpal ਸਿੱਧੂ

#children'sDay #14november

read more

brocken heart comments me apna apna love ka name

Nayani

मजदूरी या मजबूरी 😢 #childlabour #children #day #ChildrensDay #14november #baldivas #majdur

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile