Find the Latest Status about बदले में जो खुदा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बदले में जो खुदा.
kuldeepbabra
White क्या कहूं मैं तुमको अपने बारे में मैं कोई खुदा नहीं जिसे ढूंढ रहे हो तुम जमाने में मैं तुम्हारे दिल में हूं तुम किसी और दिल में दिल में हो जिसे ढूंढ रहे हो तुम तन्हाई मे ©kuldeepbabra जो हमारे दिल में हम उसको ढूंढते हैं किसी और के# दोस्त शायरी
जो हमारे दिल में हम उसको ढूंढते हैं किसी और के# दोस्त शायरी
read moreसंजय जालिम " आज़मगढी"
पलके बिछाके बैठे है तेरे इंतज़ार में छलके आशु मेरे सनम तेरे प्यार में खुदा तु मेरा है, दिलबर इस संसार में यू तो "जालिम" रकीब ढेरों है बहार में ©संजय जालिम " आज़मगढी" ## खुदा#₹
## खुदा#₹
read morePraveen Jain "पल्लव"
White पल्लव की डायरी प्रकृति ने भरा है धरा अम्बर को हर संसाधनों से पंछी जानवरो तक का ख्याल रखा है होती सुबह रोज,रात भी होती है उम्मीद की किरणें हर चौखट तक होती है मगर लालचों ने खाई अमीरी गरीबी की खींची है अभावो में जो पलते,उनके पल भर कैसे कटते है चौबीस घण्टे भी पहाड़ जैसे लगते है सत्ताओ के समीकरण भी लाभ हानि पर टिके है पेशेवरों के लिये सहायक बिजनिस में गरीबो के खून चूसने पर लगे है एक तरफ मेहनतों की कीमत कम दूसरी तरफ टेक्स बराबर किये हुये है हको की लड़ाई पर कानूनों के जाल में आम लोग फंसे हुये है प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" #GoodMorning अभावो में जो पड़े हुये है,उनके पलभर भी कैसे कटते है
#GoodMorning अभावो में जो पड़े हुये है,उनके पलभर भी कैसे कटते है
read moreनवनीत ठाकुर
Unsplash जो हाथों में हुनर और आंखों में आग रखते हैं, वही तो दुनिया बदलने का ख्वाब रखते हैं। ©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर जो हाथों में हुनर और आंखों में आग रखते हैं, वही तो दुनिया बदलने का ख्वाब रखते हैं।
#नवनीतठाकुर जो हाथों में हुनर और आंखों में आग रखते हैं, वही तो दुनिया बदलने का ख्वाब रखते हैं।
read moreVEER NIRVEL
जो किस्मत में नही होते है उन्हें लोग, Gallery में संभाल के रखते हैं.... #Chai_Lover ©VEER NIRVEL जो किस्मत में नही होते है उन्हें लोग, Gallery में संभाल के रखते हैं.... #Chai_Lover
जो किस्मत में नही होते है उन्हें लोग, Gallery में संभाल के रखते हैं.... #Chai_Lover
read moreVinod Mishra
SANIR SINGNORI
मैं मांगता था दुआ में हर दिन उसे मैं खुदा से अब कुछ नहीं मांगता, . ©SANIR SINGNORI मैं मांगता था दुआ में हर दिन उसे मैं खुदा से अब कुछ नहीं मांगता
मैं मांगता था दुआ में हर दिन उसे मैं खुदा से अब कुछ नहीं मांगता
read moreनवनीत ठाकुर
अपनी पहचान को मिटाना नहीं, दरिया बन, समंदर में समाना नहीं। फासलों में भी गहराई होती है, नज़दीकी अक्सर तबाही लाती है। किसी के कद से खुद को छोटा न कर, अपनी मिट्टी से जुड़ रिश्ता तोड़ा न कर। जो उड़ गए ऊँचाईयों की ओर, उनके कदमों तले रह गई ज़मीन की डोर। हर दरिया को समंदर की चाह नहीं होती, हर मोती के लिए साज़िश राह नहीं होती। ख़ुदी को बुलंद कर, गिरना मुमकिन है, याद रख, उड़ान में भी गिरावट का दिन है। जो दूर रहकर पास की बात करते हैं, वो अपने मुकाम की बुनियाद रखते हैं। ©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर अपने अंदर समंदर सा सुकून रख, ऊपर से शांत, अंदर जुनून रख। जो भीड़ के साथ चला, खो गया, जो अलग रहा, खुदा जैसा हो गया।
#नवनीतठाकुर अपने अंदर समंदर सा सुकून रख, ऊपर से शांत, अंदर जुनून रख। जो भीड़ के साथ चला, खो गया, जो अलग रहा, खुदा जैसा हो गया।
read moreनवनीत ठाकुर
तेरे प्यार की जो कभी शमा जलती थी मेरे अंदर, वही शमा राख हो गई है, और अब जल रहे हैं हम। वो तुझसे मिलकर जो रास्ते थे रोशन, अब उसी अंधेरे में खुद को खोते हैं हम। खुदा से अब क्या मांगें नवनीत, ये लम्हे कहाँ जाएं, जो कभी थे मोहब्बत, अब वही तमाशा बने हैं हम। ©नवनीत ठाकुर #खुदा से अब क्या मांगें नवनीत, ये लम्हे कहाँ जाएं, जो कभी थे मोहब्बत, अब वही तमाशा बने हैं हम।
#खुदा से अब क्या मांगें नवनीत, ये लम्हे कहाँ जाएं, जो कभी थे मोहब्बत, अब वही तमाशा बने हैं हम।
read more