Nojoto: Largest Storytelling Platform

New शूर्पणखा के वंशज Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about शूर्पणखा के वंशज from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, शूर्पणखा के वंशज.

    LatestPopularVideo

pratibha Singh thakur

#maharanapratap के वंशज #कविता

read more
होठों पर मुस्कान लिए,
दिल में दर्द छिपायें बैंठे हैं।
लोग हमें धीरज रखने को कहते हैं,
अरे हम राणा जी के वंशज हैं,सीने को पत्थर से लगायें बैठें हैं।।

©pratibha Singh thakur #maharanapratap के वंशज

Anuj Ray

#DilKiAwaaz कंस के वंशज #समाज

read more
"कंस के वंशज "

कंस का वंश खत्म होने का,नाम ही नहीं ले रहा,
उत्तर में दमन होने से पूर्व ही,पूरब में सिर उठा रहा।

ज़रा से शांत हैं अभी, काशी मथुरा तो क्या हुआ,
मारीछ का आख़री वंशज,पश्चिम में आंख दिखा रहा ।

शकुनि के वंशज भी आज, चुपचाप नहीं बैठे ,
इंद्रप्रस्थ से कौशलपुर तक आरोप लगा रहे।

कर लो और वर्ष दो वर्ष, अभी शेष है आयु,
' काल' गला फाड़ फाड़ के, सबके दिन गिना रहा।

©Anuj Ray #DilKiAwaaz कंस के वंशज

Akash Patel

तुम आतंकी के वंशज हो.... #कविता

read more
जिन्ना, आजम और ओवैसी की बातों पर विश्वास किया।
तुमने मेरे साथ ये बहुत बड़ा विस्वाशघात किया।।

हमने अपने मन्दिर मे राम कृष्ण को बसाया है।
तुमने अपने मस्ज़िद में आतंकी को ठहराया है।।

चाहे तुम्हारे पास कोई देशभक्ति का कागज हो।
 फिर भी मै साफ साफ कहता हूं तुम आतंकी के वंशज हो।।



हम तो हारे है दिल्ली के कुछ फर्जीवालो से।
यूपी में बैठे मुल्ला मुलायम जैसे कुछ गद्दारो से।।

ख़ुद को मुरलीधर मोहन का वंशज बताते है।
देशद्रोही दंगाई आजम को अपने घर मे बसाते है।।

अब तो हिन्दू युवा वाहिनी वाले बाबा का सहारा है।
इस कलंकित कौम  को गौरखपुर में  चुन चुन के मारा हैं।।

चाहे तुम्हारे पास  पवित्र कुरान जैसा पंकज हो।
फिर भी मैं साफ साफ कहता हूं तुम आतंकी के वंशज हो।। तुम आतंकी के वंशज हो....

Shivani Singh

(राणा के वंशज नीरज चोपड़ा) #neerajchopra

read more
डर सबको लगता है,           
            पर डर हैसियत नहीं
बल्कि हिम्मत देखता है।

©Shivani Singh (राणा के वंशज 
         नीरज चोपड़ा)


#neerajchopra

Ajay Kumar Dwivedi

#अजयकुमारव्दिवेदी हम परशुराम के वंशज हैं। #कविता

read more
हम परशुराम के वंशज हैं यदि धैर्य हमारा डोल गया।
महादेव का दिया हुआ यह कठिन कुठारा बोल गया।
तो सुनो ध्यान से पृथ्वी को दुष्टों से खाली पाओगे।
इतनी लाशें गिरेगी तुम कंकाल नहीं गिन पाओगे।
उम्मीद मेरी मिट जाये तुम उससे पहलें कुछ काम करों।
जिसने संतों को मारा है तुम उसका काम तमाम करों।
पहलें पालघर में अब उत्तर प्रदेश में मार दिया।
क्यों भगवा के घर में ही यूं भगवा को दुत्कार दिया।
हे योगी बाबा संत हो तुम संतों का मान बढ़ाओ अब।
बढ़ रहा होसला दुष्टों का दुष्टों का शीश झुकाओ अब।
जो भी पापी हत्यारे है सबको फांसी चढ़वा दो।
ला कर बीच बजार में उनकों सूली पर तुम टंगवा दो।
काल  के मूहँ में खड़े हो क्यूँ  काल को बुलाते हो।
बरसों से सोया हुआ हूँ फिर क्यूँ मुझको आज जगाते हो। 
नहीं हमारी बात सुनोगे तो अनर्थ हो जायेगा।
यदि हमनें शस्त्र उठाया तो फिर कोई नहीं बच पायेगा।
अजय कुमार व्दिवेदी #अजयकुमारव्दिवेदी हम परशुराम के वंशज हैं।

Rumaisa

ramnavmi ramsita शूर्पणखा rambhakt Memes

read more
To all रामभक्त ❤️
Treat your SITA well
There may be शूर्पणखा all round you 
#रामनवमी की शुभकामनाएं

©Rumaisa #ramnavmi #ramsita #शूर्पणखा #rambhakt #Memes

Anjali Jain

#शूर्पणखा का आचरण 26. 05.20

read more
रावण वध के मूल में
सीता नहीं, शूर्पणखा थी!
शूर्पणखा के कपट पूर्ण आचरण व
प्रतिशोध की भावना का फल था
सीता - हरण!!
मंदोदरी से लेकर मारीच तक
 सभी ने रावण को ऎसा दुशकृत्‍य
 करने से रोका,
किन्तु कहते हैं न...
"विनाश - काले विपरीत बुद्धि" 
अंततः रावण का लंका सहित विनाश हुआ!! #शूर्पणखा का आचरण #26. 05.20

Dr Praveen Kumar Anshuman

रमजू का वंशज

read more

Pawan Munda

प्यासा है इसकी वंशज #कविता

read more
पीती हर फूलों का रस
                      प्यासा है इसकी वंशज
प्यास नही मिटता कभी
                      जन्म मृत्यु का फूलों से संगम

प्रकृति में गोते लगती
                       हर बूंदों में अधिकार जताती
सुंदर और उमंग है इसमें
                        नव निर्वाचित प्रकृति में आई

भिन्न भिन्न रंग पंखों में डाल
                       उठता मन में कई सवाल
रचा कैसे खुदा ने इसको
                       तरसे छूने हर्षाएँ मन में

©Pawan Munda प्यासा है इसकी वंशज

ARVIND KUMAR KASHYAP

#lonelynight रावण की बहन शूर्पणखा की विवाह प्रस्ताव #पौराणिककथा

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile