Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कुछ नहीं बैठी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कुछ नहीं बैठी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कुछ नहीं बैठी.

Stories related to कुछ नहीं बैठी

    LatestPopularVideo

Gurudeen Verma

#बैठी रहो कुछ देर और #शायरी

read more
शीर्षक -  बैठी रहो कुछ देर और 
------------------------------------------------------------
बैठी रहो कुछ देर और, प्यार तुमसे जी भर कर लूँ ।
लेकर बाँहों में तुमको, चाहत दिल की पूरी कर लूँ।।
बैठी रहो कुछ देर और----------------।।

हाथों से चिलमन बनाकर, चेहरा मुझसे मत छुपाओ।
नजरें तुम मुझसे मिलाकर, अपने लबों को करीब लाओ।।
सहलाने दो जुल्फें और गाल,अपने अंग जीभर मैं भर लूँ।
बैठी रहो कुछ देर और--------------।।

अच्छा लग रहा है मुझे,  मुझसे तुम्हारा यह शर्माना।
चांद सा यह चेहरा तुम्हारा, रोशन है देखो यह कितना।।
गौरे तुम्हारे इस बदन से, चाहत मैं तन की पूरी कर लूँ।
बैठी रहो कुछ देर और --------------------।।

उम्रभर का रिश्ता है अपना, बन्धन कभी यह टूटे नहीं।
कैसी भी हो चाहे मुसीबत, एक दूजे से हम रूठे नहीं।।
तुम हो मेरे दिल की धङकन, ख्वाब हसीन मैं पूरा कर लूँ।
बैठी रहो कुछ देर और -----------------------।।





शिक्षक एवं साहित्यकार- 
गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma #बैठी रहो कुछ देर और

Pushkar Bhardwaj

कुछ तो है जो आगे बैठी है

read more
जरूरत बस इतनी सी है इश्क की चाह में
          सोंपी जिनको इश्क की डोर उतर न जाये निगाह से
                                          # भारद्वाज पुष्कर कुछ तो है जो आगे बैठी है

Geeta Sharma pranay

कुछ नहीं कुछ नहीं #कविता

read more
कुछ नहीं कुछ नहीं 
मेरी जिंदगी,,  तेरे बीना 
कुछ नहीं,,,, 
तेरी बातों से ही इश्क़ किया हैं,,,, 
तेरी साँवली सुरत को ही 
मन में बनाया हैं....... 
कुछ नहीं कुछ नहीं 
मेरा अस्तित्व,,,  तेरे बीना 
कुछ नहीं,,,,, 
तेरी कलियों -सी मासूम मुस्कान 
से ही इश्क़ किया हैं,,,, 
तेरी शर्मिली-सी आँखों 
को अपनी धड़कन मे बसाया है,,,
कुछ नहीं कुछ नहीं ,
मुझमें मेरा ,,,,तेरे बीना 
कुछ नही,,,,,, 
तेरा हर बार 'नहीं '
बोलने से इश्क़ किया हैं,,,, 
तेरे हाथों को थामकर बस! 
अपने हाथों मे लिया हैं,,,,, 
बहुत बहुत किया तुमसे हैं प्यार 
कुछ नहीं कुछ नहीं 
 मेरी जिंदगी -तेरे बीना,,, 
       गीता शर्मा प्रणय कुछ नहीं कुछ नहीं

Bhanu Verma

पता नहीं ऐसा क्या मांग बैठी मैं #बात

read more

Anupama Mishra

कुछ राज छुपाए बैठी हूं!! #nojotohindi #nojotoshayari s #nojotopoetry #nojotoquotes

read more
राज़ कुछ राज छुपाए बैठी हूं
कुछ बात बताए बैठी हूं
तेरे आने के बाद मैं एक 
अरमान सजाए बैठी हूं
तू देगा साथ मेरा हरदम
ये आश लगाए बैठी हूं
तू साथ मेरे चले जिस पर
वो राह बिछाए बैठी हूं
जो राज मेरा कभी सुन ले तू
हमराज वही बन जाना तू
खुद को ये ख्वाब दिखाए बैठी हूं
कुछ अश्क बहाए बैठी हूं
मुस्कान भुलाए बैठी हूं!! कुछ राज छुपाए बैठी हूं!!
#nojotohindi
#nojotoshayari
#nojotoquotes
#nojotopoetry

Monu Tyagi

एक नजर #बैठी है मुझसे #कुछ कहने #लव #propose #Poetry

read more

ARZ-ए-SAYED

है कुछ नहीं, अब तेरे सिवा बस यहीं गलतफहमी मुझे बर्बाद कर बैठी है Arz-ए-sayed #Shayari

read more
है कुछ नहीं अब, तेरे सिवा 

बस यही

 गलतफहमी मुझे बर्बाद कर बैठी है 

Arz-ए-sayed है कुछ नहीं, अब तेरे सिवा 
बस यहीं गलतफहमी मुझे बर्बाद कर बैठी है 

Arz-ए-sayed

Anuj Ray

तो कुछ नहीं तो कुछ नहीं सी #कोट्स

read more

Ajay Chaurasiya

#सब कुछ, कुछ नहीं #कविता

read more
मैं घाट हो सकता हूं,
नाव हो सकता हूं,
पतवार हो सकता हूं,
बैठ घाट और नाव पर,
तेरे स्पर्श को महसूस कर सकता हूं,
सब कुछ हो सकता हूं,
बस मैं तेरा नहीं हो सकता हूं,
तेरी तेज धाराओं से,
तेरी चंचलता समझता हूं,
तेरी स्थिरता से,
तेरी मन की व्यथा जान सकता हूं,
बैठ किनारे घाट के किसी साधु की तरह,
तुझे दिन भर तक सकता हूं,
हो सकती है तू गंगा,
मैं केवल घाट हो सकता हूं,
सब कुछ हो सकता हूं,
बस मैं तेरा नहीं हो सकता हूं...

©Ajay Chaurasiya #सब कुछ, कुछ नहीं

Gondwana Sherni 750

अकेले बैठी बैठी मै सोचू #allalone #अनुभव

read more
अकेले बैठी बैठी मै सोचू......


अकेले बैठी बैठी मै सोचू 
होती मै समंदर तो 
लहरों सी उठती

होती मै पंछी तो 
आसमान मे उड़ती 

होती मै फूल तो 
भंवरो की गीत सुन पाती

मै भी पेड़ बन कर 
दूसरो को फल दे पाती 

 तालाब की मछली होती तो 
यू ही उछल उछल कर पानी 
में नाचती

घूम घूम कर मै सरमाती 
ओर मोरो की तरफ 
बारिश में 
पंख फैला कर नाचती


palli
13/02/21

©Preeti uikye अकेले बैठी बैठी मै सोचू

#allalone
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile