Nojoto: Largest Storytelling Platform

New दोबारा बोलना Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about दोबारा बोलना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दोबारा बोलना.

    LatestPopularVideo

Hasanand Chhatwani

#खामोशी #बोलना #ना बोलना ##

read more
*जुबाँ न भी बोले तो ,*
*मुश्किल नहीं...*

*फिक्र तब होती है जब,*
*खामोशी भी बोलना छोड़ दें...।* ##खामोशी ##बोलना ##ना बोलना ##

Shiv Pratap Rav

दोबारा..........

read more
हर रात के बाद सबेरा होगा ही, 
अगर उसे कोई मिल गया तो
 तेरा भी कोई सहारा होगा ही, 
उजड़ा हुआ जो लगता है, 
आज तेरे दिल का चमन तो ,
यकिन करो ये  फिर से 
हरा-भरा दोबारा होगा ही! दोबारा..........

SAAJAN KUMAR The Technical Guru

दोबारा #शायरी

read more
क्या बात है जो आज ग़ौर से देखा उसने
क्या याद आए कल हम
या फिर पाया धोखा उसने
परखती है वो कई बार परखा है उसने
क्या याद आए कल हम
या फिर पाया धोखा उसने
साजन कुमार दोबारा

the.poem_writer

दोबारा

read more
हम दोबारा कह ना पाएँगे
ओर वो कभी हमे समझ ना पाएँगे ।


#the.poem_writer दोबारा

HARSH369

तुलना करो, ओर देखो

©Shreehari Adhikari369 #दोबारा

aditya kumar

दोबारा

read more
कल रात फोन आया था उसका बोल रही थी मैं तुम्हें दोबारा पाना चाहती हूं।
मै बोला किया बोला दोबारा बोलना की तुम मुझे दोबारा बर्बाद करना चाहते हो दोबारा

Rohit ,

दोबारा

read more
बड़ा जालिम होता है प्यार
हर किसी को गंवारा नहीं होता
और 
कैसे समझाऊं में इस जालिम दुनियां को 
की। ये प्यार दोबारा नहीं होता
 
रोहित बिष्ट दोबारा

Hilal Hathravi

होने को क्या नहीं होता ज़िंदगी में दोबारा,
बस अब किसी और से मोहब्बत नहीं हो पाएगी।

हर सुब्ह खोलते ही आंखें चेहरा-ए-अनवर देखना,
दोबारा किसी की इतनी बुरी आदत नहीं हो पाएगी।

इतने नश्तर बेवफ़ाई के चलाये हैं ज़ालिम ने दिल पर,
रूह फिर से मेरी सलामत नहीं हो पाएगी। #दोबारा

Mohammad Husain Master

रोते हैं लोग, जलते है रोज घर कई,
कुछ भी करलो ज़ख़्म सिलते नहीं ।

भुख से रोते हुए बच्चे को सड़क पर देखा ,
समझा तब, बिछड़े हुए माँ-बाप जल्द मिलते नही।

सालों से देशको हर बात पर जलाया जा रहा है,
अब्दुल और विवेक के बीते हुए कल मिलते नही।

जो भी बोलना है वो सोच समझ कर बोलो,
कपड़े तो सील जाते है ज़ख़्म सिलते नहीं । #बोलना

Richa Gupta ( भोर )

इंसान बोलना तो बचपन मे सीख जाता है
पर कहाँ क्या बोलना है 
ये सीखने में उम्र निकल जाती है..... #बोलना
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile