Find the Best दोबारा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutजिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता, जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता, जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना, क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।, दोबारा प्यार नहीं हो सकता, पासवर्ड की दोबारा प्राप्ति, दोबारा नहीं हो सकता, दोबारा मिलेंगे किसी मोड़ पर फिर मुलाकात होगी कभी,
बेजुबान शायर shivkumar
White " मुझे तस्वीरों के बारे में जो पसंद है वह यह है कि वे उस पल को कैद कर लेते हैं जो हमेशा के लिए चला गया है, जिसे दोबारा बनाना असंभव है । " ©बेजुबान शायर shivkumar #Camera #Cameras #Nojoto " मुझे #तस्वीरों के बारे में जो पसंद है वह यह है कि वे उस #पल को कैद कर लेते हैं जो हमेशा के लिए चला गया है, जिसे #दोबारा बनाना असंभव है । "
Mukesh Poonia
दोबारा गर्म की हुई चाय और समझौता किया हुआ रिश्ता दोनों में पहले जैसी मीठास कभी नहीं आती। . ©Mukesh Poonia #दोबारा गर्म की हुई #चाय और #समझौता किया हुआ #रिश्ता दोनों में पहले जैसी #मीठास कभी नहीं आती।
i'm_RaaWi
मुझे तू लगा एक टूटा सा तारा मैंने सोचा ऐसी मन्नत नहीं मिलेगी दोवारा ©RaaWi #boat #टूटा #तारा #सोच #मन्नत #दोबारा
Dharmendra
“उठ जाता है भरोसा तो #दोबारा नहीं हो सकता , #जो आँसुओं की वजह बने वो #कभी_तुम्हारा नहीं हो सकता।” ©Dharmendra #agni
Uttam Dixit
तुम फ़िर से मेरे पास आओ ये हमको गवारा न होगा, अब तेरे मेरे पहलू में कुछ भी दोबारा न होगा..!! जो तुमने दिखलाये थे वो झूठे सारे मुखड़े थे, हर शायरी जो निकली थी वो मेरे अपने दुखड़े थे, तुम फ़ूल समझ के कुचल गये वो मेरे दिल के टुकड़े थे, दर्द-ए-दिल भी समझ गया ये और आवारा न होगा, अब तेरे मेरे पहलू में कुछ भी दोबारा न होगा..!! बेशक हमको छोड़ जाओ तुम हम तुमको न रोकेंगे, एक बार जो हार चुके हैं और न दावा ठोकेगे, जाते जाते तुमको तो हम पलट के भी न देखेंगे, मुझे पता है तेरे बिन कहीं मेरा गुजारा न होगा, पर तेरे मेरे पहलू में कुछ भी दोबारा न होगा..!! तुम जब मेरे हुए तो लगा के जैसे चाँद मिला था, गुलशन भी गुलजार हुआ था नया नया जो फ़ूल खिला था, हमने तो कभी न कहा के हमको तुमसे कौन गिला था, न फ़िर इश्क़ करेगा "मतवाला" अब और तुम्हारा न होगा, अब तेरे मेरे पहलू में कुछ भी दोबारा न होगा..!! अब #दोबारा पहले जैसा कुछ भी न होगा..... #udquotes #udghazals #गवारा #पहलू #गुलशन #गुलजार
Devesh Roy
कोई दोबारा जो मुझे पढ़ने लगा है एक अजीब सा डर मुझे लगने लगा है फिर से ना हो जाऊं खुद से दूर मैं कोई मेरे करीब जो यूँ आने लगा है #दोबारा #पढ़ना #नशा #चढ़ना #कदम #YourQuoteAndMine Collaborating with Anuup Kamal Agrawal #yqbaba #yqdidi
Shayar E Badnaam
एक बेवफा को भूलने वाला कोई मुजरिम तो नहीं है, मुहब्बत सिर्फ एक दफा हो ये लाज़िम तो नहीं है.... महज एक ख्वाब टूट जाने से जिंदगी तबाह क्यूं करे कोई, दोबारा ख्वाब न सजाए ये लाज़िम तो नहीं है.... महबूब के हाथ में है दोबारा मिलना ना मिलना, सिर्फ उसे ही पुकारा जाए ये लाज़िम तो नहीं है.... बात सुकून की है खुशी की नहीं, एक ही शख्स पर सबकुछ वारा जाए ये लाज़िम तो नहीं है.... #वफा #मुहब्बत #दोबारा #लाज़िम #मुजरिम #शायर_ए_बदनाम
Shayar E Badnaam
खिल जाते हैं गुल कई मौसम-ए-बहार में, है मलाल के टूटा गुल दोबारा नहीं खिलता.... #मौसम_ए_बहार #मलाल #गुल #दोबारा
#मौसम_ए_बहार #मलाल #गुल #दोबारा
read moreVaseem Qureshi
--- आँखें झूठ, नज़ारा झूठ, यानी जो था #सारा झूठ... हमें आज कहो फिर #अपना, बोलो आज दोबारा झूठ...! --- ©Vaseem Qureshi #दोबारा झूठ...!😏
#दोबारा झूठ...!😏
read moreGautam Maurya
फिर कोई #चेहरा पसंद आया है मुझे। मैं उस चेहरे पर #मरना चाहता हूं। बस तू अपनी यादों से #आजादी दे दे। मैं #दोबारा प्यार करना चाहता हूं। ✍️✍️✍️ ©Gautam Maurya