Nojoto: Largest Storytelling Platform

New नलके की गुड़िया बनाना Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about नलके की गुड़िया बनाना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, नलके की गुड़िया बनाना.

    LatestPopularVideo

Varsha

पापा मम्मी की गुड़िया रानी ।।

read more
एक छोटी सी गुड़िया की  छोटी सी कहानी है ,,,
पापा की परी और मम्मी की गुड़िया रानी थी ,,,
वो नाजो सी पली थी ,, लाल चुनरी मानो तो बचपन से ओढ़ी थीं ,,
बड़ी हुई पढ़ने के लिए बाहर गई ,,
आंखो में पापा का सपना लिए ,, बहुत उम्मीद से खड़ी हुई 
थोड़ी नादान तो आज भी हैं , समझो तो दुनिया दारी आती भी नहीं है ।
पर ,,,
खुद के ख्वाबों में ना जाने कही वो गुम हो चुकी थी ,,
मानो बस अपने सपनों की दुनिया से को गई थीं ।।
ब्र पर जब मा ने फिर से लोरी सुनाई , पापा ने फिर से माथा दबाया ,





लौट सपनों की दुनिया से अपने दुनिया में आई थीं ,,
की मम्मा को सहारा बनना हैं 
पापा का कंधा बनना हैं ,
जो खुशियां मा बाबा ने दिया है ,वो सारी खुशियां उन्हें भी तो देनी है ।
सबके सपने पूरे करके ,, अपनी जिम्मदारियों को पूरा करके 
गुड़िया रानी को तो फिर से पापा की राजदुलारा नहीं  फिर से गुड़िया रानी बनना हैं ।। पापा मम्मी की गुड़िया रानी ।।

BEENA TANTI

#Unframed #बचपन की याद #गुड़िया की शादी

read more

Naresh Saini

प्यारी गुड़िया प्यारी गुड़िया #nojotophoto

read more
 प्यारी गुड़िया प्यारी गुड़िया

Hindi poem the heart of nation

गुड़िया

read more
गुड़िया

हम बाजार से गुड़िया लाते थे,
वो हमें ही गुड़िया समझते थे
जब दूर कहीं मेला लगता,
तो कंधे चढ़कर जाते थे
उन कंधों के किस्से तो ,
भूले नहीं भुलाते है,
गर और कोई गुड़िया देखू,
तो पुराने याद नए हो जाते हैं। गुड़िया

दीपबोधि

गुड़िया

read more
गुड़िया तूने गलती कर दी शमशान में जाने।
ना-ना-ना ये तो बहाने हैं बात दबाना जाने।।
पूजारी था फिर भी मिली पास उसके शराब,
हां-हां धर्म का ठेकेदार था , हां धार्मिक नवाब,
पूजा का भोग देवता को चढाया होगा,
जाग गया उसका देवत्व फिर पोर्न देखा होगा,
तुझे तो प्यास थी ठंडे पानी की,
नहीं जानती होगी  उसकी हैवानी की,
उसने बहलाया थोड़े है, धमकाया है,
अरे!शव मूंह ओंधे जलता पाया है,
गुड़िया,बची क्या है निशानी तेरी।
-सिर्फ दो पांव, नहीं है देह तेरी।
इन पांवो के साथ कभी मत आना इस देश में!!
-क्योंकि गुड़िया पैदा होना अभिषप्त है इस देश में!!

©Deep Bodhi गुड़िया

Komal kumari

पता नही क्या रिश्ता हैं तुमसे जीने की वजह भी तुम, जीने की तलप भी तुमसे ही है।

©Guriya kumari #गुड़िया

Abhi

Mahesh Kumar

खुद की पहचान बनाना है ।

read more
जीवन में संघर्ष करके,सफलता हमको पाना है ।
जीवन की हर इक मंजिल ,हमको पाकर दिखाना है ।
इस दुनिया की भीड़ में अब,हमें ना गुमनाम रहना है ।
इस दुनिया में हमको खुद की,अलग पहचान बनाना है ।
 खुद की पहचान बनाना है ।

aaravi28

गुड़िया की कहानी ✍️ #MenstrualHygieneDay #Trending #nojotonews

read more

चाँदनी

पापा की गुड़िया हू मैं... 🥰🥰 #Shayari

read more
नहीं साहेब मैं खिलौना नहीं हू
पापा तो मुझे प्यार से गुड़िया कहते है!!

©chandni पापा की गुड़िया हू मैं... 🥰🥰
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile