Nojoto: Largest Storytelling Platform

New आयशा श्रॉफ साहिल खान Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about आयशा श्रॉफ साहिल खान from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आयशा श्रॉफ साहिल खान.

    LatestPopularVideo

prajapti gi

टाइगर श्रॉफ #शायरी

read more

Neha Bhargava (karishma)

#आयशा

read more
जीना था, आगे बढ़ना था.
इन मुश्किलों से यू न डरना था..
जज़्बात जो ना समझ पाया..
आखिर क्यों..
उसके लिए जिन्दगी को दांव पर लगाया
माना मुश्किल तेरी बड़ी थी
पर इतना भी क्यों तू डरी थी
एक तरफा इश्क में..
अपनो के साथ तो खड़ी थी
ये नही कहती,तू गलत थी
मानती हूं, मौत..तेरे लिए जीवन से सरल थी
जिसके लिए तेरे आंसू की कीमत ना थी
उसके लिए तेरे दिल में इतनी तड़प थी..
एक बार आगे बडकर तो देखती
जिंदगी से लड़कर तो देखती
अपनी के लिए जीकर तो देखती
मौत.. मुश्किलों का हल नहीं होता
चले जाते हैं हम तो छोड़कर
मगर मां बाप का गम कम नहीं होता
जिंदगी की सूरत एक नहीं होती
हर शक्श की नियत नेक नहीं होती..

©Neha Bhargava (karishma) #आयशा

tej bahadur

जैकी श्रॉफ #शायरी

read more

nensi gangele

#आयशा sucide case nojoto poetry #justice or आयशा #standAlone

read more
छोटी सी ज़िन्दगी में बड़े से ख़्वाब थे मेरे 
लड़की कमज़ोर नहीं , मज़बूत थी में 

बस ज़रा सी मेरी ही गलती थी , हद से 
ज्यादा अहमियत मैने ही उसे दे कर रखी थी

अपने सपनों को सब्र देकर, उसके सपनों
को अपनी आंखों से देखने की चाह थी मेरी,

में कमज़ोर नहीं थी , पर कदम से कदम मिलाकर 
चलने की कसमें वादे निभा रहीं थीं 

जज़्बात मेरे सस्ते नहीं थे, पर रिश्तों की अहमियत 
मेरे लिए आस्था थी, पर शायद उस इंसान पर जज़्बात 

लुटा दिए थे,जो इसके काबिल नहीं था ,
कहना चाहा था, रहनुमा जिसे वहीं मेरा गुनहगार था

औरत को कमज़ोर कहने वाला, वह खुद छोटी
सोच का गुलाम था,पर अपमान की झंकार मेरे कानो में थी
बार बार अस्तित्व पर पड़ी चोट ने मुझे तोड़ दिया 
जिंदगी मेरी बदतर अपनो ने की थी, सिसकियां भी

मेरी मेरे कानों में शोर सी थी , हा मैने अपनी ज़िंदगी
की ज्योति साबरमती में बुझादी, हार चुकी हूं अब ,

जाते जाते इक बात जरूर कहुगी , प्यार दो तरफा कर
लेना इक तरफा कभी नहीं ,ताकि फिर कोई आयशा 

अपने ही हाथों ,अपनी ही ज्योति बुझाने की मजबूर ना हो

©nensi gangele #आयशा sucide case
#nojoto poetry
#justice or आयशा

#standAlone

Hiyan Chopda

#MyTopics Sagar Tushar Kaul Prahalad Maharia Jat aayan khan साहिल खान

read more

malay_28

प्यास  लहरों की  तड़पती  ही रही
धूप  साहिल  पे  बरसती  ही  रही !

रंजिशों  के  इस शहर में  क्या  रहूँ
हर  गली  तन्हा सिसकती ही  रही !

ज़िन्दगी  सबकी  हसीं  होती  नहीं
धार  अश्क़ों  की  उतरती  ही  रही !

मौज  दरिया की  अभी उतरी नहीं
हसरतें  कितनी  तरसती  ही  रही !

भीगता साहिल तुरत फिर सूखता
धूप  साहिल  पे  बरसती  ही  रही !

©malay_28 #साहिल

#साहिल

Varsha

आयशा थी वों #आयशा #justis_for_aaysha #Stop dowry system #SpeakOutLoud #nojotohindi #justice #EmotiveTalks

read more

Amit Seth

बॉलीवुड एक्टर साहिल खान को पुलिस ने किया गिरफ्तार nojoto #viral #Trending #Facts #वीडियो

read more

Rakesh Kumar Dogra

किसका साहिल? कैसा साहिल #Gif

read more
ये तेरा मुस्तकबिल* है कश्ती का नहीं जो तू किनारे लगा दी गई,
उसपर कश्ती बांध कर रख दी साहिल पर खुद किनारे हो गया।
*भविष्य
 #gif किसका साहिल? कैसा साहिल

vinni.शायर

साहिल पर भी धूप.. #साहिल #शायरी

read more
साहिल पर धूप बरसती रही..
मौत भी मुझे देख कर हस्ती रही..
हमने उन पर अपना शायराना अंदाज़
भिखेरना चाहा..
बदकिस्मती हमारी हम उनकी चाह करते रहे
वो हमसे दूर जाती गई..

©vinni.shayr साहिल पर भी धूप..

#साहिल
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile