Nojoto: Largest Storytelling Platform

New नेताओं से ढका हुआ रास्ता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about नेताओं से ढका हुआ रास्ता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, नेताओं से ढका हुआ रास्ता.

    LatestPopularVideo

DR. LAVKESH GANDHI

DhakeHuye# # ढका हुआ शरीर #

read more
ढ़के हुए पुतले को देखो
 कितने खूबसूरत दिखते हैं
 खूबसूरती इन ढ़क्कनों में नहीं
 खूबसूरती तो दिलों की होती है

©DR. LAVKESH GANDHI #DhakeHuye#
# ढका हुआ शरीर #

Ek villain

# मौसमी नेताओं से बचें Love #Society

read more
भारतीय राजनीति में चुनाव के समय दलबदल एक सामान्य सी बात हो गई है जब नकारात्मकता छवि वाले मंत्री या विधायक का पार्टी टिकट कट जाता है तब नेता 5 साल सत्ता की मलाई चाटने के बाद सुविधा अनुसार दूसरी राजनीतिक पार्टी से हाथ मिलाते हैं इसके बाद सत्ताधारी दल की रैली रटाई भाषा में दलित पिछड़े किसान आदि का विरोध बदला कर तुरंत प्रभाव से कौन जीत जाता है वोट की खातिर जाति का आधार आधारित राजनीति शुरू कर दी जाती है ऐसे नेताओं में नैतिक का अभाव होता है क्योंकि उन्हें देश समाज से कोई लेना देना नहीं होता बस उनका परम देहरे राजनीतिक चोर राहत और स्वास्थ्य सिद्ध होता है क्या ऐसे स्थित एक अतिथि मौसम नेताओं से जनता से जुड़ाव और कल जन कल्याण के कार्य की अपेक्षा की जा सकती है जो अपने और अपने बच्चों के लिए टिकट ना मिलने पर अपनी पार्टी छोड़कर बेइज्जत दूसरी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर लेते हैं चाहे पार्टी की वैचारिक सामान्यता ना हो या ना हो ऐसे मौकापरस्त नेताओं का जनता द्वारा चुनाव में बहिष्कार किया जाना चाहिए ऐसे नेताओं को भी पति का लोटा कहा जाए तो आदर्श व्यक्ति नहीं होगी

©Ek villain # मौसमी नेताओं से बचें

#Love

Kr Mahesh Gautam

रास्ता जहाँ से शुरू हुआ वही पर खत्म by kr mahesh

read more
रास्ता जाना कहा था पर कहा ये चले गए,
खुद को भूलकर हम कहा ये रह गए

वो तो कर रहे थे मेरा कब से इन्तजार,
पर उनको भूल कर हम कहा ये रह गए

किनारे भी सही थे मंजिल की ,
मगर रास्ता भूलकर हम कहा ये चले गए

यही वजह थी कि कहीं दूर नहीं गए,
हर जगह घूमकर हम फिर वही ये आ गए रास्ता जहाँ से शुरू हुआ वही पर खत्म  by kr mahesh

Brandavan Bairagi "krishna"

मास्क में ढका चेहरा।

read more

Sahitya Guru Ramesh Khudiyala

नेताओं से बहुत दुखी है जनता हिंदुस्तान की #कविता

read more

Ek villain

#mountain मोदी सरकार के मंत्रियों और नेताओं का फिटनेस प्लीज बढ़ता हुआ #Society

read more
मोदी सरकार में मंत्रियों और नेताओं का फिटनेस क्रेज बढ़ता ही जा रहा है किरण रिजू अनुराग ठाकुर और राज्यवर्धन सिंह राठौर के बाद अब हमें इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईआईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शामिल हो गए हैं पिछले दिनों उन्होंने अपने वर्कआउट को लेकर एक्टिवेट किया जिसमें वह हाथ में डब्बल उठाएं दिख रहे हैं और जमीन पर लेट कर कुछ योगा भी कर रहे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि काफी दिनों के बाद फिर से वर्कआउट कर रहा हूं

©Ek villain #mountain मोदी सरकार के मंत्रियों और नेताओं का फिटनेस प्लीज बढ़ता हुआ

कवि अजय जयहरि कीर्तिप्रद

कोशिश से रास्ता.... कीर्तिप्रद

read more
कोशिश से रास्ता

मुश्किलों   से   जिनका   हर   दम   वास्ता है

जो   करते   कोशिश  उन्हें  मिलता  रास्ता है

जाँचता  है  जो  हर  पल   हर  दिन  खुद को

मंजिल मिलने पर वही खुश होकर नाचता है

कवि अजय जयहरि कीर्तिप्रद कोशिश से रास्ता.... कीर्तिप्रद

Amrita sahu

# नेताओं की बातें

read more
नेताओं की बात भी बड़ी निराली
जनता को कठपुतली बना डाली
जब आती चुनाव की बारी
 वोट मांगे हाथ फैलाके भारी
बातें करते बड़ी - बड़ी
शपथ भी लेते बड़ी - बड़ी
हर कार्य में करते ये गड़बड़ी
भ्रष्टाचार खुद फैलाते
सदाचार का पाठ हमें पढ़ाते
रिशवत खाते मोटी - मोटी
जनता को मिलती सुखी रोटी
पार्टी बनाते अलग - अलग
दिखाते सब अपनी एक झलक
प्रत्येक साल पांच साल में बदलती है सरकार
प्रचार - प्रसार मे निकालते एक - दूसरे के ऊपर भड़ास - भरमार
और सिखाते हमें एकता का पाठ
खोलते एक - दूसरों के कार्यों की गाँठ
आयकर के नाम पर लेते ये कट मनी
और कहते है नहीं खाते हम जनता की मनी
नेताओं के भाषण होते लंबे - चौड़े
जिसमे वादे करते वे झूठे बड़े
इसमें फँसती जनता ढेर
नेताओं ने बना लिया राजनीति को एक खेल।।। 
                                                 अमृता साहू🖊🖊

©Amrita sahu # नेताओं की बातें

Mani

नेताओं शर्म करो

read more
एक नेता  महज मात्र  आदेश  दे  सकता   है जान नहीं

मर जाते हैं सेना देश पर नेताओं सी बिकती इमान नहीं #NojotoQuote नेताओं शर्म करो

Ek villain

# नेताओं को खजाने से वोट खरीदना आ गया #BookLife #Society

read more
अपनी बात रखने से पहले एक उदाहरण देना चाहता हूं दो दशक पहले बठिंडा में डॉक्टर जितेंद्र जैन पहली बार एसएसपी के रूप में नियुक्त किए गए उन दिनों पंजाब बिजली बोर्ड टेक्निकल सर्विस यूनियन का हर रोज धरना प्रदर्शन चल रहा था एक बार पुलिस ने उनका धरना बलपूर्वक खत्म करवा दिया कई लोगों को चोट आई अगले दिन अखबारों में पुलिस के खिलाफ कई खबर लिखी गई पुलिस की काफी आहत हुई एक महीने बाद किसानों ने अपनी मांगों को ले ठंड बठिंडा मांसा रोड पर धरना दे दिया पुलिस ने उन्हें उठाने की कोई कार्रवाई नहीं की दो-तीन दिन लगातार किसानों के पक्ष में खबरें छपती रहे हवाई जहाज चौथे दिन में प्रशासन के खिलाफ खबरें छपने शुरू हो गई अखबारों में छपने लगा कि आम लोगों को परेशानी हो रही है और प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा 2 दिन बीत गए किसानों के प्रति आम लोगों की सारी सहानुभूति खत्म हो गई बल्कि उनके प्रति गुस्सा बढ़ने लगा तो अचानक एक रोज सुबह पुलिस ने बलपूर्वक सभी किसानों को उठा दिया कुछ किसानों को चोट भी आई लेकिन किसी भी अखबार ने किसानों की कोई हमदर्दी नहीं जताई बल्कि पुलिस की सहारा ना के लिए 1 हफ्ते से बंद मार्ग को उसे खोल दिया यही आजकल चुनाव से ठीक पहले राजनीतिक पार्टियों की ओर से लोगों को 20 से 200 से 400 यूनिट तक बिजली बांटने महिलाओं को ₹1000 देने से लेकर ढाई महीने तक से हो रहा है

©Ek villain # नेताओं को खजाने से वोट खरीदना आ गया

#BookLife
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile