Nojoto: Largest Storytelling Platform

New चक्रव्यूह लड़ाई Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about चक्रव्यूह लड़ाई from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, चक्रव्यूह लड़ाई.

    LatestPopularVideo

ललेश अजनबी,,,

vs dixit

अर्पिता

हम सब खुदा के द्वारा बनाये गए चक्रव्युह में फँसे हुए बन्दे हैं,
इससे तभी बाहर निकल पाएंगे, जब खुदा खुद चाहेगा...

©अर्पिता #चक्रव्यूह

Parasram Arora

#KargilVijayDiwas तुम्हारे लिए 
इस अनजान पथ   की  
भूलभुलैया  को बेध पाना  सम्भव ही नहीं 
नामुमकिन  है 
क्योंकि न तुम  अभिमन्यु हो  न तुम अर्जुन  की तरह 
इस  चक्र्वयूह  से अपनी  जान को बचा सको 
और सबसे बड़ी बात  तुम्हारा  बो सारथी  कृष्ण  भी 
यहां नहीं है  जो  आकर तुम्हारे  रथ  की  दिशा को 
बदल देगा........ #चक्रव्यूह.......

Parasram Arora

चक्रव्यूह ...... #विचार

read more
नामुमकिन  है  अनजाने पथ  की  भूलभलैया    भेद पाना  तुम्हारे लिए .....क्योकि  न तुम अभिमन्यु हो  न तुम अर्जुन  की तरह  निपुण हो  जो इस  चक्र्व्यूह   से   छुटकारा  पा सको .......और सबसे बड़ी बात   तुम्हारा  सारथि वो  धनुर्धारी  कृष्ण  भी   यहां नहीं  है जो तुम्हारे  जीवन रथ की  दिशा   बदल सके ..... चक्रव्यूह ......

Anjali Nigam

Ujjawal Kumar

जब तक चुप साधे, इन षड्यंत्रों का 
प्रतिकार किया न जायेगा, 
रचते जायेंगे यूं व्यूह प्रतिदिन 
धर्म के वाहक छूटते जायेंगे। #चक्रव्यूह

HARSH369

Anup kumar Gopal

चक्रव्यूह #sunrisesunset

read more
किसी के साथ कुचक्र रचने वाले का अंत बहुत बुरा होता है । कौरव का भी अंत इतना भयावह हुआ एक भी चिराग जलाने वाला नहीं बचा | किसी के प्रति द्वेश फैलाना और अपने आपको सत्य हरिश्चंद्र कहना । कहने और करने में दोनों में अंतर है । इस लिए कुचक्र रचने वाले प्राणी समय रहते सम्भल जाएँ | शान्ति में उन्नति है। शान्ति में  सबका हित है। सबका कल्याण है। क्रान्ति में सबका नुकसान ही होता है ।

©Anup kumar Gopal चक्रव्यूह

#sunrisesunset

Anupama Jha


हमारी इन्द्रिय,
हमारा मन,
हमारी बुद्धि,
हमारी आत्मा,
और ,सर्वोपरि परमात्मा,
चक्रव्यूह मे इनके
पूरी विश्व है लिप्त,
किसकी है आत्मा तृप्त?
हर सतहों पर
प्रश्नों का अथाह समुद्र
जिसे पार करने मे लगा
      हर मनुष्य.
होड़ लगी है
आगे-पीछे
जन्म-जन्मान्तर सुधारने को ,
कितनो ने ही पढ़ी गीता ,
और गाया रामायण को ,
पर उसे ही मिली मुक्ति
जिसने नर मे देखा
   नारायण को ........ #चक्रव्यूह
#YQdidi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile