Find the Latest Status about यादों की बारात निकली है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, यादों की बारात निकली है.
F M POETRY
White अपनी यादों से मारते हो मुझे.. दुश्मनी है की मुहब्बत मुझसे..? यूसुफ़ आर खान..... ©F M POETRY #अपनी यादों से...
#अपनी यादों से...
read moreAnjali Singhal
"जाने कब मिलेगी उनकी यादों से रिहाई! भरकर रख दी है दिल में यादों ने तन्हाई!!" ©Anjali Singhal #Love "जाने कब मिलेगी उनकी यादों से रिहाई! भरकर रख दी है दिल में यादों ने तन्हाई!!" #AnjaliSinghal #shayari #nojoto
Love "जाने कब मिलेगी उनकी यादों से रिहाई! भरकर रख दी है दिल में यादों ने तन्हाई!!" #AnjaliSinghal #Shayari nojoto
read moreAshok Verma "Hamdard"
White उनके होंठों से मेरे हक़ में दुआ निकली है जब मर्ज फैल चुका है तो दवा निकली है। तसव्वुर में बसाया था जिन्हें चुपके से, अब वही राहों में बनके सदा निकली है। दिल के वीराने में जलती रही जो लौ, वो बुझी तो राख में भी रोशनी निकली है। जिनको समझा था दर्द का सबब मैंने, वो ही जख्मों पे मरहम की अदा निकली है। खुदा के दर पर भी यूँ ही सर झुका दिया, दुआ के साथ जब उनकी रज़ा निकली है। अब यकीन हो चला है इश्क की ताक़त पर, जो न सोचा था, वही बात सही निकली है। ©Ashok Verma "Hamdard" दवा निकली है
दवा निकली है
read moreKeyurika gangwar
White सपना की बारात -------------------------------- सपना की बारात क्रमशः------- अभी तक आपने पढ़ा कि सपना शादी टूटने की बात भूलाकर अपने एग्जाम की तैयारी करती और एग्जाम खत्म होने पर वापस घर आती है अब आगे------- सपना एम.ए.कर चुकी है और पास के एक विद्यालय में शिक्षण कार्य करने लगी। इसी बीच सपना के पिता ने रामनगर निवासी मुखिया के बेटे से रिश्ते की बात चलाई,मुखिया का बेटा"शिवा"जो होनहार था साथ ही सपना के अनुरूप गोरी रंगत, शानदार छवि कद काठी का युवक था,उसने सपना से बात करने की इच्छा जाहिर की।सुखराम ने यह बात अपनी पत्नी को बता रहा था, तो कागज पर लिखते हुए सपना के हाथ रूक गये। अगले दिन स्कूल से छुट्टी लेकर शिवा के बताये स्थान पर पहुँची तो शिवा वहाँ पहले से ही उपस्थित था। सपना को देखकर वह खड़ा हो गया और मुस्कुरा कर बोला-"लगता है इजाजत मिलने में देर लगी इसलिए आने में देर लगी" शिवा-"क्या घरवालों ने बोलने से मना कर दिया है।" सपना-"मना उसे किया जाता है जो बोलना नहीं जानता।" शिवा"चलिए इस बहाने कानों तक तो आपकी आवाज पहुँची, अगर आप उन्हीं न बोलने वाले में से होती तो हम आपकी आवाज को तरस जाते।" सपना-"आपने यहाँ क्यों बुलाया?" शिवा-"जाहिर सी बात है आपसे बात करने के लिए।" बात करते-करते काफी समय बीत गया तब सपना ने घर जाने के लिए कहा दोनों अपने-अपने घर चले जाते हैं। शिवा को सपना पसंद थी पर वह अपने पिता के दहेज लोभी स्वभाव से अच्छे से परिचित था। उसे डर था इस लोभ के कारण कहीं उसका रिश्ता न टूट जाये।इन सभी परेशानी के कारण वह रात भर सो नहीं पाया। ईधर सुखराम खुश थे कि उन्हें शिवा जैसा इतना समझदार सुलझा हुआ लड़का मिला है। शादी तय करने जब वह मुखिया के घर पहुँचे तो उन्होंने दहेज की एक लम्बी लिस्ट पकड़ा दी,सुखराम ने दहेज देने में असमर्थता जताई तो उन्होंने ने कठोर शब्दों में पत्थर की भाँति कहा-"दहेज न होगा तो शादी भी न होगी।" "मरता क्या न करता "उन्होंने ने उनकी शर्तें स्वीकार कर लीं। ठीक एक महीने बाद सपना की बारात उसके दरवाजे पर खड़ी थी। शादी के दो दिन शेष रह गए। सपना के पिता ने उसकी शादी के लिए घर गिरवी रख दिया था। सपना को इस बात की चिंता थी कि मेरी शादी के लिए यह घर गिरवी रख दिया तो उसके बाकी भाई-बहनों का क्या होगा? घर पर तैयारी जोर-शोर से चल रही थी, सपना भी घर के कार्योंमें हाथ बटाँ रही थी।। सपना घर के दरवाजे पर सजावट कर रही है तभी उसकी बहन सोहना आ जाती है और उसे इस तरह काम करते देख कहती है-अरे यह क्या दीदी दरवाजे पर जीजाजी आपको लेने खड़े हैं और आप काम कर रही हैं।" सपना-तो क्या वो भी काम करवा देगें" सोहना-"अरे जीजाजी आये बाद मेंऔर आप काम पहले करवाने लगीं। सपना-"बातें करने में बहुत एकस्पर्ट है, जाती है या-------। सोहना"जाती हूँ डाँटती क्यों।" नाराजगी का नाटक करते हुए सोहना वहाँ से चली जाती है। क्या सपना की शादी शिवा से हो पायेगी या दहेज के कारण नहीं जानने के लिए बने रहे" कुमकुम गंगवार के साथ -- ©Keyurika gangwar #love_shayari सपना की बारात love status love story
#love_shayari सपना की बारात love status love story
read moreMaari Karnan
Unsplash सारी कायनात मिला देती है ......................जिंदगी में जिसे मिलना हो मिला देती है ..........................मोहब्बत के आगाज से रूबरू करा देती है shiddat मैं डूबा ये दिल है ख़यालो की किश्ती आपका एहसास करा देती है......... ©Maari Karnan #snow दिल से निकली
#snow दिल से निकली
read moreF M POETRY
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset तुम्हारी यादों को ऐसे संभाल रखा है.. कि जैसे जांन का अपनी ख्याल रखा है.. यूसुफ़ आर खान.... ©F M POETRY #तुम्हारे यादों कों ऐसे....
#तुम्हारे यादों कों ऐसे....
read moreहिमांशु Kulshreshtha
Unsplash तेरी यादों की ओढ़ कर चादर तेरे ख्यालों की गलियों में की हैं हम ने आवारागर्दियाँ बस यूँ ही काटी है हमनें दिसंबर की सर्दियाँ!! ©हिमांशु Kulshreshtha तेरी यादों की..
तेरी यादों की..
read moreAnuradha T Gautam 6280
Unsplash #चिल्लाती बहुत है #तहलका बहुत मचाती है अभी तो हल्की सी #चीख निकली है अभी पूरी चिख तो #बाकी है..🖊️ #अनु_अंजुरी🤦🏻🙆🏻♀️ 👏#तानाशाही_VG👏 ©Anuradha T Gautam 6280 #चिल्लाती बहुत है #तहलका बहुत मचाती है अभी तो हल्की सी #चीख निकली है अभी पूरी चिख तो #बाकी है..🖊️ #अनु_अंजुरी🤦🏻🙆🏻
Dhaneshdwivediwriter
मेरा सुख चैन खो रहा है अंदर ही अंदर तेरी यादों का बवंडर उमड़ रहा है। ©Dhaneshdwivediwriter मेरा सुख चैन खो रहा है अंदर ही अंदर तेरी यादों का बवंडर उमड़ रहा है
मेरा सुख चैन खो रहा है अंदर ही अंदर तेरी यादों का बवंडर उमड़ रहा है
read more