Find the Latest Status about अंधेरा कमरा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अंधेरा कमरा.
pari
Unsplash *।।-अंधेरा-।।* मुझे अंधेरो से डर लगता है. क्युकी उसी अँधेरे मे मुझे नोचा गया. मै चिखी चिल्लाई लेकिन मेरा गला घोंटा गया. मुझे डर लगता है अंधेरा से जिस अंधेरे मे मुझेे नोचा गया. मेरे उतने चिल्लाने पर भी उन्हें दया नहीं आई. क्या इंसानियत अब मर गयी क्या जो उन्हें मुझपे तरस न आई. अब अंधेरा तो दूर उजाले से भी डर लगता है. काले से कपड़े थे उनके और अंधेरा सा कमरा था. हाँ याद है मुझे उसने कान मे कुछ तो पहना था. ज़ब मै चिखी तब उसने मेरा मुँह बंद किया. तब उनकी गले की चैन को मैंने खींचा था. अंधेरा से मुझे डर लगता है. क्युकी उसी अंधेरे मे मुझे नोचा था. 🥺 ©Pari Lahuriya #library अंधेरा 'अच्छे विचार'
#library अंधेरा 'अच्छे विचार'
read moreShiva Sarika
White रात का अंधेरा ना हो तो सुबह का उजालों का कोई अस्तित्व ही ना होती ©Shiva Sarika #अंधेरा ना हो तो
#अंधेरा ना हो तो
read morejameel Khan
White तेरे चेहरे पर आफ़ताब की तरह सबेरा रहता है मेरे घर को रौशन कर दे तू यहाँ अंधेरा रहता है जमील ©jameel Khan # अंधेरा#
# अंधेरा#
read moretheABHAYSINGH_BIPIN
White ये किस तरह उसने मुझको बर्बाद किया, महफ़िलों से निकाल गलियों में आवाद किया। उसके बहकावे में आकर उसे ही महफ़िल समझा, आहिस्ता-आहिस्ता उसने ज़हर के करीब किया। ख़्वाबों में रंग भरकर हकीकत से दूर किया, दिल में बसे अरमानों को चूर-चूर किया। जो मुस्कुराहट मेरी पहचान हुआ करती थी, उसने हर ख़ुशी का अंधेरा सा नज़ारा किया। यकीन करके जिसके साथ चलने निकला था, उसने हर मोड़ पर मुझसे किनारा किया। अब समझ आया उसकी चालों का खेल, उसने अपने फायदे के लिए मुझ पर वार किया। ©theABHAYSINGH_BIPIN #Sad_Status ये किस तरह उसने मुझको बर्बाद किया, महफ़िलों से निकाल गलियों में आवाद किया। उसके बहकावे में आकर उसे ही महफ़िल समझा, आहिस्ता-आह
#Sad_Status ये किस तरह उसने मुझको बर्बाद किया, महफ़िलों से निकाल गलियों में आवाद किया। उसके बहकावे में आकर उसे ही महफ़िल समझा, आहिस्ता-आह
read moretheABHAYSINGH_BIPIN
White नभ में काले बादल आये, अपने संग बारिश लाए। हवा संग इठलाते बादल, हवा संग ये पानी लाए। देखो काले बादल आये, कहा से और ऊपर जाएं। कितने पास बादल आये, हमको छूने बादल आये। किसने दिया पता मेरा, मेरे घर को बादल आये। देखो मुझपे गरज रहे हैं, संग अपने अंधेरा लाए। किसने छेद किया इसमें, जो बूँद-बूँद पानी गिराए। देखो काले बादल आये, नभ में काले बादल आये। इसको किसने बुलाया है, आंधी संग बिजली लाए। देखो कितने पास ये बादल, जैसे देखो पेड़ों को छू जाएं। ©theABHAYSINGH_BIPIN #badal #kavita #barish नभ में काले बादल आये, अपने संग बारिश लाए। हवा संग इठलाते बादल, हवा संग ये पानी लाए।
नवनीत ठाकुर
ज़ख़्म भरते ही नहीं इस दिल के हालातों के, और बढ़ जाता है दर्द, आराम हो जाने के बा'द। ख़्वाब टूटे हैं कई पलकों के दरवाज़े पे, कुछ नहीं बचता कोई अंज़ाम हो जाने के बा'द। रूह में जलती रहीं यादों की परछाइयाँ, और ख़ाली हो गया पैग़ाम हो जाने के बा'द। एक मंज़र है अधूरे चाँद सा दिल में कहीं, और गहरा हो गया अंधेरा तमाम हो जाने के बा'द। ©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर ज़ख़्म भरते ही नहीं इस दिल के हालातों के, और बढ़ जाता है दर्द, आराम हो जाने के बा'द। ख़्वाब टूटे हैं कई पलकों के दरवाज़े पे, क
#नवनीतठाकुर ज़ख़्म भरते ही नहीं इस दिल के हालातों के, और बढ़ जाता है दर्द, आराम हो जाने के बा'द। ख़्वाब टूटे हैं कई पलकों के दरवाज़े पे, क
read more