Nojoto: Largest Storytelling Platform

New गोता मारना Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about गोता मारना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, गोता मारना.

Stories related to गोता मारना

    LatestPopularVideo

ANSARI ANSARI

गोता लगाना। #विचार

read more

Ajay Bairagi

चाहत दुनिया जितने की थी मगर
यहां तो दो कद ज़मीं के लिए भी मारना जरूरी है

©Ajay Bairagi मारना जरूरी है
#चाहता #दुनिया_सारी #मारना #ज़रूरी #जमीन #ज़िन्दगी 

#lookingforhope

Vijay Kumar उपनाम-"साखी"

गद्दारों को मारना जरूरी #कविता

read more
गद्दारों को मारना तब बहुत जरूरी है
जब दीप को सताये तम की मजबूरी है
सामने आपके गर साँप है,उसे छोड़ दो,
पहले गद्दारों पर लाठी मारना जरूरी है

साँप तो एक बार ही हमको डसता है,
एक गद्दार,अगणित सांपों का हुजूरी है
तिरंगे को भी देते है,ऐसे लोग गाली,
क्या ऐसे गद्दारों को रखना जरूरी है?

मुक्त करो भारत मां को इन गद्दारों से,
इनके दमन से खिलेगी बगिया पूरी है
शूल होते तो में इन्हें माफ भी कर देता,
नासूर को जड़ से हटाना बेहद जरूरी है

हिंद की धरती तब ही बनेगी कोहिनूरी है,
जब गद्दारों पे तलवार चलेगी पूरी है
देश के सिपाहियों को जिन्होंने न छोड़ा,
क्या वो किसान आंदोलन की धुरी है?

मिटा दो नामोनिशान ऐसे देशद्रोहियों का,
जिनसे कृष्ण हो मां का चोला सिंदूरी है
किसान आंदोलन आड़ में रोटी सेक रहे,
वो सुने तुम्हे मिलेगी सज़ा बहुत बुरी है

असल किसान है,वो देश का अभिमान है,
वो शांति से हल करेंगे समस्या पूरी है
पर गद्दारों को अपने बीच न आने दो,
ये पूरे कुँए में जहर घोल देंगे खूनी है

सर्तक रहे मेरे देश के सभी किसान,
कोई न ताने,तेरे कंधे पे बंदूक खालिस्तान
मत आने दो उन गद्दारों को आंदोलन में,
जिनसे रो रही मेरी भारत माँ बहुत बुरी है

अंत मे सब देशवासियों से मेरी प्रार्थना है,
गद्दारों को मत दो कभी तुम पनाह है
जहां दिखे उन्हें समूल ही मिटा दो,
इन्हें तनिक भी मत दो हिंद में बांह है

देशद्रोहियों से मुक्त होने पर ही हिंद जमीं,
फिर से बनेगी राम-राज्य जैसी सुनहरी है

दिल से विजय गद्दारों को मारना जरूरी

@देsh_K.K.

मारना ही था तो हथियारो से मारते
तुमने तो हमे 
अपने  आखों  से ही मार दिया #मारना#हथियार#आँख#तुमने

innocent_writer1

मन मारना!❤️ #hindiwritings #शायरी

read more

Tanushri jain

# ताने मारना खत्म कीजिए #

read more

DANVEER SINGH DUNIYA

मारना चाहती थी मुझे.... #शायरी

read more
पता ना दुनिया किस किस से खेलती है
वह मुझसे से खेलगी और मैं जिन्दगी से
मगर मैं बच गया किसी की किस्मत पर
आज निकल के आया हूं तेरी गन्दगी से

©DANVEER SINGH DUNIYA मारना चाहती थी मुझे....

mannat maan

मुझे मारना चाहते थे #MurderOfHumanity

read more
उसके हाथों में मेहंदी  और शरीर पर हल्दी थी .. जरा यह बताओ  मुझे मारना चाहते थे  या मुझे छोड़ने की जल्दी थी मुझे मारना चाहते थे 

#MurderOfHumanity

Rubhash Solanki

इसे बोलते हैं लाइन मारना #ज़िन्दगी

read more

Ikka

#लगता है मारना चाहती हो #शायरी

read more
चैन तो छीन लिया मेरा
अब क्या खुशियाँ भी छीनना चाहती हो,
और बर्बाद तो कर दिया पहले ही
अब क्या मारना चाहती हो ❓



                                      Ikka.🤫🤫 #लगता है मारना चाहती हो
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile