Nojoto: Largest Storytelling Platform

New ग़ज़ल पाकिस्तानी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about ग़ज़ल पाकिस्तानी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ग़ज़ल पाकिस्तानी.

    PopularLatestVideo

Meghwans Saab

अंजू पाकिस्तानी #अंजू पाकिस्तानी #hindishayari#hindishayari #shayariboy rs

read more
mute video

Gurudeen Verma

#लुगाई पाकिस्तानी रे #शायरी

read more
शीर्षक - लुगाई पाकिस्तानी रे
-------------------------------------------------------------
(शेर)- कैसा रुप बनाकर आई है, यह पाकिस्तानी नार।
      जैसे जन्मी हो भारत में ही, यह पाकिस्तानी नार।।
सावधान हो जाये हम हिंदुस्तानी,कोई राज छुपा है इसमें।
   कहीं कोई एक जासूस तो नहीं, यह पाकिस्तानी नार।।
------------------------------------------------------------
देखो लाया है सचिन कैसी, लुगाई पाकिस्तानी रे ।
नाम सबने दिया है उसको, भाभी पाकिस्तानी रे ।।
देखो लाया है सचिन कैसी---------------।।

खूबसूरत चेहरा उसका, हिरणी सी आँखें उसकी।
रंग में वह है रुपाली, मिश्री सी बातें उसकी।।
बोले हिन्दी फर्राटे से, नार पाकिस्तानी रे ।
देखो लाया है सचिन कैसी---------------।।

पबजी के खेल में, दोनों की आँखें चार हुई।
सीमा पार की सीमा से, मोहब्बत अपार हुई।।
बनी सचिन की जीवनसाथी, सीमा पाकिस्तानी रे ।
देखो लाया है सचिन कैसी----------------।।

जानती है वह अंग्रेजी, कम्प्यूटर में भी वह दक्ष।
एक पहेली वह बनी है, साजिश का उसमें है अक्स।।
लोग कहने लगें हैं उसको, जासूस पाकिस्तानी रे ।
देखो लाया है सचिन कैसी----------------।।

छब्बीस ग्यारह भूले नहीं है, फिर से वैसा नहीं हो।
निकले वह आतंकवादी, आतंकी हमला नहीं हो।।
आई किसकी अनुमति से, छमिया पाकिस्तानी रे ।
देखो लाया है सचिन कैसी-----------------।।




शिक्षक एवं साहित्यकार 
गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma #लुगाई पाकिस्तानी रे

Ali sir (A+A)

पाकिस्तानी होंगे भारत में #SAD

read more
mute video

R.K.Gupta

पाकिस्तानी जाहिल की बात सुनिए #न्यूज़

read more
mute video

Jagdish panwar Bishnoi

पाकिस्तानी कुता भोंक रहा है देखो

read more
mute video

tanha mussafir

            'जिन्ना अभी ज़िंदा है'
घर दफ्तर मे जिन्ना कि तस्वीर लगाते है,
फिर पूछते है हमे पाकिस्तानी कहकर क्यू बुलाते है? 
रैली और जलसों में पाकिस्तानी परचम लहराते है,
फिर पूछते है हमे पाकिस्तानी कहकर क्यू बुलाते है? 
मैच जीतने पर भी उनके ये जश्न मानते है ,
फिर पूछते है हमे पाकिस्तानी कहकर क्यू बुलाते है?
आतंकीयो के ज़नाजे तक मे ये शामिल हो जाते है,
फिर पूछते है हमे पाकिस्तानी कहकर क्यू बुलाते है?
एतराज़ है इन्हें 'जन गण मन'कहने से भी,
पाकिस्तान जिंदाबाद ये शान से चिल्लाते है,
फिर पूछते है हमे पाकिस्तानी कहकर क्यू बुलाते है?
                      #AMU
 #AMU #freedomofspeech #freedomofexpression #secularism #जिन्ना #गद्दार #पाकिस्तानी #yqdidi

Ali sir (A+A)

ग़ज़ल

read more
mute video

Veena Khandelwal

ग़ज़ल

read more
#ग़ज़ल

मुहब्बत जब करें आँखे , इबारत ही नहीं होती।
दिखावे की ज़ताने की,लियाकत ही नहीं होती।

सफीने दिल लिखी मेरे ,इबारत तुम ज़रा पढ़ लो।
उसे इज़हार करने की  , ज़रूरत ही नहीं होती।

नज़ाकत है अदाओं में,नज़ारत से भरा चेहरा।
इशारों से अगर छेड़ूं  , शरारत ही नहीं होती  ।

इबादत इश्क को समझे,शिकायत हो ना इक दूजे।
मुहब्बत में वहां यारों  , सियासत ही नहीं होती।

जहाँ दो प्यार करते दिल,दो तन  इक जान हो जाये 
खुदा जाने बड़ी इससे , इनायत ही नहीं होती।

करी माँ बाप की सेवा, खुशी दामन भरे उनके।
बड़ी इससे कभी कोई  , इबादत ही नहीं होती।

हया आँखों में थोड़ी हो,जरा हो चाल गजनी सी।
लबों मुस्कान हो ऐसी नज़ाकत ही नहीं होती।

मुहब्बत पास इतनी हो,मगर कुछ बंदिशें भी हो।
सम्हाले किस तरह दिल को,हिफ़ाज़त ही नहीं होती।

बिखर जाये मुहब्बत जब,बसा घर भी बिखर जाये।
तमन्ना हो ना जीने की ,कयामत ही नहीं होती।


नज़ारत=ताजगी
लियाकत=योग्यता,शालिनता ग़ज़ल

के_मीनू_तोष

............. #ग़ज़ल

Azhar Ali Imroz

ग़ज़ल

read more
ग़ज़ल
आँखे क्यों नम है
सब है तो हम है
हम में भी ग़म है
दुनिया क्यों‌ कम है 
धरती   पे  रन  है 
पीने  को   रम  है
जाती  तेरी  जो 
सब के सब सम है
छाती  में  ले कर 
चलते क्यों बम है
 तेरी जाँ ,जाँ  है
   तूँहीं   रूपम  है
         तुझ में भी क्या है?
       चींटी का दम  है
        जग में परिवर्तन   
       तूँ कैसा लम है
        जो जल,जम जाए 
      तूँ वैसा जम है 
       फिर इस धरती पे
         क्यों  होता धम है

    अज़हर अली इमरोज़
मतलब
रन ----युद्ध/युद्ध का मैदान
रम---विलायती शराब
रूपम___सौंदर्य/सुन्दर /गुनकारी ग़ज़ल
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile