Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पोशीदा राज किताब उर्दू में Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पोशीदा राज किताब उर्दू में from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पोशीदा राज किताब उर्दू में.

Stories related to पोशीदा राज किताब उर्दू में

    LatestPopularVideo

RAJU THAPA (RAJ MASTANA)

किताब राज मस्ताना

read more
मोहब्बत का हिसाब माँगू तो देना 
जागी आंखों में ख्वाब माँगूं तो देना 

तेरे हर सवाल का जवाब हमने दिया है
मैं अपने सवाल का जवाब माँगूँ तो देना

दिल मे एक टीस छुपी है होटो पे हँसी
ऐसा मुझको भी एक नक़ाब माँगू तो देना 

तेरी मोहब्बत के वेशहत में डूबी हुई सही
वो आँसुओ से लिखी किताब माँगू तो देना। किताब
राज मस्ताना

Shayarrr...

पोशीदा

read more
पोशीदा इश्क़ मेरा दुनिया की नज़र में आ गया।

ज़रूरत से ज़्यादा ज़रूरत थी जिसकी वो ही हमको रुला गया। पोशीदा

S ANSHUL'यायावर'

पोशीदा

read more
यूं ना गुज़रा करो सामने से,
परस्तिश में खलल पड़ता है।
तुम्हारा चेहरा देखकर,
तुमको पूजने का मन करता है।
मासूम निगाहें और पोशीदा बदन,
हमें  बड़ा तंग करता है।
यूं ना नुमाइश - ए -रानाई किया करो,
देखने वालो के दिलों में बल पड़ता है।
कहता है यायावर ,
सुनो ए दुनियावालों,
नाकाम मोहब्बत के फसानों में,
एक रंज छुपा करता है।

©S ANSHUL'यायावर' पोशीदा

Sonam kuril

राज जिंदगी की किताब के , पहलाप्यार कहानी नोजोटोहिन्दी

read more
मेरी जिंदगी की  किताब में कुछ राज दफ़न है ,
कुछ खास दफ़न है ,
सिलसिला मोहब्बत का या नफ़रत का ,
हर कहानी, एक -एक मोड़ दफ़न है ,
सिसकियाँ ,आहे, दर्द ,ख़ामोशी ,
और न जाने क्या-क्या ,
बचपन , दोस्ती, खेल -खिलौने ,
स्कूल ,क्लासरूम ,तीसरी बेंच ,
ब्लैक बोर्ड ,वो लेक्चर ,
वो गुस्सा, वो टकरार,
वो उसका मेरी सहेलियों से झगड़ा मोल लेना ,
कहीं पर निगाहे कही पर निशाने की तरह ,
उसका कनखियों से मुझे देखना ,
कॉलेज के बाद वो पहला प्यार ,
जो उसके जाने के बाद  भी ,
अबतक उसकी यादों के सहारे मुझमे मुकम्मल है,
कुछ खट्टी-मीठी, 
चासनी में डूबी उनकी यादे ,
कई  राज दफ़न है इस 
जिंदगी की किताब में,
कचोटे है मुझे जब भी तेरा जिक्र आता है ,
उभर जाती है हर याद, 
जो दफ़न है इस जिंदगी की किताब में |
SONAMKURIL राज जिंदगी की किताब के , 
#पहलाप्यार #कहानी #नोजोटोहिन्दी

Guru Daulat

राज की नीति में राज बहुत है #Life

read more

نمیش

प्यार मेरा पोशीदा #loveyouNamrata

read more
उसे उस बात की हवा भी नही लगती है

जिसकी असर से यह आदमी बुज़ा हुआ है #NojotoQuote प्यार मेरा पोशीदा
#loveyouNamrata

mani_ankita

ऑखों में छिपे राज! #Shayari

read more
इन ऑखों में,
एक बार झांक के तो देखो।
हज़ारों राज़ मिलेंगे,
इन्हें जान के तो देखो।
लिए बैठे हैं इतने दर्द,
एक बार इनका बोझ उठा के तो देखो। ऑखों में छिपे राज!

#Seema.k*_-sailent_*write@

खा़मोशी में भी राज #कविता

read more
सागर से उठती कैसी ये---
लहरे मानो जैसे की कानो में रस घोले!
बीन सागर के देखो मोती नहीं हैं।।
 @सीमा कपूर🖋 खा़मोशी में भी राज

Jyoti Kour

दिल की किताब में

read more
दिल की किताब में जिंदगी के सारे दर्द दफन हैं।कहती कुछ नहीं ये जिंदगी ख़ामोश और बंद है। दिल की किताब में

Rajnish Shrivastava

# जिंदगी की किताब में #शायरी

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile