Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सिंगरौली इंटरसिटी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सिंगरौली इंटरसिटी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सिंगरौली इंटरसिटी.

    PopularLatestVideo

Finance With Eha

हैदराबाद: तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (TSRTC) ने दक्षिण भारत से कुल 550 शुद्ध इलेक्ट्रिक बसों के लिए सबसे बड़ा एकल ऑर्डर ऑलेक्ट्रा ग्रीन #Knowledge

read more
mute video

Motila

Motilal Singh JHOKHO जिला सिंगरौली 7354286176 #सस्पेंस

read more
mute video

Motila

Motilal Singh JHOKHO जिला सिंगरौली #सस्पेंस

read more
mute video

Divyanshu Pathak

💕🙏नमस्कार 💕🙏 : बढ़ती जनसंख्या के दबाव और अंधाधुंध तरीके से औद्योगिकीकरण व शहरीकरण की मार झेल रहे हमारे देश में इन समस्याओं से निपटने के नाम #पंछी #पाठक #हरे #इक्कीसवींसदीकेयेबीसबरस

read more
21वीं सदी के इन 20 वर्षों में दुनिया के बाकी 142 देश शानदार प्रगति कर रहे हैं जिनमें - चीन ब्राजील रूस इंडोनेशिया तुर्की केन्या दक्षिण अफ्रीका के साथ हमारा भारत भी शामिल है ।
इस विकास की हमारे देश ने बहुत बड़ी कीमत चुकाई है।
आबादी की बेलगाम बढ़ोतरी और अनियंत्रित अनियोजित औद्योगिकीकरण ने कई शहरों को पर्यावरणीय नर्क बना डाला और तमाम नगर इसी राह पर चल रहे हैं।
देश के 88 में से 75 जॉन बुरी तरह प्रदूषित हो चुके हैं और पवित्र नदियों का पानी नहाने लायक भी नहीं बचा है। 💕🙏#नमस्कार 💕🙏
:
बढ़ती जनसंख्या के दबाव और अंधाधुंध तरीके से औद्योगिकीकरण व शहरीकरण की मार झेल रहे हमारे देश में इन समस्याओं से निपटने के नाम

Kamlesh Kumar

कमलेश दीवाना सिंगरौली जिला #शायरी

read more
कमलेश दीवाना सिंगरौली जिला

©Kundan Kumar कमलेश दीवाना सिंगरौली जिला

Sanjay Kumar Rajak

अपना प्यारा सिंगरौली स्वच्छ भारत स्वच्छ सिंगरौली #जानकारी

read more
mute video

Upendra Dubey

हाईटेंशन लाइन से ग्रामवासियों को टेंशन, एक बच्ची झुलसी। सिंगरौली जिले में शहर से सटे कई ऐसे गाँव हैं जहां परिवारों की जान पर बिजली लाइन की #समाज

read more
हाईटेंशन लाइन से ग्रामवासियों को टेंशन, एक बच्ची झुलसी। 

सिंगरौली जिले में शहर से सटे कई ऐसे गाँव हैं जहां परिवारों की जान पर बिजली लाइन की आफत है उनके घरों के ऊपर मौत के साए की तरह बिजली की लाइन मंडरा रही है वहीं एक ताजा मामला मधुरा गाँव का है पीड़ित लाले कुशवाहा ने बताया कि आज हमारी बहन बैट बाल खेल रही थी उसकी बाल छत पर चली गई जिसको निकालने के लिए वह छत पर चढ़ गई उसे इस अनहोनी की जानकारी नहीं थी और वह करंट की चपेट में आकर गंभीर रुप से झुलस गई इलाज के बाद किसी तरह जान बची है यही नहीं इसके पूर्व भी भूल से छत पर चढ़ने के कारण कई लोग अब तक झुलस कर अपनी जिंदगी बर्बाद कर चुके हैं फिर भी विद्युत विभाग ध्यान नहीं दे रहा है पीड़ित विद्युत लाइन को हटवाने के लिए कलेक्टर से लेकर विभाग का चक्कर लगा रहा हैं विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने सिर्फ आश्वासन की घुट्टी पिलाई है कारण कुछ भी हो लेकिन किसी दिन भीषण दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है ये विद्युत लाइनें कभी भी तबाही ला सकती हैं पीड़ित ने बताया कि घर के ऊपर से पावर ग्रिड कंपनी का टावर लाइन गया हुआ है जिसके कारण घर के पीलरों में करंट फैल गया हैं इसकी शिकायत कई बार की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई बता दें की विभाग में दौड़ रहे पीड़ित लाले कुशवाहा की उम्मीदें टूट गई हैं अब उसे लगता है कि विभाग उनकी समस्या को दूर नहीं करेगा।वहीं पीड़ित ने कहा कि कलेक्टर ने उक्त स्थान का निरीक्षण भी किया है उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई हैं पीड़ित आज पुनः कलेक्ट्रेट पहुंचकर आवेदन दिया है जहां उसने बताया कि घरों के ऊपर से तार जाने से जीवन का खतरा है फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

©Upendra Dubey हाईटेंशन लाइन से ग्रामवासियों को टेंशन, एक बच्ची झुलसी। 

सिंगरौली जिले में शहर से सटे कई ऐसे गाँव हैं जहां परिवारों की जान पर बिजली लाइन की

Upendra Dubey

तीन आदतन अपराधियों को जिला दंडाधिकारी ने किया जिला बदर सिंगरौली जिला मजिस्ट्रेट एवं कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा #समाज

read more
तीन आदतन अपराधियों को जिला दंडाधिकारी ने किया जिला बदर 

सिंगरौली
 जिला मजिस्ट्रेट एवं कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 एवं (क) (ख) मैं प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदतन अपराधी राजेंद्र साहू पिता हरी प्रसाद साहू उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम नंद गांव थाना नवानगर एवं आशीष कुमार साह पिता राम जनम साह उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम गनियारी टिकरी टोला तथा पप्पू उर्फ दिनेश गुप्ता पिता रामलाल गुप्ता उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम बड़ोखर थाना बरगवां जिला सिंगरौली को आदेश के प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर संपूर्ण जिला सिंगरौली तथा जिला सिंगरौली के समीपवर्ती जिले सीधी एवं रीवा कि राजस्व सीमाओं से 1 वर्ष की कला अवध के लिए बाहर चले जाने हेतु जिला बदर आदेश पारित किया गया है जारी आदेश के तहत यह भी उल्लेख किया गया है कि प्रत्येक माह में निष्कासन अवधि में अपने निवास की सूचना स्पष्ट डाक एवं पता सहित अपने थानों में जारी डाक से भेजेंगे विदित हो कि पुलिस अधीक्षक सिंगरौली से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर जिले की लोक व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से अन आवेदकों की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं आम जनता के मध्य अनावेदकों का विद्यमान आतंक कम करने के दृष्टिकोण से जिला दंडाधिकारी द्वारा अधिनियम 1990 की धारा 5 (क)(ख) के अंतर्गत जिला बदर की कार्यवाही का आदेश पारित किया गया है।

©Upendra Dubey तीन आदतन अपराधियों को जिला दंडाधिकारी ने किया जिला बदर 

सिंगरौली
 जिला मजिस्ट्रेट एवं कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा

Upendra Dubey

अवैध शराब की शिकायत पर मिली धमकी। सिंगरौली जिले के कुकराव गॉव में वर्षो से चल रही अवैध शराब की बिक्री की पुलिस से शिकायत करना एक शख्स को म #ज़िन्दगी

read more
अवैध शराब की शिकायत पर मिली धमकी। 

सिंगरौली जिले के कुकराव गॉव में वर्षो से चल रही अवैध शराब की बिक्री की पुलिस से शिकायत करना एक शख्स को महंगा पड़ गया। शिकायत पर पुलिस ने अब तक कोई ठोस कारवाई तो नहीं की, लेकिन अवैध शराब बेचने वाले लोग शिकायतकर्ता के घर पर पहुंच गए। हालांकि उस वक्त वह घर पर मौजूद नहीं था। ऐसे में आरोपी उसके परिजनों के साथ बदसलूकी कर आगे शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। फरियादी लवलेश शाह ने बताया कि कुकराव गाँव मे हमारे घर के सामने एक गोमती में कई साल से अवैध महुआ शराब बेचने का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा हैं यहां हर समय शराबियों का मजमा लगा रहता है। खुलेआम शराब पीते हैं और शोर शराबा करते रहते हैं। ऐसे में घर मे रहने वाली महिलाओं को भारी परेशानी होती है। इसके चलते हमेशा शोर शराबा की स्थिति बनी रहती है। इसकी शिकायत लिखित आवेदन देकर तीनगुड़ी पुलिस से की गई थी। इसके बाद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं कि वहीं कार्रवाई नहीं होने पर अवैध शराब बेचने वालों का मनोबल बढ़ गया और शिकायत करने पर जान से मारने व 376 के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी है।पीड़ित ने लिखित शिकायत पत्र देकर कलेक्टर से अवैध शराब दुकान को बंद कराने की मांग की हैं फरियादी का कहना है कि अवैध शराब की बिक्री रोकने के प्रति पुलिस का रवैया लचर है। इससे रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है हर समय गाली गलौज मारपीट करने की धमकी देते है पीड़ित ने बताया कि यहां अवैध शराब बनाने और बेचने का कारोबार कई वर्षों से चल रहा है आरोपी के द्वारा एक नहीं दर्जनों स्थानों पर अवैध शराब बेची जा रही हैं फरियादी ने कलेक्टर साहब से अवैध शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने व शराब बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की हैं

©Upendra Dubey अवैध शराब की शिकायत पर मिली धमकी। 

सिंगरौली जिले के कुकराव गॉव में वर्षो से चल रही अवैध शराब की बिक्री की पुलिस से शिकायत करना एक शख्स को म

Upendra Dubey

पावर ग्रिड ने किसान के खेत में पेड़ काट खड़ा कर दिया टॉवर, अब तहसीलदार की मांग रहे साइन। सिंगरौली साहब! मैं खम्हरिया निवासी अनंतलाल साकेत #पौराणिककथा

read more
पावर ग्रिड ने किसान के खेत में पेड़ काट खड़ा कर दिया टॉवर, अब तहसीलदार की मांग रहे साइन। 

सिंगरौली साहब! मैं खम्हरिया निवासी अनंतलाल साकेत पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा मेरे खेत में लगाए गए टॉवर और काटे गए पेड़ के मुआवजा के लिए पिछले एक साल से परेशान हूं। पावर ग्रिड कंपनी ने मनमानी तरीके से पेड़ों की कटाई कर टॉवर लगा दिए गये और हमारे खेत मे लगे 2280 पेड़ों का मुआवजा आज तक कंपनी द्वारा भुगतान नहीं किया है।फरियादी ने बताया कि इससे पूर्व भी कई बार कलेक्टर से शिकायत की गई, यहां भी अब तक कोई निराकरण नहीं हुआ। अनंतलाल साकेत ने बताया कि पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के अधिकारी ने नोटिस दिया था कि आपके खेत के पेड़ काटे जाएंगे, और विद्युत टॉवर लगाया जाएगा। एवं टॉवर व काटे गए पेड़ों का पैसा भुगतान कर दिया जाएगा। इसके कुछ माह बाद कंपनी द्वारा टॉवर लगाते हुए तार खींचा गया, पेड़ों की भी कंपनी द्वारा कटाई कर ली गई, अब मुआवजे की मांग में उनका कहना है कि तहसीलदार से लिखवाकर दो कि जो टॉवर लगा है आपके ही खसरा क्रमांक में लगा हुआ है। तो कभी कहा जाता हैं कि तहसीलदार के साइन के बाद ही भुगतान किया जायेगा आपकी फाइल तहसीलदार के पास है तरह तरह के बहाने बाजी कर फरियादी को परेशान किया जा रहा हैं वहीं फरियादी भी अब अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगाते लगाते परेशान हो गया हैं लेकिन पावर ग्रिड कंपनी द्वारा काटे गए पेड़ों के मुआवजे की भुगतान नहीं कि जा रही हैं।

©Upendra Dubey पावर ग्रिड ने किसान के खेत में पेड़ काट खड़ा कर दिया टॉवर, अब तहसीलदार की मांग रहे साइन। 

सिंगरौली साहब! मैं खम्हरिया निवासी अनंतलाल साकेत
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile