Find the Latest Status about गले और पहुंचे के डिजाइन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, गले और पहुंचे के डिजाइन.
Gaurav pawar
White अच्छाई और बुराइ हर इंसान के अंदर होती है। एक बार एक महात्मा ने सफेद पेपर एक दीवार के ऊपर चिपकाया और उस पर एक काली डोट लगा दी और लोगों से पूछा कि बताओ तुम्हें इसमें क्या दिखाई दे रहा है? लोगों ने कहा कि हमें काली डोट दिखाई दे रही है। इस पर महात्मा ने कहा बड़ी अजीब बात है । तुम्हे इतना बड़ा सफेद पेपर नहीं दिखाई दिया जो तुम्हे काली डोट दिखाई दी, लोग बड़े शर्मिंदा हुए, महात्मा से माफी भी मांगी। महात्मा का कहना था यही आज की सच्चाई है। इंसान की अच्छाइयां किसी को नज़र नहीं आती, लेकिन उसकी एक छोटी सी ग़लती उसको पकड़ कर उनमें बुराइयां नज़र आने लगती है और यही आज की वास्तविकता भी है ©Gaurav pawar #Sad_Status अच्छाई और बुराइ हर इंसान के अंदर होती है।
#Sad_Status अच्छाई और बुराइ हर इंसान के अंदर होती है।
read morePraveen Jain "पल्लव"
पल्लव की डायरी उनके अमृत काल और गारंटी देना बेचैन अब आमजन को कर रहे है हादसों पर लीपा पोती दबंगई खबरों और सच्चाई दिखाने पर कर रहे है बदइंतजामी के सारे रिकार्ड हो चुके कायम सबक सारे खो चुके है अपनी पीठ थपथपाते विज्ञापनों में मगर दिल्ली जैसे रेलवे स्टेशनों पर भगदड़ व्यवस्था की पोल खोलते है ट्वीट ट्वीट खेल कर मन्त्री गुमराह देश को करते है कुंभ एक आस्थाओं का संगम है जो हमारी संस्कृति को जिंदा रखते है घटित घटनाओं पर बस किसी का नही है मगर इंतजाम और संवेदना से मरहम भर सकते है प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" #Raftaar इंतजाम और संवेदना के मरहम भर सकते है
#Raftaar इंतजाम और संवेदना के मरहम भर सकते है
read morePraveen Jain "पल्लव"
White पल्लव की डायरी तकाजा उम्रों का है दिलो में गहराई लाइये आकर्षक दो दिनों का है बाजार प्यार का ना गर्माइये फूल गुलदस्ते प्रपोज खूब करो मगर अश्लीलता फैलाकर दोष चरित्र को मत लगाइये प्रेम समर्पण माँगता है जीवन साथी चुनकर फूल खिलाइये बहकावे के सब यार है यहाँ अपनाने का होश तो जगाइये प्यार को दिखावे के लिये नही निभाने के लिये गले लगाइये प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" #lung_cancer निभाने के लिये गले लगाइये
#lung_cancer निभाने के लिये गले लगाइये
read moreMahesh Patel
सहेली...... उसकी एक आदत खूब थी.. मैं जब भी उससे मिलता था.. मुझे गले लगा लेती थी.. ऐसा भी क्या था मुझ में. मैं जब भी दूर रहता था.. आंखों में आंसू भर लेती थी... उसकी एक आदत खूब थी.. ना चाहते हुए भी वह मुझे मिल लेती थी.. लाला... ©Mahesh Patel सहेली... गले लगा लेती.. लाला...
सहेली... गले लगा लेती.. लाला...
read moregaTTubaba
आंख के सामने कोई आंख में हैं और कोई आइने के बाहर कोई आइने में और कोई समझदार को समझा दो कोई बेवकूफ उसके जैसा नहीं हैं और कोई ©gaTTubaba #skylining आंख के सामने कोई आंख में हैं और कोई आइने के बाहर कोई आइने में और कोई समझदार को समझा दो कोई
#skylining आंख के सामने कोई आंख में हैं और कोई आइने के बाहर कोई आइने में और कोई समझदार को समझा दो कोई
read moreRameshkumar Mehra Mehra
White लाम्हे कुछ पल के होते है.....! और यादे उम्र भर के लिए होती है....!! ©Rameshkumar Mehra Mehra # लम्हे कुछ पल के लिए होते है,और यादे उम्र भर के लिए होती है....
# लम्हे कुछ पल के लिए होते है,और यादे उम्र भर के लिए होती है....
read moreDeepa Kandpal
❣️"गले लगकर"❣️ किसी अपने के गले लगकर बड़ा ही सुख मिलता है मानों बड़ी से बड़ी सारी चिंताएं खत्म हो जाती है !! "मेरे शब्द"✍️🙏 दीपा कांडपाल😊🌹 ©Deepa Kandpal ❣️"गले लगकर"❣️ किसी अपने के गले लगकर बड़ा ही सुख मिलता है मानों बड़ी से बड़ी सारी चिंताएं खत्म हो जाती है !! "मेरे शब्द"✍️🙏 दीपा कांडपाल😊🌹
❣️"गले लगकर"❣️ किसी अपने के गले लगकर बड़ा ही सुख मिलता है मानों बड़ी से बड़ी सारी चिंताएं खत्म हो जाती है !! "मेरे शब्द"✍️🙏 दीपा कांडपाल😊🌹
read moreVEER NIRVEL
मनपसंद शख्स से गले लग जाना , दर्द से छुटकारा पाने के लिए काफी है... #Veer_Ki_Shayari ©VEER NIRVEL मनपसंद शख्स से गले लग जाना , दर्द से छुटकारा पाने के लिए काफी है...❤️🌻
मनपसंद शख्स से गले लग जाना , दर्द से छुटकारा पाने के लिए काफी है...❤️🌻
read moreMatangi Upadhyay( चिंका )
तुम्हे छुना और तुम्हे गले से लगाना कई बार यह romance के लिए नहीं बल्कि तुम्हारे साथ भावनाओं और एहसासों को जीने के लिए होता है तुम्हे छूने के लिए कई बार बहुत तरस जाते है तुम्हारे करीब आने के लिए बेताब हो जाते है उस वक्त सिर्फ एक कसक मन मे होती है की तुम आओ और मुझे अपनी बांहों में भर लो..! ©Matangi Upadhyay( चिंका ) तुम्हें छूना और गले से लगाना 🥰 #matangiupadhyay #Nojoto #Love #Life #feelings
तुम्हें छूना और गले से लगाना 🥰 #matangiupadhyay Love Life #feelings
read moreनवनीत ठाकुर
"शिव हैं भोले, पूरी करते भक्तों की मुराद, माथे पे चंद्र, गले में विष, त्रिनेत्र के नाथ, स्वयं महिष। कालकूट पीने वाले, पशुपति महाकाल, महादेव हैं सृष्टि के आदि और अंत का आधार। अर्धनरेश्वर रूप, जहां शक्ति संग विराज, गले में सर्प, हाथों में त्रिशूल का राज। वृत्रासुर संहारी, करुणा के सागर, शिव की महिमा में जग गाता है जैकार।" ©नवनीत ठाकुर #शिव हैं भोले, पूरी करते भक्तों की मुराद, माथे पे चंद्र, गले में विष, त्रिनेत्र के नाथ, स्वयं महिष। कालकूट पीने वाले, पशुपति महाकाल, महादेव
#शिव हैं भोले, पूरी करते भक्तों की मुराद, माथे पे चंद्र, गले में विष, त्रिनेत्र के नाथ, स्वयं महिष। कालकूट पीने वाले, पशुपति महाकाल, महादेव
read more