Find the Latest Status about मेरा और उस चाँद का मुकद्दर एक जैसा है वो तारों में तन्हा है और मैं हजारों में तन्हा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मेरा और उस चाँद का मुकद्दर एक जैसा है वो तारों में तन्हा है और मैं हजारों में तन्हा.
Shivkumar barman
एक खूबसूरत रिश्ते में एक विश्वास का स्थान होता है , जिसे समझ और सम्मान की उन बुनियाद पर ही टिकी होती है। इस प्रकार का रिश्ता दो व्यक्तियों के बीच गहरे संबंध और आपसी समझ को दर्शाता है। इसमें संवाद का एक महत्वपूर्ण स्थान होता है, जहाँ दोनों पक्ष अपने विचार और भावनाओं को स्पष्ट रूप से साझा करते हैं। खूबसूरत रिश्ते में समर्थन और प्रेरणा का आदान-प्रदान होता है। दोनों व्यक्ति एक दूसरे के उस विकास को प्रोत्साहित करते हैं और मुश्किल समय में वो एक दूसरे का सहारा बनते हैं। छोटी-छोटी खुशियों को मिल-जुलकर मनाने से वो रिश्ता और भी मजबूत होता है। ©Shivkumar barman एक खूबसूरत #रिश्ते में एक #विश्वास का #स्थान होता है , जिसे समझ और सम्मान की उन #बुनियाद पर ही टिकी होती है। इस प्रकार का रिश्ता दो व्
Vs Nagerkoti
दोस्तो आप अपनी मर्जी से कही नही जाते। बल्कि ये सब Universe का आपके लिए पहले से निर्धारित सोचा समझा plan होता है । हम सिर्फ उस plan पर काम कर रहे होते है । जो पहले से तय है ।💬💯💯 ©Vs Nagerkoti #sadak हम उस इश्वर के प्लान का सिर्फ एक हिस्सा है ।
#sadak हम उस इश्वर के प्लान का सिर्फ एक हिस्सा है ।
read moreNaimuddin
Red sands and spectacular sandstone rock formations मैं तो खा मा खा में बदमान हो गया । इश्क़ उन्होंने किया मुझसे, और मेरा नाम हो गया ।। और अब वो छोड़ कर गए है इस तरह तन्हा मुझे, मेरा जीना और मरना हराम हो गया।। ©Naimuddin मैं तो खा मा खा में बदमान हो गया । इश्क़ उन्होंने किया मुझसे, और मेरा नाम हो गया ।। और अब वो छोड़ कर गए है इस तरह तन्हा मुझे, मेरा जीना और मरन
मैं तो खा मा खा में बदमान हो गया । इश्क़ उन्होंने किया मुझसे, और मेरा नाम हो गया ।। और अब वो छोड़ कर गए है इस तरह तन्हा मुझे, मेरा जीना और मरन
read moreNehu Dee.kalam
White किसी ऐंसें व्यक्ति को अलविदा कहना बहुत कष्टकारी होता है ,,, जिसे हम हमेंशा अपने साथ देखना चाहते हैं......... लेकिन उससे भी कष्टदायक है ,, किसी को रुकने के लिए कहना.... जबकि हमें हो पता है की ,वो जाना चाहता है। ।।। ©Nehu Dee.kalam #वो #एक #मेरा ,, जो मेरा ना होकर भी सिर्फ मेरा है।।।