Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सुधा चंद्रन Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सुधा चंद्रन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सुधा चंद्रन.

    LatestPopularVideo

Swarima Tewari

तारीफें अच्छी होती हैं सेहत के लिए💕 कल किसी ने कहा, अच्छा लिखती हो, लिखती रहा करो, नई ऊर्जा का हुआ संचार, जैसे भीतर में कहीं, हालांकि ऐसा कु #yqbaba #उत्साह #yqdidi #yqhindi #loveforwriting #yqdidihindi #yqhindipoetry

read more
कल किसी ने कहा,
अच्छा लिखती हो,
लिखती रहा करो,
नई ऊर्जा का हुआ संचार,
जैसे भीतर में कहीं,
हालांकि ऐसा कुछ अलग,
तो नहीं लिखती मैं,
पर भर देता है किसी का
कह भर देना,सुकून अंदर।
कहते रहना चाहिए,
किसी ना किसी से,
कुछ अच्छा,
कर दो तारीफ,बांट दो हंसी।
अच्छा गाते हो,क्या आंखें है
नृत्य तुम्हारे अंदर बसा,
कितना तेज दिमाग,
क्या खाना बनाती हो,
बातों से मस्त हंसाते हो।
हां!हो नहीं सकता हर कोई,
कोकिल कंठी,सुधा चंद्रन,
मास्टर शेफ या गुलज़ार,
पर बसता ही होगा,
हर किसी में एक कलाकार,
बाहर निकालने की ज़िम्मेदारी
क्यूं ना हम उठा लें बेवजह।
करते रहो तारीफें क्यूंकि,
ऐसा करने से,
कुछ अच्छा हो तो,
तारीफें अच्छी है। तारीफें अच्छी होती हैं सेहत के लिए💕
कल किसी ने कहा,
अच्छा लिखती हो,
लिखती रहा करो,
नई ऊर्जा का हुआ संचार,
जैसे भीतर में कहीं,
हालांकि ऐसा कु

mysterious girl

'अरुणिमा सिन्हा' विश्वविख्यात पर्वतारोही जिन्होंने हादसे में अपना एक पैर गंवाने के बाद भी पर्वतारोहण शुरू किया और इसमे कड़े परिश्रम के बाद स #AdhureVakya

read more
निरंतर प्रयास और मन की शक्ति से ही,  किसी भी मंज़िल को हम छू सकते हैं, 
कोई भी बाधा कुछ नहीं बिगाड़ सकती है, 
जब हम इन दोनों के सहारे खड़े होते हैं। 
 
निरंतर प्रयास और मन की शक्ति से ही, 
'अरुणिमा-सिन्हा' हिमालय फतेह कर पाती हैं, 
 बाधाओं को दूर कर 'सुधा-चंद्रन' जी 'नाचे मयूरी' बन जाती हैं। 

निरंतर प्रयास और मन की शक्ति से ही, 
कोई असंभव को भी सम्भव कर पाता है, 
इसी की बदौलत इन्सान विजय पताका लहराता है।

©mysterious girl 'अरुणिमा सिन्हा' विश्वविख्यात पर्वतारोही जिन्होंने हादसे में अपना एक पैर गंवाने के बाद भी पर्वतारोहण शुरू किया और इसमे कड़े परिश्रम के बाद स

Writer1

इतिहास गवाह है हमारी गाथाओं का, क्या क्या करूं वर्णन अपनी कविता में, निकोलस जेम्स वुजिकिक एक प्रेरक वक्ता है, जो टेट्रा-अमेलिया सिंड्रोम के #czविशेष_प्रतियोगिता

read more
विकलांगता 
********************
अखिलेश्वर कि हम भी देन हैं,
ना करो हमसे गिरना आखिर हम भी इंसान हैं,
विकलांग हुए तो क्या हुआ सोच तो विकसित है,
हर क्षेत्रों में नाम हमारा ही गौरवंत हैं।

शेष अनुशीर्षक में पढ़ें
👇👇👇👇👇👇👇 इतिहास गवाह है हमारी गाथाओं का,
क्या क्या करूं वर्णन अपनी कविता में,
निकोलस जेम्स वुजिकिक एक प्रेरक वक्ता है,
जो टेट्रा-अमेलिया सिंड्रोम के

Satya Prakash Upadhyay

माथे की बिंदी के प्रकार हैं अनेक, कभी बिंदी तो कभी बिंदिया अलग भाव जगाते प्रत्येक। दीदी की बिंदी ,माँ की बिंदी,पत्नी की बिंदी कभी नायिका की #कविता #bindi

read more
माथे की बिंदी  



माथे की बिंदी के प्रकार हैं अनेक
कभी बिंदी तो कभी बिंदिया अलग भाव जगाते प्रत्येक
दीदी की बिंदी ,माँ की बिंदी,पत्नी की बिंदी कभी नायिका की बिंदी

नामी हस्तियों के बिंदी से भी ........
see more in caption...... माथे की बिंदी के प्रकार हैं अनेक,
कभी बिंदी तो कभी बिंदिया अलग भाव जगाते प्रत्येक।

दीदी की बिंदी ,माँ की बिंदी,पत्नी की बिंदी कभी नायिका की

sudha sahani

सुधा साहनी

read more
उनकी फितरत सबको खुश रखने की थी
मैंने सिर्फ उनकी खुशी सोचकर  सारी दुनिया को नाराज कर दिया सुधा साहनी

Sneh

"माँ"....स्नेह सुधा #Poetry

read more

डॉ वीणा कपूर "वेणु"...

शुभकामनाएं शुभकामनाएं जन्म दिवस प्यारी सखी सुधा तुम सुधा हो #HappyRoseDay

read more
शुभ जन्म दिन मंगलमय हो तुम्हारा
खुशियों से महके जीवन तुम्हारा ,
तुम फूलों सी कोमल प्यार से प्यारी
सर्वदा रहे ईश्वर सहायक तुम्हारा।।

मेरी अभिन्न सखी सुधा के लिए
जो वास्तव में सुधा है.......
मधुर स्मृतियों के साथ.................

©Veena Kapoor शुभकामनाएं
शुभकामनाएं
जन्म दिवस
प्यारी सखी
सुधा तुम सुधा हो

#HappyRoseDay

Parasram Arora

# सरस् सुधा बरसाओ मत......

read more
सरस्  सुधा बरसाओ मत 
स्वप्निल  संसार  सजाओ मत 
इस मरु प्रदेश  मे सिर्फ  रेत क़े टीले है 
नाकामी क़े   
बजरे  इसी  ज़मीन पर खडे है.
अंतहीन  क्षितिजों  क़ि लम्बाई   नापलो यहां से  
मृत हो चुके समयों को देखलो  फिरसे 
उद्वेग भरे मन  का तूफानी  ऊफान   देखलो फिर से 
स्मृतियों की  सत्ता  किसी ममी की  तरह  
सुरक्षित है यहां पर l # सरस्  सुधा बरसाओ मत......

संध्या उर्फ सुधा अस्थाना

कविता संध्या उर्फ सुधा अस्थाना

read more
 कविता   संध्या  उर्फ  सुधा  अस्थाना

संध्या उर्फ सुधा अस्थाना

कविता संध्या उर्फ सुधा अस्थाना

read more
कविता  -  पापा जी का डंडा गोल , मम्मी  जी की रोटी गोल , नानी जी का ऐनक गोल , नाना जी का पैसा गोल , बच्चे  कहते लड्डू गोल , मैडम कहती दुनिया  गोल । कविता   संध्या  उर्फ  सुधा  अस्थाना
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile