Nojoto: Largest Storytelling Platform

New तुझ से नाता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about तुझ से नाता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, तुझ से नाता.

    LatestPopularVideo

M.D. Salem A Shaan

अंधविश्वास से नाता तोड़ो विज्ञान से नाता जोड़ो

read more
 अंधविश्वास से नाता तोड़ो विज्ञान से नाता जोड़ो

DEO PRAKASH ARYA.

मौत से नाता

read more

katha Darshan

नाता अपने से #Quotes

read more

Akhil Kael

नफ़रत से नाता तोड़ #Motivational

read more
Hate?
it's the blockage between
the soul and it's creator...
 नफ़रत की आग इंसान को
ईश्वर के प्रेम से वांछित करदेती है,
अगर किसी के कर्मों का आकार,
 तुम्हारे अंदर नफ़रत के बीज,
बोने में सफ़ल होता है,
तो इसमें जीत तुम्हारी नहीं,
परंतु अंधकार की होती है,
नफ़रत तो सिर्फ ईश्वर से,
दूर ले जाने का काम करती है,
परंतु उससे पहले वो तुम्हारा
नाश करती है,
इसलिए उखड़ फेंक नफरत के बीज को,
इससे पहले विणाश काले विपरीत बुद्धि,
ले चले तुझे सर्वनाश की ओर,
इसलिए नफ़रत को छोर।

©Akhil Kael नफ़रत से नाता तोड़

Pavitar The Rockstar

जिंदगी से नाता #sagarkinare

read more
सोचा ना था कभी
ऐसा भी कोई दिन आएगा

तरसेगी वो मुझको
और मेरा ज़िंदगी से नाता टूट जाएगा

©Pavitar The Rockstar जिंदगी से नाता

#sagarkinare

Rajinder Raina

आग से नाता #OneSeason

read more
दहकते अंगारे क्यों हाथों में उठाता है,
मेरे दोस्त इश्क का आग से नाता है। 
देखो ये सच इश्क क़ुर्बानी मांगता है,
मिट जाती शमा परवाना जल जाता है। 
आशिक की किस्मत में जुदाई तन्हाई,
वस्ल का सुनहरी वक्त कभी न आता है।
पैसे की मंडी में अब इश्क भी तिजारत,
गरीब आशिक ख्वाबों के महल बनाता है। 
हुस्न को न फुरसत इश्क भी मसरूफ है,
आंख कही और दिल इधर उधर जाता है।
महंगाई ने 'रैना" कमर तोड़ के ही रख दी, 
आम आदमी क्या करे आंसू ही बहाता है। 
 रैना"

©Rajinder Raina आग से नाता

#OneSeason

Deependra Dubey

#तुझ से वास्ता #विचार

read more
क़दम तो मेरे हमेशा बढ़े तेरे लिए।
पर तु हर कदम में साथ न थी।

©Deependra Dubey #तुझ से वास्ता

VINOD RAWAT (Mr:-villain )

#तुझ से प्यार

read more
मन अब कागज के पनो कों नहीं तेरी आखो को पड़ने का करता है ।
अब मन दुनिया देखने को नहीं तेरे साथ हर लम्हे बिताने को करता है।।
पता नहीं मुझे  पहले से भी ज्यादा प्यार  होने  लग गया है।
Mr:-Villain #तुझ से प्यार

DM SANAM

भगवान से सीधा नाता.... #Kathakaar #विचार

read more

सानू

सावन से नाता #yqbaba #yqdidi

read more
अचानक से आकर चले जाना,
चाँद का बादलों में खो जाना,
शामो सहर बरसती है बूँदे
है सावन से कुछ नाता पुराना।
टपकी थी वस्ल की शब भी कभी,
हिज्र से बचा था हिसाब पुराना।
गो खुश हूँ महफ़िल में तेरी आकर,
मगर ख़ुशी का पड़ा नक़ाब चढ़ाना।
दर ब दर किया इस वक़्त ने हमें,
भूलना ही था मुहब्बत का ठिकाना।
इज्तिराब में हमने कर ली मुहब्बत,
फिर पड़ा मुहब्बत का कर्ज़ चुकाना। सावन से नाता
#yqbaba #yqdidi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile