Find the Latest Status about खो गया मेरा दिल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, खो गया मेरा दिल.
Radhe Radhe
बिती हुई पल और तेरे साथ सीमटा हुआ याद तुझमें ही लिपट गयी खुद को देख ना पाइ उसके बातो में जो खो गयी जय श्री राधे ©Radhe Radhe खो गयी ,,,,,,
खो गयी ,,,,,,
read moreF M POETRY
White कैसे होता है दो दिलों का मिलन.. सारा मसला बस ऐतबार का है.. मेरे सीने में मेरा दिल है मगर.. आशियाना तुम्हारे प्यार का है.. यूसुफ़ आर खान.. ©F M POETRY #मेरे सीने में मेरा दिल है मगर..
#मेरे सीने में मेरा दिल है मगर..
read more- Arun Aarya
अपनी तमाम परेशानियों को तुम्हारी पेशानी पे रख के ! मैं चैन से सो गया माँ ,, अपना सर तुम्हारी छाती पे रख के..!! - अरुन आर्या ©- Arun Aarya #MainAurMaa #सो गया
#MainAurMaa #सो गया
read moreVikas sharma
White इक नया रंग दिखता है ज़माने का ज़ख़्म नया ही , मरहम है पुराने का जब तक लड़ती रही कश्ती.तब तक ही है पार उतरने में वजूद ,कहाँ रहता है किनारे का कभी जो पूछो तो कहे कुछ अपनी भी कि.. कितना मुश्किल है खुद को समझाने का साँसों का मोल ,कहाँ मिलता है बाज़ार में क़र्ज़ हर बार रह ही जाता है चुकाने का हर मोड़ पे शुरू फिर एक नया सफ़र है कोशिश रही. फिसलती रेत को हथेली में बचाने का हर मौसम में ग़ुलाब है कि खिलते रहेंगे अरमान होते है इन्हें, क़िताबों में छुपाने का यूँ कहे तो राह तकते ,एक अरसा सा गुजर गया इंतज़ार है फिर भी..उस बहार के आने का बीते लम्हों के निशां ,ढूढ़ते है अब भी जाने क्यूँ हसरत है फिर,उन गलिओं में जाने का,खो जाने का @विकास ©Vikas sharma #Thinking खो जाने का
#Thinking खो जाने का
read moreRadhe Radhe
White मेरे बनवाली तुझसे अथाह प्रित है बतलाऊ कैसे तुमने मुख दिया बोलने को पर शब्द नहीं दिए अनंत प्रेम को समझने का जय श्री राधे ©Radhe Radhe मेरा कान्हा
मेरा कान्हा
read morejaiveer singh
White रुखसत हुआ तो आंख मिलाकर नहीं गया। वह क्यों गया है यह भी बता कर नहीं गया वह यूं गया है कि यह हमें बाद में याद आई। एहसास तक भी हमको दिल कर नहीं गया यू लग रहा है जैसे कि अभी लौट आएगा जाते हुए चिराग बुझाकर नहीं गया। बस एक लकीर खींच गया दरमियां में। दीवार रास्ते में बनाकर नहीं गया। ©Jaiveer Singh #sad_quotes गया
#sad_quotes गया
read moretheABHAYSINGH_BIPIN
White एक अधूरा सफ़र एक सफ़र अधूरा रहा, ख्वाहिशों का साथ छूट गया। मंज़िल मेरी रूठ गई, मैं खुद से ही तो रूठ गया। दरिया में कश्ती डूब गई, पतवार मेरी टूट गई। मैं खुद से ही तो रूठ गया, मैं खुद से ही तो टूट गया। ख़्वाब सजाए आँखों ने, एक पल में सब टूट गया। सफ़र पर निकला जब, खुद ही रास्ता भटक गया। रुका मैं अभिलाषा में, मुश्किल दौर से गुज़र गया। माया के भंवर में फँसकर, भरी ज्येष्ठा में सर्द सा सिहर गया। एक महल बनाया रेत सा, जो पल भर में ढह गया। ख़्वाबों की दीवारें टूटीं, और दिल भी कहीं बह गया। साथ किसी का छूट गया, दर्द सा दिल में बैठ गया। मैं खुद से ही तो रूठ गया, मैं खुद से ही तो टूट गया। दिल मासूम फिर से टूट गया, मंज़िल मेरी फिर छूट गई। महबूब मुझसे रूठ गया, मैं खुद से ही तो टूट गया। मैं खुद से ही तो रूठ गया। ©theABHAYSINGH_BIPIN #sad_qoute एक अधूरा सफ़र एक सफ़र अधूरा रहा, ख्वाहिशों का साथ छूट गया। मंज़िल मेरी रूठ गई, मैं खुद से ही तो रूठ गया।
#sad_qoute एक अधूरा सफ़र एक सफ़र अधूरा रहा, ख्वाहिशों का साथ छूट गया। मंज़िल मेरी रूठ गई, मैं खुद से ही तो रूठ गया।
read moreHimanshu Prajapati
खो गया हूं खुद की दुनिया में, अब किसी और की दुनिया कि जरूरत नहीं..! ©Himanshu Prajapati #alonesoul खो गया हूं खुद की दुनिया में, अब किसी और की दुनिया कि जरूरत नहीं..! #36gyan #hpstrange
#alonesoul खो गया हूं खुद की दुनिया में, अब किसी और की दुनिया कि जरूरत नहीं..! #36gyan #hpstrange
read moreRV Chittrangad Mishra
झूठे इल्जामों से हमपे अत्याचार हो गया खुद की नजरों में ही मैं गुनहगार हो गया समझायें किसे अपने बदलने का राज यहां दिल में बसने वालों से ही दिल लाचार हो गया ©RV Chittrangad Mishra झूठे इल्जामों से हमपे अत्याचार हो गया खुद की नजरों में ही मैं गुनहगार हो गया समझायें किसे अपने बदलने का राज यहां दिल में बसने वालों से ही दि
झूठे इल्जामों से हमपे अत्याचार हो गया खुद की नजरों में ही मैं गुनहगार हो गया समझायें किसे अपने बदलने का राज यहां दिल में बसने वालों से ही दि
read moreranjit Kumar rathour
मिलना था पहले मिल जाते अब क्यों मिले ज़ब मिलना ही नहीं पता है चलोगे चार कदम फिर कहोगे अब सफऱ पूरा हुआ तुम उस रास्ते मै इस रास्ते क्या हो चंद पन्ने शेष रह जाते जिंदगी किताब मे सफ़ेद रह जाते चलो तू भी मेरी कहानी मे एक किरदार बन ही गयी तेरा हिस्सा बन गया थोड़े दिन तुझसे मै बावस्ता हो गया एक किस्सा मे मै हो गया और उस किस्से मे तू भी मेरा ही गया ©ranjit Kumar rathour तू मेरा हो गया
तू मेरा हो गया
read more