Find the Latest Status about को दिल लूट लेगी गुजरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, को दिल लूट लेगी गुजरी.
नवनीत ठाकुर
हवाओं ने हर बार दिए को बुझा दिया, हर कदम पर मेरी कोशिश ठहर गुजरी। खुशबू की आस में कांटे ही हाथ आए, ज़िंदगी मेरी बस यूँ ही सफर गुजरी। चमकते थे सितारे, पर रौशनी न मिली, हर सुबह की तलाश में हर रात सहर गुजरी। जो चाहा, वो कभी मुकम्मल न हुआ, दुआओं की उम्र भी बेअसर गुजरी। गुनाहों का हिसाब शायद बाकी था, हर सजा मेरे हिस्से में बार-बार गुजरी। जिन्हें हमनवाज़ समझा था कभी, वो भी मेरी राह से बेखबर गुजरी। ©नवनीत ठाकुर ज़िंदगी मेरी बस यूँ ही सफर गुजरी।
ज़िंदगी मेरी बस यूँ ही सफर गुजरी।
read moreRAMLALIT NIRALA
हस कर टाल दिया उस वक्त को जिस वक्त ने मुझे रूलाया था। मंजिल तो दुर पर नंगें पाँव वोहा तक जाना था।। सफलता ईतना असान होता तो पाँव में ना चुभते काटे। दर्द ना होते दिल में तो याद ना आते बाते।। पलपल तेरी याद किया करते है उस याद मे जिया करते है। तसबीर तो बहूत है जग मे पर तेरी तसबीर देख कर जिया करते है।। ©RAMLALIT NIRALA दिल को छूने वाली शायरी
दिल को छूने वाली शायरी
read moreParasram Arora
White तुम सिर्फ बीज़ डालो. ये धरती तुम्हे फूल देगी तुम्हारी बसती को महका देगी तुम सिर्फ अपनी बन्द आँखे खोलो ये अस्तित्व ये प्रकृति तुम्हे अपने सौन्दर्य दे तुम्हारा मन मोह लेगी ©Parasram Arora मन मोह. लेगी
मन मोह. लेगी
read moreF M POETRY
White मेरी चाहत से आह करके गये.. मेरे दिल को तबाह करके गये.. यूसुफ़ आर खान... ©F M POETRY #मेरे दिल को तबाह करके गये...
#मेरे दिल को तबाह करके गये...
read moreI͓̽n͓̽n͓̽o͓̽c͓̽e͓̽n͓̽t͓̽ b͓̽e͓̽w͓̽a͓̽f͓̽a͓̽
आग लगाऊँ ऐसी डिग्रियों को जो मुझसे तेरा दिल पड़ा ना गया ©+-InNocEnT BeWafa-+ आग लगाऊँ ऐसी डिग्रियों को जो मुझसे तेरा दिल पड़ा ना गया
आग लगाऊँ ऐसी डिग्रियों को जो मुझसे तेरा दिल पड़ा ना गया
read moreMukesh Tyagi
White दिल की बातों को दिल में रख ओठो पे अगर तू लाऐगा राज राज नहीं रहेगा तेरा राज तेरा खुल जाऐगा बीत गया जो कल वो लौट के नहीं आऐगा बस यादें रह जाऐगी यादें भी ओझल हो जाऐगी दिन भी ढल जाऐगा आने वाला कल नहीं आऐगा आने वाला कल तेरा आज बन जाऐगा दिल की बातों को दिल में रख ओठो पे अगर तू लाऐगा राज राज नहीं रहेगा तेरा राज तेरा खुल जाऐगा ©Mukesh Tyagi # दिल की बातों को दिल में रख
# दिल की बातों को दिल में रख
read moreShivkumar barman
एक सुन्दर कविता यह है: “एक सावली लड़की, खूबसूरत है, उसकी मुस्कान, मेरे दिल को चुराती है। उसकी आँखों में, चाँद की रौशनी, उसके बालों में, हवा का साथ। उसकी आवाज़, मेरे दिल को बुलाती, उसकी मुस्कान, मेरे दिल को घायल करती। एक सावली लड़की, प्यार की रानी, मेरे दिल को है, उससे प्यार किया। उसकी हर अदा, मेरे दिल को भाटी, उसकी हर बात, मेरे दिल को सुनाती।”✨❤ ©Shivkumar barman एक सुन्दर कविता यह है: “एक सावली लड़की, #खूबसूरत है, उसकी #मुस्कान , मेरे दिल को चुराती है। उसकी #आँखों में, चाँद की #रौशनी , उसके बालों