Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best गुजरी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best गुजरी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमुझको लंबी उम्र की दुआ ना दो जितनी गुजरी नागवार गुजरी, को दिल लूट लेगी गुजरी, माना गुजरी की फिल्म, तुम क्या जानो उस दरिया पर क्या गुजरी, गुजरी के भजन,

  • 78 Followers
  • 438 Stories

unknown

बंजर ज़मीन पर कहां, मिलती हैं हरियाली,

कोस-कोस पर कहीं, कोई दरख़्त मिलेगा,,

तुम भूल जाते हो, तुम पर कहां गुजरी,,

हम भूल जाएंगे, थोड़ा वक्त लगेगा,,

©Nishank Pandey #गुजरी

AJEEM KHAN

कभी बातें कभी यादें कभी गुजरी मुलाकातें,
बहुत कुछ याद आता है तेरे एक याद आने से।

©AJEEM KHAN #यादें #गुजरी #मुलाकातें 

#OneSeason

HàppY ujjwaL

किसी के दिल के मायूसी जहाँ से हो के गुजरी है
हमारी सारी चालाकी वही पर खो के गुजरी है
तुम्हारी और मेरी रात में बस फर्क इतना है
तुम्हारी सो के गुजरी है, हमारी रो के गुजरी है

#कुमारविश्वास #आदर्श #kumarvishwas #love #sweetshayari #ujjwal

Vikram Kumar Anujaya

nojoto #kalakaksh

read more
"यहाँ तो हर साँस उनकी इबादत में गुजरी है,
ये तो फकत दुनिया को लगता है,
कि मेरी उम्र बगावत में गुजरी है।" #nojoto #kalakaksh

Gopal Mali

😔कैसे बताए😔

read more
कैसे बताए हालात तुमको , के दिल पर क्या गुजरी है।
तूफान आया था कोई , या बस हवा गुजरी है।
इस क़दर बर्बाद कर गया वो जिस पर दिल निसारा ।
किसी को ऐसी मौत भी ना आये, ये उम्र जिस तरहां गुजरी है।
~गोपाल 😔कैसे बताए😔

mere rooh ki awaj

mere khwab

read more
बहुत खुशनुमा कल की रात गुजरी है
था कुछ ही लम्हा पर कुछ खास गुजरी है
ना नींद आई ना ख्वाब कोई
बस आपके ही ख्यालों के साथ गुजरी है।। mere khwab

Irshad Shibu

read more
जिस्म को छू  कर मेरे  साँस से गुजरी
जान आने लगी जो मेरे लास से गुजरी

मुर्दा दिल मेरा जोर से धड़कने लगा
एक लड़की  जो मेरे  पास से गुजरी

राइटर-शिबू सिद्दीकी #NojotoQuote

Mp Raj

read more
किसी दिन तेरे #वादों पर मर जाएंगे हम 
यू ही #गुजरी तो #गुजर जाएंगे हम..

Abhishek Rajhans

शीर्षक-तुम आये क्यों थे तुम्हें जाना ही था तो फिर तुम आये क्यों थें और फिर जब चली गयी तो अपनी चीजें क्यों नहीं ले गयी तुम और मेरा वो वक़्त जिसमे तुम रूठती थी और मैं मनाता था

read more
शीर्षक-तुम आये क्यों थे
तुम्हें जाना ही था
तो फिर तुम आये क्यों थें
और फिर जब चली गयी तो
अपनी चीजें क्यों नहीं ले गयी तुम
और मेरा वो वक़्त
जिसमे तुम रूठती थी 
और मैं मनाता था

its_kundu_shayri

#लव

read more
मेरे अतीत की कहानी 
 - कुछ बीते लम्हे कुछ गुजरी यादे
कुछ बीते लम्हे कुछ गुजरी यादे
कुछ टूटे अरमां कुछ बिछड़ी मुरादे
कुछ ख़ामोश इशारे कुछ दिल की बातें
अाई पवन ओर कर गई ताजा यांदे
रात के इस पहर में बस चंदा साथी
है घुप्प अंधेरा ना दिया ना बाती
आंखे बन्द है पर जरा सी नम है
दिल में मचा अतीत का हुड़दंग है
कुछ अतीत का झरोखा लगा ताजा ताजा
थी वो थोड़ी सी खुशियां थी मुसीबत ज्यादा
वो बेपरवाह सा बचपन वो तमीज के कायदे
कुछ बीते लम्हे कुछ गुजरी यादे
कुछ टूटे अरमां कुछ बिछड़ी मुरादे
कुछ ख़ामोश इशारे कुछ दिल की बातें
आ रहा याद सब वो खुशियों का बचपन
वो मां की लोरी पिता का बड़प्पन
वो स्कूल की शरारत वो मन की ख्वाहिश
वो आजाद सा मन वो हर फरमाइश
वो यारो संग मस्ती वो बेतुक इरादे
कुछ बीते लम्हे कुछ गुजरी यादे
कुछ टूटे अरमां कुछ बिछड़ी मुरादे
कुछ ख़ामोश इशारे कुछ दिल की बातें
रात ख़ामोश है है खूब सन्नाटा
अब याद आने लगा ईश्क ज्यादा
वो ईश्क खुमार प्यारा प्यारा
वो खुशी वो बैचेनी ओर उसकी चाहत
है आंखो में आंसू आंसू मै तैरती उसकी मुस्कुराहट
वो उसका हसना जुल्फ का लहराना
बड़े प्यार से बात का कह जाना
चन्द लम्हों की जुदाई पर रूठना मनाना
प्रेम भाव में दोनों का बह जाना
रात को जागना वो इंतजार की घड़ियां
वो नैनो की अदाएं वो नाजुक कलियां
मगर अब तन्हाई है और उसके इंतजार की घड़ियां
मानो मैंने लूट लिया गमो का पिटारा
जो दिल किया है यादों ने जख्मी
कोई तो कर दे उसको मरहम लगाने का इशारा
ए कपिल काश तू ये अब वापस ले आता
सो लेते चैन से हम भी 
मिट जाती मेरी तन्हा सी रातें
कुछ बीते लम्हे कुछ गुजरी यादे
कुछ टूटे अरमां कुछ बिछड़ी मुरादे
कुछ ख़ामोश इशारे कुछ दिल की बातें। #लव
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile