Find the Best लूट Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकितनों को लूटा है आंखों, कितनों को लूटा है, हमें तो अपनों ने लूटा गैरों में कहां दम था शायरी, अरे हमको अपने तो लूटा गैरों में कहां दम था जहां पा, लूटो है राजा,
Prerna Singh
Village Life तन्हाइयों के सिवाय कुछ नहीं था तेरे दामन में फ़राज़ , सब लौट चुके हैं तुझ से मतलब निकाल कर , ऐसे कैसे कटेगा सफर जिंदगी का अब तू भी तो कोई जुगाड़ कर ले। बड़ा संगदिल जमाना है जालिम लूट भी लेते और दाग देकर इल्जाम भी देते हैं। मत कर अफसोस की तूने जो दिया उसका कोई हिसाब नहीं अपनो में, कुछ अपने होते ही हैं गैरों के जैसे एहसान फरामोश ये एहसान कहां मानते हैं। ©Prerna Singh तन्हाइयों के सिवाय कुछ नहीं था तेरे दामन में फ़राज़ , सब लौट चुके हैं तुझ से मतलब निकाल कर , ऐसे कैसे कटेगा सफर #जिंदगी का अब तू भी तो कोई जुगाड़ कर ले। बड़ा #संगदिल जमाना है जालिम #लूट भी लेते और दाग देकर #इल्जाम भी देते हैं। मत कर अफसोस की तूने जो दिया उसका कोई हिसाब नहीं अपनो में,
Archana pandeyji
धर्म के ख़िलाफ़ भड़काते लोग मूल संस्कारों से कर रहे दूर आधा सच आधा बताकर झूठ.. उत्तर दो.. क्या शिक्षा-स्वास्थ के नाम पर अस्पाल स्कूल नहीं रहे लूट? अर्चना'अनुपमक्रान्ति' ©Archana pandey #लूट
कवि मनोज कुमार मंजू
आदमी को आदमी का डर सताने अब लगा। लूटने की चाह में करने लगा है रत जगा।। ©कवि मनोज कुमार मंजू #आदमी #डर #लूट #रतजगा #मनोज_कुमार_मंजू #मँजू #cycle
Dr. Vishal Singh Vatslya
इस भोलेपन ने हम को कुछ इस तरह लूट कर रखा जिसका जैसा मन आया हमसे ऐसा सलूक रखा... सोचा... कई बार की बन जाऊं में भी उन जैसा पर हमने तो बस हस कर, गले मिलने का उसूल रखा... #भोलापन #लूट #सलूक़ #yourquotedidi #yourquotebaba
#भोलापन #लूट #सलूक़ #yourquotedidi #yourquotebaba
read moreDR. LAVKESH GANDHI
लूट मची है लूट खुली है छूट जिधर भी देखो हो रही लूट गरीब के नाम पर कोई अमीर हो रहा गरीब तो बेचारा सदा से गरीब ही रहा #लूट # #yourquotewriters #yourquotebaba #yourquotedidi #yourlife
#लूट # #yourquotewriters #yourquotebaba #yourquotedidi #yourlife
read moreDR. LAVKESH GANDHI
अंडा चोर अंडा चोर मचाए शोर सेब छोड़ कर भाग गया नकली मोर कौआ कब तक बनेगा मोर एक दिन खुल जायेगा सारा भेद महंगाई के नाम पर गटक गया अंडा और सेब नहीं कर रहा कोई इसकी निगरानी बच्चे हो रहे पानी-पानी आज नहीं कल होगा वितरण फिर कल कहते कल तो आने दो इतनी भी जल्दी क्या है अंडा तो है मांसाहारी और सेब में है बीमारी क्या यह खाना है जरुरी ©DR. LAVKESH GANDHI हाय रे अंडा #लूट की कहानी #
हाय रे अंडा #लूट की कहानी #
read morefouji "Hindustani"
तेरी #आँखों में जो #संवर जाये...!! वो #ख्वाब हूँ #मैं"...!! तेरे #नाम पे जो #लूट जाये !!¡¡.....वो #प्यार हूँ #मैं"...!!! #नज़र उठा कर #देख तो ले #एक बार, #मेरे सनम........!! #पल-पल आती तेरी #यादों से बहुत #परेशांन हूँ #मैं.……….!! ©fouji "Hindustani" #Love
Love
read morepareek boy
#लूट लेना या #लुट जाना , , यही तो #इश्क की पहचान है. #कौन देखता है #मोहब्बत, , में #नफा है कि #नुकसान है. शुभ रात्रि👈😊💐🙏 ©pareek boy #MereKhayaal
pankaj mishra
कुछ झुक गए ,कुछ नीलाम हो गये बदनसीबी घोंसलों ने मानी परिंदे सरे बाज़ार हो गये ©pankaj mishra #लूट