Find the Best लूट Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकितनों को लूटा है आंखों, कितनों को लूटा है, हमें तो अपनों ने लूटा गैरों में कहां दम था शायरी, अरे हमको अपने तो लूटा गैरों में कहां दम था जहां पा, लूटो है राजा,
Prerna Singh
Village Life तन्हाइयों के सिवाय कुछ नहीं था तेरे दामन में फ़राज़ , सब लौट चुके हैं तुझ से मतलब निकाल कर , ऐसे कैसे कटेगा सफर जिंदगी का अब तू भी तो कोई जुगाड़ कर ले। बड़ा संगदिल जमाना है जालिम लूट भी लेते और दाग देकर इल्जाम भी देते हैं। मत कर अफसोस की तूने जो दिया उसका कोई हिसाब नहीं अपनो में, कुछ अपने होते ही हैं गैरों के जैसे एहसान फरामोश ये एहसान कहां मानते हैं। ©Prerna Singh तन्हाइयों के सिवाय कुछ नहीं था तेरे दामन में फ़राज़ , सब लौट चुके हैं तुझ से मतलब निकाल कर , ऐसे कैसे कटेगा सफर #जिंदगी का अब तू भी तो कोई जुगाड़ कर ले। बड़ा #संगदिल जमाना है जालिम #लूट भी लेते और दाग देकर #इल्जाम भी देते हैं। मत कर अफसोस की तूने जो दिया उसका कोई हिसाब नहीं अपनो में,
कवि मनोज कुमार मंजू
आदमी को आदमी का डर सताने अब लगा। लूटने की चाह में करने लगा है रत जगा।। ©कवि मनोज कुमार मंजू #आदमी #डर #लूट #रतजगा #मनोज_कुमार_मंजू #मँजू #cycle
Anupam Mharaj Umariya
मेहनत की लूट सबसे ख़तरनाक नहीं होती पुलिस की मार सबसे ख़तरनाक नहीं होती ग़द्दारी और लोभ की मुट्ठी सबसे ख़तरनाक नहीं होती बैठे-बिठाए पकड़े जाना बुरा तो है सहमी-सी चुप में जकड़े जाना बुरा तो है सबसे ख़तरनाक नहीं होता कपट के शोर में सही होते हुए भी दब जाना बुरा तो है जुगनुओं की लौ में पढ़ना
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited