Find the Latest Status about अब लौट चले सोंग from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अब लौट चले सोंग.
हिमांशु Kulshreshtha
Unsplash शाम की हसीन तन्हाइयाँ फिर दिखने लगी ये परछाइयाँ दिल का खुमार कागजों में लिख रहे है हम चले आओ, तुम्हे शिद्दत से…. याद कर रहे है हम…. ©हिमांशु Kulshreshtha चले आओ..
चले आओ..
read moreकपिल
White कारवां ऐ इश्क अब वीरां हो चला है नजराने मोहब्बत के नीलाम होने लगे है कभी छुपाए थे जहाँ से सारे जो मोहब्बत के किस्से चर्चे उनके महफिलों में अब आम होने लगे है , हाँ......वो गैरो के हो चले है ,सुना है मैने अब चेहरे पर नही दिल में गम रखता हूं अपना कह के लूटा है अपनो ने मुझे अपनो से ही गुफ्तगू अब कम रखता हूं हाँ.....एक जमाना था तेरा भी हाँ....एक दौर था मेरा भी मेरे प्यार के घुंघरू तेरे पैरो के हो चले ,,,,,,,ये सपना बुना है मैने हाँ........वो गैरो के हो चले है ......सुना है मैने ©कपिल #हाँ...... वो गैरो के हो चले है ......
#हाँ...... वो गैरो के हो चले है ......
read moreसंजय जालिम " आज़मगढी"
White जुबां ऐसी बोलो जो दिल को भा जाये व्योहार ऐसा करो जो मन को भा जाये यू तो राहों मे ढेरों स्वार्थी इंसान "जालिम" मिलेंगे धन दौलत लोभ माया जमीं पर छुट जायेंगे.. याद आयेंगे हमारे " अच्छे " कर्म हम चले जायेंगे ©संजय जालिम " आज़मगढी" # हम चले जायेंगे "
# हम चले जायेंगे "
read moreNaveen Dutt
White अब वापिस लौट भी आओ तो, अपना नहीं पाएंगे, पहले जैसा प्यार फिर, न हम पा सकेंगे, न तुम ला पाएंगे... वक़्त की बारिश ने रिश्तों को, यूँ गलाकर बहा दिया, जो धागे थे दिलों के बीच, वो भीगकर कमज़ोर पड़ गए... तेरी आँखों में अब भी वो नमी तो होगी, पर मेरी आँखों का साहिल बदल चुका है, हम दोनों अब भी वही हैं शायद, मगर वो बेख़ौफ़ मोहब्बत कहीं खो चुकी है... तुम आ भी जाओ तो क्या होगा, साये अधूरे ही रह जाएंगे, जिस दिल में बसते थे कभी, अब वहाँ यादों के सन्नाटे गूंजेंगे... वो बातें, वो हँसी, वो तकरारें, अब सिर्फ़ किस्सों में रह गई हैं, जो चिंगारी कभी दिलों में थी, वो राख बनकर बिखर गई है... तू लौटकर आएगा तो सही, मगर उस शहर में तेरा घर न होगा, दरवाज़े खुले मिलेंगे तुझे, मगर तेरी खातिर कोई अंदर न होगा... अब मोहब्बत की राहों में, ना वो जज़्बात मिलेंगे, जो वादे किए थे तूने कभी, अब वो हालात मिलेंगे... अब न तेरी आहट पर दिल धड़केगा, न तेरा नाम सुनकर आँख भर आएगी, जो मोहब्बत एक ज़माने में जिंदा थी, वो अब बस ख़ामोशी में दफ्न पाई जाएगी... ©Naveen Dutt लौट आओ, मगर मोहब्बत वहीं रह गई..." poetry in hindi
लौट आओ, मगर मोहब्बत वहीं रह गई..." poetry in hindi
read moreGhumnam Gautam
White मैं जानता हूँ मगर इन्तिज़ार करता हूँ बशर जो जा चुके हैं लौट वो न आते हैं ©Ghumnam Gautam #love_shayari #लौट #जानता_हूँ #इन्तिज़ार #ghumnamgautam
#love_shayari #लौट #जानता_हूँ #इन्तिज़ार #ghumnamgautam
read moreShiv Narayan Saxena
White वज़ह लौट कर न आने की हो चाहे कुछ फिर भी मासूम-सा लगता है कि भूल गए ©Shiv Narayan Saxena #sad_quotes वज़ह लौट कर न आने की . . . hindi poetry
#sad_quotes वज़ह लौट कर न आने की . . . hindi poetry
read moreहिमांशु Kulshreshtha
White और कितना दर्द दें हम अपने आप को , इतना काफी नहीं है तेरे बिना अब भी जी रहे हैं हम….!! ©हिमांशु Kulshreshtha अब भी...
अब भी...
read moreगौरव झा नितिन
green-leaves व्यक्तित्व संभालने के प्रयास में जो हम अपना अस्तित्व ही खोने लगे थे.. उसका क्या? ~गौरव झा नितिन । ©गौरव झा नितिन हम, जो पूर्ण बकलोल हैं.. बुधियार बनने चले थे।😃
हम, जो पूर्ण बकलोल हैं.. बुधियार बनने चले थे।😃
read moreनवनीत ठाकुर
जो रास्ते थे कभी तेरा साथ देने वाले, अब उन्हीं पर अकेले ही चल पड़े हैं हम। वो जो हाथ थामते थे हर कदम में, अब खाली हैं, फिर भी दिल से चल पड़े हैं हम। तेरे बिना भी अब खुद को पा लिया है हमने, अब रास्ते अपनी मंज़िल की ओर ले चले हैं हम। ©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर जो रास्ते थे कभी तेरा साथ देने वाले, अब उन्हीं पर अकेले ही चल पड़े हैं हम। वो जो हाथ थामते थे हर कदम में, अब खाली हैं, फिर भी
#नवनीतठाकुर जो रास्ते थे कभी तेरा साथ देने वाले, अब उन्हीं पर अकेले ही चल पड़े हैं हम। वो जो हाथ थामते थे हर कदम में, अब खाली हैं, फिर भी
read more