Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बसते जब तुम Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बसते जब तुम from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बसते जब तुम.

    LatestPopularVideo

Ajay Bishwas

# पिता! तुम रूह में बसते हो

read more
पिता! रूह में तुम्हीं उमड़ते-घुमड़ते हो
तुम सबक़ का इमाम दिखाई पड़ते हो

बसते हो मेरे बस्ते में, मेरी किताबों में
इल्म के मोती ज़ेहन में तुम्हीं जड़ते हो # पिता! तुम रूह में बसते हो

Madhvi Haritas

#Star तुम मुझ मे बसते हो

read more
तुम मुझमे बसते हो

तुम मुझसे दूर होकर भी, मुझी मे एसे रहते हो,
तुम मुझसे दूर होकर भी, मुझी मे एसे रहते हो,

बसे हो मेरी रग रग में, इश्क बन मुझ मे बहते हो,
बसे हो मेरी रग रग में, इश्क बन मुझ मे बहते हो,

मै तेरे ही ख्यालो में अम्बर घूम आती हूं,
मै तेरे ही ख्यालो में अम्बर घूम आती हूं,

जो तेरा नाम चखती हूं नशे मे झूम जाती हूं,
जो तेरा नाम चखती हूं नशे मे झूम जाती हूं,

मेरी सुबहा के सूरज तुम,  निशा के चांद बनते हो,
मेरी सुबहा के सूरज तुम, निशा के चांद बनते हो,

तुम मुझसे दूर होकर भी, मुझी मे एसे रहते हो,
तुम मुझसे दूर होकर भी, मुझी मे एसे रहते हो,

तेरी बातो की खन खन से, मै अक्सर खिलखिला जाती,
तेरी बातो की खन खन से, मै अक्सर खिलखिला जाती,

ये तेरी सांसो की गर्मी से मुझे कुछ एसे पिघलाती,
ये तेरी सांसो की गर्मी से मुझे कुछ एसे पिघलाती,

मुझे तुम कहते धड़कन हो ,तुम मेरे दिल मे बसते हो
मुझे तुम कहते धड़कन हो ,तुम मेरे दिल मे बसते हो,

तुम मुझसे दूर होकर भी, मुझी मे एसे रहते हो,
तुम मुझसे दूर होकर भी, मुझी मे एसे रहते हो,

कभी जब तेरी खामोशी मुझे झकझोर के जाती,
कभी जब तेरी खामोशी मुझे झकझोर के जाती,

मेरी हर सांस मे हर पल बस तेरी याद है आती,
मेरी हर सांस मे हर पल बस तेरी याद है आती,

बिन पानी के जैसे सदा मछली तड़प जाती,
बिन पानी के जैसे सदा मछली तड़प जाती,

मेरी तड़प खुद मेरी आँखो से बरस जाती,
मेरी तड़प खुद मेरी आँखो से बरस जाती,

कभी आंखो के मोती तुम, कभी मुस्कान बनते हो,
कभी आंखो के मोती तुम, कभी मुस्कान बनते हो,

तुम मुझसे दूर होकर भी, मुझी मे एसे रहते हो,
तुम मुझसे दूर होकर भी, मुझी मे एसे रहते हो,

तुमही कोहरे मे धूप हो, तुमही सावन की बारिश हो,
तुमही कोहरे मे धूप हो, तुमही सावन की बारिश हो,

तुम से है अब जीवन ,तुमही जीवन की ख्वाहीश हो,
तुम से है अब जीवन ,तुमही जीवन की ख्वाहीश हो,

कभी तुम ओढ़नी दिन की ,कभी रातो का तखिया हो,
कभी तुम ओढ़नी दिन की ,कभी रातो का तखिया हो,

कभी आंँखो का कजल हो ,कभी माथे की बिंदिया हो
कभी आंँखो का कजल हो ,कभी माथे की बिंदिया हो

हो तुम ही  दुआ मेरी, तुमही पूजा मे बसते हो,
हो तुम ही  दुआ मेरी, तुमही पूजा मे बसते हो,

तुम मुझसे दूर होकर भी, मुझी मे एसे रहते हो,
बसे हो मेरी रग रग में, इश्क बन मुझ मे बहते हो,

माधवी हरितस #Star तुम मुझ मे बसते हो

Neel Tiwari

**जब जब तुम...

read more
जब जब तुम Smile करती हो ऐसा लगता है जैसे रूकी हुई ज़िन्दगी फिर चल पड़ी हो। **जब जब तुम...

Hasanand Chhatwani

मैं वो दुनिया हूँ.. जिसमें सिर्फ तुम बसते हो..!

read more
मैं वो दुनिया हूँ..

जिसमें सिर्फ तुम बसते हो..! मैं वो दुनिया हूँ..
जिसमें सिर्फ तुम बसते हो..!

Ankush Thakur

जब तुम #शायरी

read more

मिहिर

#जब तुम आना !! #कविता

read more
कुछ कहने मत आना
कुछ सुनने की उम्मीद मत लाना
थक गया हूं
सुनते सुनते, कहते कहते 
अगर आना हो तो आना 
बगल में आकर बैठ जाना 
कुछ सुनने नही कुछ कहने नही
महसूस करने आना
खामोशी को समझने आना
अगर आना 
तो रहने आना
पास मठहरने आना
कुछ कहे अनकहे से जरूरी है
तुम्हारा होना 
ये बात तुम समझ कर आना 
आना तो किसी सभ्य नदी सा आकार मिल जाना
बरसाती नदियों जैसे मत आना, तुम बाढ़ मत लाना !!

©मिहिर #जब तुम आना !!

Anil Kumar

लौटोगे जब तुम

read more
लोटोगे जब तुम
बिना जुर्म किए सजा काटकर... 
यकीन मानो 
पिजरे से सारे पंछी रिहा करदो 
घर लौटकर!!! 

-by AS... लौटोगे  जब तुम

Vishal rahi sirf rahi

आओगी जब तुम

read more

Aparna Dubey

#जब तुम थे......

read more
You and I  क़िताबों का जहाँ था ,जब तुम थे ।
बेफिक्र यू ये दिल उड़ा था ,जब तुम थे।
एक बात ज़ुबा पे रुका था ,जब तुम थे।
एक ख़ास सा समा था, जब तुम थे।
मेरा -तुम्हारा साथ था, जब तुम थे। #जब तुम थे......

B.L Parihar

#जब तुम आओ

read more
जब तुम आओ
तो अपने संग ले आना
मेरे हिस्से के स्वप्न
एक टुकड़ा नींद
अप्सरा-सी मुस्कुराहट
चुटकी भर चांदनी
ले आना
मुट्ठीभर जुगनू
और कभी ना
छुटने वाला साथ

ओढ़ आना,वही चुनर आसमानी
सितारों से सजी
चांद-सी बिंदिया 
वही मोहक छवि
आकर सौप जाना 
मेरे सतरंगी अहसास
स्वर्णिम किरणे
सागर की लहरो पर
देना जाना तुम उपहार में
एक सुहानी सुबह.... #जब तुम आओ
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile