Find the Latest Status about राखेला राख पर हूं from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, राखेला राख पर हूं.
gaTTubaba
White शौक से लिखता हूँ कागज़ पर कुछ बातें शौकीन भी कागज़ का हूं ©gaTTubaba #Thinking शौक से लिखता हूँ कागज़ पर कुछ बातें शौकीन भी कागज़ का हूं
#Thinking शौक से लिखता हूँ कागज़ पर कुछ बातें शौकीन भी कागज़ का हूं
read moreazad satyam
कर देता हूं नज़र अंदाज़ उनको जिनके नज़र मिलाने का अंदाज़ बदल जाता है सम्भल जाता हूं वक्त पर जिनका हर एक मिजाज बदल जाता है आज़ाद हूं लेकिन मायने समझता हूं, तभी तो दूरी न हो कभी दिलो के बीच इसलिए अंदर से मचल जाता हूं पर हां वक्त पर सम्भल जाता हूं 💌🕊️अनकहे अल्फ़ाज़💖💞 #ek_panchi_diwana_sa ©azad satyam कर देता हूं नज़र अंदाज़ उनको जिनके नज़र मिलाने का अंदाज़ बदल जाता है सम्भल जाता हूं वक्त पर जिनका हर एक मिजाज बदल जाता है आज़ाद हूं लेकिन मा
कर देता हूं नज़र अंदाज़ उनको जिनके नज़र मिलाने का अंदाज़ बदल जाता है सम्भल जाता हूं वक्त पर जिनका हर एक मिजाज बदल जाता है आज़ाद हूं लेकिन मा
read moreNaveen Dutt
White तू छोड़ गई थी उस... अनजान शख़्स के लिए... अब तू ही लुटना चाहता है,उसी अनजान शख़्स की वजह से... जिसे चाँद समझा था तूने,वो धुंधला सा साया निकला... जिसके वादों पे इतराती थी,वो तेरी ही परछाईं निकला... तेरे अश्कों की कीमत उसने,एक हँसी में उड़ा दी थी... जिस राह पे तेरा घर था,वहीं आग लगा दी थी... अब लौटकर आई है,खुद को समेटने की ख़ातिर... पर जो टूटा था तेरा दिल,वो जुड़ता नहीं है आखिर... वो लफ्ज़ जो तूने कहे थे,अब भी सीने में चुभते हैं... तेरी बेवफाई के ज़ख्म,हर रोज़ नए दर्द लिखते हैं... ख़्वाब जो संजोए थे मैंने,वो राख बनकर उड़ गए... तेरी मोहब्बत के मौसम,बस पतझड़ बनकर रह गए... अब शिकवा नहीं,न गिला कोई,बस सब्र की राह पकड़ी है... जो रोशनी बुझी थी दिल में,वो अब अंधेरों से गहरी है... ©Naveen Dutt "बेवफ़ाई की राख में जलते ख़्वाब"
"बेवफ़ाई की राख में जलते ख़्वाब"
read moreRofiqul
White तारीफ है मेरी जुबां पर, दिल की गहराई से कहता हूं, तुम्हारी मुस्कान के बिना ये जहाँ अधूरा सा लगता है। तेरे आने से बहारों का मौसम खिल जाता है, तेरी बातों से हर दर्द का मरहम मिल जाता है। ©Rofiqul #Love #Shaayari तारीफ है मेरी जुबां पर, दिल की गहराई से कहता हूं,
Love #Shaayari तारीफ है मेरी जुबां पर, दिल की गहराई से कहता हूं,
read moreAnuradha T Gautam 6280
#तनाव मैं तनाव में हूं पर मुझे लगता नहीं है कारण आंतरिक है इसलिए मैं डरती नहीं हूं..🖊️ अनु_अंजुरी🤦🏻🙆🏻♀️ १२/१२/२४
read moreडॉ.अजय कुमार मिश्र
White बहुत लोग हैं मेरे साथ, फिर भी आज मैं तन्हा हूं, जाने क्यों खुली आसमां से ,व्यथा आज कहता हूं। हमें आदत थी हमेशा आग और बर्फ पर चलने की, आज सर्द हवाओं के सर्दी से भी जाने क्यों बचता हूं। धधकती आग तो दूर, आज आग के धुएं से भी डरता हूं।। कोई चोटिल न हो जाए मेरे खट्टे मीठे शब्दों से , आज जुबान से निकलने वाली हर शब्द से डरता हूं। कौन सक्स कब हमें कह दे गुनहगार। आज हर सक्स के नजरों से डरता हूं। ©डॉ.अजय कुमार मिश्र डरता हूं
डरता हूं
read moreAjay Tanwar Mehrana
ना मेरा कोई मेरा रहबर मेरा रब ना हितैषी मैं ही तो हूं जो मेरा सब मोड़ सब आंधी तूफानों की मरोड़ कोई कह तो दे कि मैं बर्बाद हूं । मैं चला बंदिश जमाने की भी तोड़ असल मायने में तो मैं आजाद हूं । जी रहे सब दुःख भरी मर्यादाओं में मैं नहीं विक्षत ना ही दिलशाद हूं , कालचक्र कर्मकांडों की ये सीमा तो भी चलती चक्की का उन्माद हूं । मैं चला बंदिश जमाने की भी तोड़ असल मायने में तो मैं आजाद हूं । ना मैं जकड़ा जातियों, पंथों, धर्म ने ना समाज की रिवाजों के भरम ने , झूठ सब देवों - देवियों की ये लीला 'अजय' खुले द्वंद्वों में बजता नाद हूं ! मैं चला बंदिश जमाने की भी तोड़ असल मायने में तो मैं आजाद हूं । ©Ajay Tanwar Mehrana मैं आजाद हूं
मैं आजाद हूं
read moreharikesh
मैं सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल हूं लेकिन अब ऐसा लगता है, उसके दिल में ही नहीं हूं ✍️harikesh..
read more