Nojoto: Largest Storytelling Platform

New गर्भिणी हथिनी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about गर्भिणी हथिनी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, गर्भिणी हथिनी.

Stories related to गर्भिणी हथिनी

    LatestPopularVideo

Divyanshu Pathak

देश के पास निपटने के लिए अकेला कोरोना ही नहीं है। उससे पहले ही यहाँ की आब-ओ-हवा में बहुत से वायरस जमे पड़े हैं। शिक्षा, चिकित्सा, वाणिज्य, धर #पाठकपुराण #सार्वजनिक_अनुशासन_की_कमी_एवं_अशिक्षा #कोरोना_और_जीवन

read more
कोरोना के साथ शुरू हुई जंग में हम बहुत कुछ खो चुके हैं और इसके अनगिनत लाभ भी आपको गिनाए जा चुके हैं। इस युद्ध को जीतने के लिए हमें अभी भी क़मर कसे रहना है।लॉक डाउन ओपनिंग के प्रथम चरण में ही कोरोना जोर पकड़ते दिख रहा है।भले ही हम दावे करते रहें मरीज़ों को ठीक करने के किन्तु दुनिया के सामने,आबादी के हिसाब से जो जाँच हम कर पाए उनके कारण ही देश 139 वे पायदान पर हैं। देश के पास निपटने के लिए अकेला कोरोना ही नहीं है। उससे पहले ही यहाँ की आब-ओ-हवा में बहुत से वायरस जमे पड़े हैं।
शिक्षा, चिकित्सा, वाणिज्य, धर

ayush Kumar

प्यारी हथिनी #कविता

read more
कितने दिनों से भूखी हथिनी
गई खोज में आहार
वह दुष्ट मनुष्य में
कर दिया उस पर प्रहार
मनुष्य का प्रहार 
अनानास में रखकर बम
उस हथिनी
मुख को कर दिया पूरा खत्म
तीन दिन पानी में रही
दुख दर्द की नदियां सही
भूख दर्द से प्यारी हथिनी 
गई वह मर
देख पुलिस डॉक्टर आती है
उसके बाद पता चलता है
हथिनी गर्भवती है प्यारी हथिनी

Nainsi Gupta

##हथिनी का दर्द## #जानवर #Life_experience

read more
#जानवर का दर्द#

अरे मानुस!तुझे क्या कहकर पुकारे कोई☝️

न तू इंसाँ है,न ही तुझमें इंसानियत..

तू तो इंसाँ के रूप में वो☝️हैवान है 

जो,हैवान का भी हैवान है जिसने एक भूख 

से बिलखती, दर2 भटकती हथिनी के दर्द 

को समझना नहीं बल्कि उसे पटाखा भरे 

अनानास को खिलाना ही जरूरी समझा..

काश की तू इस जगह खुद ही रहता तो तुझे पता चलता की तूने☝️किया क्या है?

तुझे खुदा क्या तेरी☝️हैवानियत को इंसाँ ही नहीं क्षमा करेंगे..

                      N.gupta ##हथिनी का दर्द##

पायल कश्यप

एक हथिनी माँ ! #विचार

read more
(एक हथिनी माँ)

"मुझे इंसान से कोई मलाल ना होता,
गर्भ में अगर मेरे, नन्हा सा फूल ना होता,
               विस्फोटक के साथ चाहे,
               लाठिया भी बरसाते।
जीवन मे कभी किसी को सताया नहीं था,
हानि तो दूर की बात, कभी घूरा भी नही था।
               मैं भी माँ का सुख, अनुभव कर पाती,
               यहीं सपना सँजोये बैठी थी,
खिलाया जिस पल इंसानों ने फल मुझे,
मैं भी गद गद हो बैठी,
                माँ बनूंगी, शायद सब खुशियां मना रहे हैं,
                पर पाप था उनके मन मे गहरा,
समझ ना पाई, मैं गर्भनि, ओर माँ को मार डाला,
पैदा होने से पहले, बच्चे को अनाथ बनाया,
                छोड़ के जा रही हूँ, मेरे लाल तुझे,
                पापी इंसानो के बीच में,
हे इंसान, एक माँ की तो कदर कर ना सके,
मेरे नन्हें से फूल का ख्याल रख लेना,
                  शायद माफ़ कर दे, मेरी आत्मा,
                   सारे, गुनाह तुम्हारे।।
                              
                              (एक हथिनी माँ)

पायल कश्यप।
थानाभवन/शामली।
(उत्तर प्रदेश) एक हथिनी माँ !

Mayaank Modi

लाखों सवाल लिए,
मौत दहलीज़ पर खड़ी है ।
सिर्फ हथिनी ही नहीं साहब,
मानवता भी मरी है ।।
काला चाँद उजागर,
काला समंदर दिख रहा है ।
हमको बरबादी का हर तरफ,
मंजर दिख रहा है ।।
अपनी ही देन है ये,
जो आफतों की घड़ी है ।।
सिर्फ हथिनी ही नहीं साहब,
मानवता भी मरी है ।।




 #yqbaba #yqhindi #हथिनी

पायल कश्यप

#hashtag एक हथिनी माँ 😢

read more
(एक हथिनी माँ)

"मुझे इंसान से कोई मलाल ना होता,
गर्भ में अगर मेरे, नन्हा सा फूल ना होता,
               विस्फोटक के साथ चाहे,
               लाठिया भी बरसाते।
जीवन मे कभी किसी को सताया नहीं था,
हानि तो दूर की बात, कभी घूरा भी नही था।
               मैं भी माँ का सुख, अनुभव कर पाती,
               यहीं सपना सँजोये बैठी थी,
खिलाया जिस पल इंसानों ने फल मुझे,
मैं भी गद गद हो बैठी,
                माँ बनूंगी, शायद सब खुशियां मना रहे हैं,
                पर पाप था उनके मन मे गहरा,
समझ ना पाई, मैं गर्भनि, ओर माँ को मार डाला,
पैदा होने से पहले, बच्चे को अनाथ बनाया,
                छोड़ के जा रही हूँ, मेरे लाल तुझे,
                पापी इंसानो के बीच में,
हे इंसान, एक माँ की तो कदर कर ना सके,
मेरे नन्हें से फूल का ख्याल रख लेना,
                  शायद माफ़ कर दे, मेरी आत्मा,
                   सारे, गुनाह तुम्हारे।।
                              
                              (एक हथिनी माँ)

पायल कश्यप।
थानाभवन/शामली।
(उत्तर प्रदेश) #Hashtag 
एक हथिनी माँ 😢

AMIT

#केरल में हथिनी की दर्दनाक मौत पर..

read more
"इंसानों" की इस हरकत को..
                 जंगल में माफ करेगा कौन ...?
दोनों में था कौन "जानवर"...
                  ये इंसाफ करेगा कौन..??
मुझको भी जीने का हक है..यह धरती मेरा भी घर है,
जन्म से पहले मार दिया..क्या तुमको मुझसे भी डर है,
इन शर्म से डूबे चेहरो को..
                  अब फिर से माफ करेगा कौन..?
चेहरों की इस कालिख को..
                  आगे बढ़कर साफ करेगा कौन..?
दोनों में था कौन "जानवर"...
                   ये इंसाफ करेगा कौन..??
-------अमित #केरल में हथिनी की दर्दनाक मौत पर..

Pritesh Upadhyay

केरल मे हथिनी के मारे जाने पर व्यथित करने वाली कविता

read more

Shubham Pandey gagan

केरल में हुए मार्मिक हथिनी के हत्याकांड पर एक कविता लिखी। nojoto #HindiPoem #nojotophoto

read more
 केरल में हुए मार्मिक हथिनी के हत्याकांड पर एक कविता लिखी।
#nojoto #hindipoem

Ratan Kumawat

# कविता द्वारा हथिनी को श्रधांजलि Internet Jockey OM BHAKAT "MOHAN,(कलम मेवाड़ की) #nojotovideo

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile