Nojoto: Largest Storytelling Platform

New लेगा रे Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about लेगा रे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, लेगा रे.

Stories related to लेगा रे

    LatestPopularVideo

Rahisha Khan

ढूँढ लेगा।।

read more
तू फिक्र मत कर 
ये दिल अपने धडकने की वजह 
खुद ढूँढ लेगा...। ढूँढ लेगा।।

विवेक कुमार मौर्या (अज्ञात )

जागो रे रे........ #शायरी

read more
इश्क़ झूठा, एक दर्द है ये सच,
हमें धोखा देकर चला जाता है अक्सर।

पर फिर भी हम खो जाते हैं उसमें,
इसे छोड़कर जीना हमें नहीं आता कहीं।

जो था इश्क़, अब बस एक कल्पना है,
हमारे दिल में ये दर्द हमेशा ज़िंदा है।

कोई क्या जाने इस इश्क़ के अंदर,
जो दिल का हाल बदल देता है अदा से नज़र।

इश्क़ के झूठ में मत खो जाना,
सच्चे प्यार को हमेशा साथ रखना।

दिल से उठे हर एहसास को देखो,
इस इश्क़ के झूठ में फिर कभी मत फसो।

जिंदगी के साथ इसे सीख जाओ,
इश्क़ के झूठे सपनों को तुम भूल जाओ।

©विवेक कुमार मौर्या (अज्ञात ) जागो रे रे........

Anuj Ray

रोक लेगा मुझे

read more
यह दोस्ती थी दिल्लगी या कुछ और,
  बात कुछ समझ नहीं आई..
  वह खड़ा रहा देखता 
उसकी नजरों के सामने से मैं चली आई ..
दोस्त होता तो ,
पकड़ लेता हाथ बढ़कर..
 मैं तो यह सोच कर उठी थी,
 वह जरूर रोक लेगा मुझे.. रोक लेगा मुझे

Shashi Bhushan Mishra

#कदम चूम लेगा# #कविता

read more
सतत कोशिशों से शज़र भी हिलेगा, 
तेरा  चाक  दामन  भी कोई सिलेगा,

विचारों का कचरा करो साफ मन से
हृदय में सुमंगल कमल दल खिलेगा,

करो आत्मचिंतन  स्वयं  को टटोलो, 
सुभग दीप जलता हुआ भी मिलेगा,

अंधेरा  छँटेगा  फक़त  ज़िन्दगी से, 
सुबह का उजाला कदम चूम लेगा,

अगर  भाव सुंदर  तुम्हारे हैं गुंजन, 
तेरे  साथ  ही  कारवाँ  भी  चलेगा, 
  --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
     चेन्नई तमिलनाडु

©Shashi Bhushan Mishra #कदम चूम लेगा#

Vilas Ekbote

मेघा रे मेघा रे

read more
 मेघा रे मेघा रे

manoj kumar jha"Manu"

कोरोना कोरोना रे (मेघा रे मेघा रे फिल्मी गीत)

read more
कोरोना कोरोना रे
कोरोना कोरोना रे
मत दुनिया में मौत फैला रे।
इस दुनिया को छोड़ के जा रे।।
कोरोना कोरोना रे..........

कहाँ से तू आया , कहाँ जायेगा तू,
मौत बन के कब तक ऐसे छायेगा तू।।
जहर बनके जिन्दगी को रहा तू निगल,
जिन्दगी में गया है जब से तू मिल।।
कोरोना कोरोना रे..........

बरसने लगी हैं आँखे भी अब तो,
डरने लगी हैं साँसे भी अब तो।।
चारों ओर तेरा ही शोर मच रहा,
हे विधाता! ऐसा क्यों भाग्य रच रहा।।
कोरोना कोरोना रे.............

मेरा भारत फिर भी न मानेगा हार,
कोरोना ही यहाँ पर मानेगा हार।
देह से दूरी बना, मन को पास लाओ,
संयम का परिचय दे "मनु"कोरोना को हराओ।।
कोरोना कोरोना रे.......... कोरोना कोरोना रे

(मेघा रे मेघा रे फिल्मी गीत)

shivam

रे

read more
कब . तक निहारू मै तुजे वे शनम रात होने को आई रे

Neelesh Yadav

ये गोटेदार लेगा जब #फ़िल्म

read more

smita@ishu

#Dark #रह लेगा क्या

read more
मेरी छोड़ तू अपनी बता

 मै गर ना रहूं

तो तू खुश रह लेगा क्या😔 #Dark #रह लेगा क्या

Anuj Ray

# ज़रूर कोई चुरा लेगा" #शायरी

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile