Nojoto: Largest Storytelling Platform

New डिस्चार्ज Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about डिस्चार्ज from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, डिस्चार्ज.

    LatestPopularVideo

Nirbhay Mishra AAP

लखनऊ की पहली कोरोना पीड़ित महिला डिस्चार्ज ।आज दूसरे टेस्ट में भी रिपोर्ट निगेटिव आई ।

read more
लखनऊ की पहली कोरोना पीड़ित महिला डिस्चार्ज ।आज दूसरे टेस्ट में भी रिपोर्ट निगेटिव आई । लखनऊ की पहली कोरोना पीड़ित महिला डिस्चार्ज ।आज दूसरे टेस्ट में भी रिपोर्ट निगेटिव आई ।

Swapnil Parab

गोव्यात आज कोविड मधून 534 जण बरे झाले.34 जणांना हॉस्पिटल मधून डिस्चार्ज देण्यात आला.315 नवीन रुग्ण सापडल्याने एकूण सक्रिय रुग्णांची संख्या 3 #Music #corona

read more
गोव्यात आज कोविड मधून 534 जण बरे झाले.34 जणांना हॉस्पिटल मधून डिस्चार्ज देण्यात आला.315 नवीन रुग्ण सापडल्याने एकूण सक्रिय रुग्णांची संख्या 3 हजार 599 झाली आहे.दिवसभरात 6 जणांचा मृत्यू झाल्याने एकूण कोविड बळीचा आकडा 2 हजार 975 झाला आहे.

©Swapnil Parab गोव्यात आज कोविड मधून 534 जण बरे झाले.34 जणांना हॉस्पिटल मधून डिस्चार्ज देण्यात आला.315 नवीन रुग्ण सापडल्याने एकूण सक्रिय रुग्णांची संख्या 3

Ravendra

गिरिजापुरी बैराज का डीएम ने किया निरीक्षण बैराज की कार्यप्रणाली से हुई रूबरू बहराइच ।मिहींपुरवा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी मोनि #न्यूज़

read more

अनुज

चलो चलें... छोड़ के घर अपना फिर से भागादौड़ी फिर से आंख मिचौली अपनो के नयन हो भीगे घूंट मोह का पीके कदम बढ़ा के आगे चलो च #Poetry #Hindi #poem #LastNight #nojohindi

read more
चलो चलें.....
(कृपया अनुशीर्षक पढ़ें)

©अनुज चलो चलें...
छोड़ के घर अपना
फिर से भागादौड़ी
फिर से आंख मिचौली
अपनो के नयन हो भीगे
घूंट मोह का पीके
कदम बढ़ा के आगे
                   चलो च

Vikas Sharma Shivaaya'

✒️📙जीवन की पाठशाला 📖🖋️ 🙏 मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹 नौएडा अस्पताल में एक कोरोना पेशेंट का केस आया। मरीज बेहद सीरियस #समाज

read more
✒️📙जीवन की पाठशाला 📖🖋️

🙏 मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹

नौएडा अस्पताल में एक कोरोना पेशेंट का केस आया। मरीज बेहद सीरियस था...,

एक मरीज डिस्चार्ज हुआ उसके स्थान पर एडमिट किया गया, अस्पताल के मालिक डॉक्टर शर्मा जी ने तत्काल खुद जाकर आईसीयू में केस की जांच की , आक्सीजन लगवाई गई जब डॉक्टर साहब बाहर आये अपने स्टाफ को कहा कि इस व्यक्ति को किसी प्रकार की कमी या तकलीफ ना हो और उससे एडवांस पैसे भी न् लेवे...,

मरीज तकरीबन 15 दिन तक अस्पताल में रहा। जब बिल्कुल ठीक हो गया रिपोर्ट नेगेटिव आई उसको डिस्चार्ज करने का दिन आया तो उस मरीज का तकरीबन ढाई लाख रुपये का बिल अस्पताल के मालिक और डॉक्टर की टेबल पर आया...,

डॉक्टर ने अपने अकाउंट मैनेजर को बुला करके कहा ... इस व्यक्ति से एक पैसा भी नहीं लेना है। ऐसा करो तुम उस मरीज को लेकर मेरे चेंबर में आओ...,

मरीज व्हीलचेयर पर चेंबर में लाया गया। डॉक्टर ने मरीज से पूछा - "भाई ! क्या आप मुझे पहचानते हो?

मरीज ने कहा लगता तो है कि मैंने आपको कहीं देखा है...

डॉक्टर ने कहा .याद करो, अंदाजीत दो साल पहले शाम के 6-7 बजे ग्रेटर नोएडा के आगे जंगल में तुमने एक गाड़ी ठीक की थी। उस रोज मैं परिवार सहित वृन्दावन से बांके बिहारी जी का दर्शन करके लौट रहा था कि अचानक कार में से धुआं निकलने लगा और गाड़ी बंद हो गई...,

कार एक तरफ खड़ी कर मैंने चालू करने की कोशिश की, परंतु कार चालू नहीं हुई। अंधेरा थोड़ा-थोड़ा घिरने लगा था। चारों और जंगल और सुनसान था। परिवार के हर सदस्य के चेहरे पर चिंता और भय की लकीरें दिखने लगी थी और सब ठाकुर जी से प्रार्थना कर रहे थे कि कोई मदद मिल जाए...,

थोड़ी ही देर में कृपा कर दी मेरे बांके बिहारी ने या यूं कहू चमत्कार कर दिया ,बाइक के ऊपर तुम आते दिखाई पड़े। हम सब ने दया की नजर से हाथ ऊंचा करके तुमको रुकने का इशारा किया...,

तुमने बाईक खड़ी कर के हमारी परेशानी का कारण पूछा। तुमने कार का बोनट खोलकर चेक किया और कुछ ही क्षणों में कार चालू कर दी...,

हम सबके चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। हम सभी को ऐसा लगा कि जैसे भगवान ने आपको हमारे पास भेजा है...,

क्योंकि उस सुनसान जंगल में हम में से किसी के भी फोन में सिग्नल नहीं आ रहे थे या क्या कारण था किसी का नम्बर नही मिल रहा था ना ही नेट चल रहा था बच्चे साथ थे उनकी चिंता ज्यादा थी तुमने मुझे बताया था कि तुम यहीं जेवर के पास गैराज चलाते हो...,

मैंने आपका आभार जताते हुए कहा था कि रुपए पास होते हुए भी ऐसी मुश्किल समय में मदद नहीं मिलती...,

तुमने ऐसे कठिन समय में हमारी मदद की, इस मदद की कोई कीमत नहीं है, यह अमूल्य है परंतु फिर भी मैं पूछना चाहता हूँ कि आपको कितने पैसे दूं ?

उस समय तुमने मेरे आगे हाथ जोड़कर जो शब्द कहे थे, वह शब्द मेरे जीवन की प्रेरणा बन गये हैं तुमने कहा था कि मेरा नियम और सिद्धांत है कि मैं मुश्किल में पड़े व्यक्ति की मदद के बदले कभी कुछ नहीं लेता-मेरी इस मजदूरी का हिसाब भगवान् रखते हैं...,

उसी दिन मैंने सोचा कि जब एक सामान्य आय का व्यक्ति इस प्रकार के उच्च विचार रख सकता है, और उनका संकल्प पूर्वक पालन कर सकता है, तो मैं क्यों नहीं कर सकता। और मैंने भी अपने जीवन में यही संकल्प ले लिया है। दो साल हो गए है, मुझे कभी कोई कमी नहीं पड़ी, अपेक्षा पहले से भी अधिक मिल रहा है...,

यह अस्पताल मेरा है। तुम यहां मेरे मेहमान हो और तुम्हारे ही बताए हुए नियम के अनुसार मैं तुमसे कुछ भी नहीं ले सकता...,

ये तो भगवान् की कृपा है कि उसने मुझे ऐसी प्रेरणा देने वाले व्यक्ति की सेवा करने का मौका मुझे दिया। "ऊपर वाले ने तुम्हारी मजदूरी का हिसाब रखा और वो हिसाब आज उसने चुका दिया। मेरी मजदूरी का हिसाब भी ऊपर वाला रखेगा और कभी जब मुझे जरूरत होगी, वो जरूर चुका देगा...,

डॉक्टर ने मरीज से कहा ....तुम आराम से घर जाओ, और कभी भी कोई तकलीफ हो तो बिना संकोच के मेरे पास आ सकते हो। मरीज ने जाते हुए चेंबर में रखी भगवान् कृष्ण की तस्वीर के सामने हाथ जोड़कर कहा कि..हे प्रभु ! आपने आज मेरे कर्म का पूरा हिसाब ब्याज समेत चुका दिया...,

सदैव याद रखें कि आपके द्वारा किये गए कर्म आपके पास लौट कर आते है और वो भी ब्याज समेत...,

जितना हो सकता है लोगों की मदद करें ,आपका हिसाब ब्याज समेत वापस आएगा...!

अपनी दुआओं में हमें याद रखें 

बाकी कल ,खतरा अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरूरी ....सावधान रहिये -सतर्क रहिये -निस्वार्थ नेक कर्म कीजिये -अपने इष्ट -सतगुरु को अपने आप को समर्पित कर दीजिये ....!
🙏सुप्रभात 🌹
आपका दिन शुभ हो 
विकास शर्मा'"शिवाया" 
  सर्वधर्म समाधान

©Vikas Sharma Shivaaya' ✒️📙जीवन की पाठशाला 📖🖋️

🙏 मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹

नौएडा अस्पताल में एक कोरोना पेशेंट का केस आया। मरीज बेहद सीरियस

Chandrawati Murlidhar Gaur Sharma

उसने बचपन से देखा था कि बस स्टैंड सुनसान तब होता है जब कोई व्यक्ति की डेथ हो गई हों और सभी उसके दाग मे गए हों वो डरने लगी। की हों क्या रहा ह #ज़िन्दगी #numb #कहानीकार #kahanikaar

read more

ASHKAR Shahi

आज 9 जून 2022 है वैसे तारीखें याद रखना मेरी आदत है, कब? क्या अच्छा हुआ? कैसे हुआ? याद रख लेती हूँ। वैसे ही आज की तारीख भी मुझे हमेशा याद रहे #yqbaba #yqdidi #healing__heartt #Kanhakiradha #i_am_lonely #kanha_ki_radha

read more
आज एक सफ़र किया तन्हा मैंने,
जिसमें हमसफ़र बने सचदेव और साहब मेरे।  आज 9 जून 2022 है वैसे तारीखें याद रखना मेरी आदत है, कब? क्या अच्छा हुआ? कैसे हुआ? याद रख लेती हूँ। वैसे ही आज की तारीख भी मुझे हमेशा याद रहे

sandy

❤️💛❤️💛 तिची पैंजण 💛❤️💛❤️ माझं फारसं येणं नसायचं. मी पुष्कळदा बाहेर असायचो. मी तिच्याशी कित्येक महिने बोललो नाही. ते सोडा, साधं भेटलो पण न #story #nojotophoto

read more
 ❤️💛❤️💛
  तिची पैंजण
💛❤️💛❤️

माझं फारसं येणं नसायचं. मी पुष्कळदा बाहेर असायचो. मी तिच्याशी कित्येक महिने बोललो नाही. ते सोडा, साधं भेटलो पण न

Raveena

प्यार... प्यार का निर्वचन देने का निरंतर प्रयास रहा है दुनिया में.. प्यार का परिभाषा हर किसी के लिए अलग होता है। क्या प्यार का कोई रूप होता #pyaar #yqhindi #real_story

read more
   प्यार....

          बहुत ही प्यारा शब्द है...


 प्यार... 
प्यार का निर्वचन देने का निरंतर प्रयास रहा है दुनिया में..
प्यार का परिभाषा हर किसी के लिए अलग होता है।
क्या प्यार का कोई रूप होता
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile