Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बापूजी को पत्र Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बापूजी को पत्र from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बापूजी को पत्र.

    LatestPopularVideo

नित्यानंद गुप्ता

प्रतिकूलताओं को हटाने व अनुकूलताओं को पाने में लगे ऐ मानवी मन! तू अपनी डिग्रियां पाने, धन इकट्ठा करने, आलीशान मकान बनाकर बाहर से रस पाने की अंतहीन दौड़ को छोड़कर; इसका सौंवा हिस्सा भी प्रभु का सहज, सुलभ व अत्यंत मधुर रस पाने में लगा दे तो तेरी मनमानी भागदौड़ का अंत आ जाए। #बापूजी

Dev Thakur9758

बात बात पर मुझे मेरी गलतियां 
गिनाने लगा है.....
जबसे मेरा बेटा अब कमाने 
लगा है...... #बापूजी

नित्यानंद गुप्ता

ज्ञान की ज्योति जगने दो। इस शरीर की ममता को टूटने दो। शरीर की ममता टूटेगी तो अन्य नाते रिश्ते सब भीतर से ढीले हो जायेंगे। अहंता ममता टूटने पर तुम्हारा व्यवहार प्रभु का व्यवहार हो जाएगा। तुम्हारा बोलना प्रभु का बोलना हो जाएगा। तुम्हारा देखना प्रभु का देखना हो जाएगा।
 #Bapuji #बापूजी

कॅरियर काउंसलर सोनबोइर केजू राम

पूज्य बापूजी को नमन गांधी विचार यात्रा #nojotophoto

read more
 पूज्य बापूजी को नमन
गांधी विचार यात्रा

नित्यानंद गुप्ता

वासना रहित चित्त में ही शान्ति का अनुभव सम्भव है। भगवान शान्त हैं पर उनके भक्त प्रशान्त हैं। भक्त जितेंद्रिय है इसलिए इन्द्रिय सुख की कामनाओं से रहित है और यह अप्राप्त होने पर उन्हें क्रोध नहीं आता।
भक्त अपने योग और क्षेम के लिए निश्चिन्त रहता है।
-पूज्य बापूजी #पूज्य #बापूजी

राज घोष

मित्र को पत्र #कविता

read more
बहुत उन्माद का समय है मेरे दोस्त 
कुछ किताबें पढ़ना 
और ईश्वर को याद करना
वैसे नहीं जैसे सरकारें और उनके हरकारे कर रहे हैं 
एक मुहल्ले के दादा की तरह नहीं 
एक मित्र की तरह 

कुछ सिनेमा देखना
और रुलाइयों को याद करना 
कैमरा पा कर फूटने वाली नहीं 
वे जो कैमरा देख सकपका कर चुप होने लगती हैं 
और प्रॉडक्ट-सेल्समैन के बीच फैले 
बाज़ार के कल्लोल को निस्पृह भाव से देखती रहती हैं 

चेहरों को किनारे से ज़रा-सा खुरचना
और पहचान कर वापिस चिप्पी लगा देना  

कुछ अच्छा संगीत ना 
और उनमें बहते यूटोपिया पर सूखी हँसी हँसना 
थोड़ी-थोड़ी बात करना 
डरना बहुत-बहुत लेकिन ज़ाहिर कम करना 

सीखना उस दिसंबर बच गए लोगों से 
और इस जनवरी वैसे ही बचे रहना 

खूब अश्लील चुटकुले सोचना 
और मुझे सुनाना 
तुम फरवरी में मुझसे मिलना।

©राज घोष मित्र को पत्र

Ansari

उसामा अंसारी प्रधानमंत्री को पत्र या फिर किसी को पत्र ब्रश #शायरी

read more
दिन में। घर की जिम्मेदारिया😌
सोने नहीं
और रात को मेरी अधूरी ❣️ मोहब्बत
🥀🥀🥀

©Ansari उसामा अंसारी प्रधानमंत्री को पत्र या फिर किसी को पत्र
 ब्रश

Shivraj Solanki

मौत को पत्र #Memories #विचार

read more
प्रिय मौत                                                       
मंजिल तो तुम ही थे मेरी पता नही क्या पाने को दौड़ रहा था । तुम बिना सकून नही मैं तो जॉब पाकर खुश हो जाऊंगा सोच रहा था पर जब जॉब मिली तो ना जाने कितनी समस्या बढ़ गई, सच में तुम्हारे बिना किसी को भी कही भी सकून नही मिल सकता 
     इस जिंदगी से तो मौत बेहतर होगी उसके बाद किसी बेहतर की तलाश ना होगी 
               
                               दि ल टूटा आशिक

©Manshiv khatik मौत को पत्र 
#Memories

जगदीश निराला

राष्ट्रपति जी को पत्र

read more
आदरणीय राष्ट्रपति जी, आप पूरे राष्ट्र के पति हैं.
एक पति का धर्म होता है.
पूरे परिवार को संतुष्ट रखे.
उसके बच्चे रोजगार को ना तरसे
परिजन भूखें ना सोऐं।
परिवार को कोई आतंकवादी
न डराऐं ना कोई दग़ाबाज़
छल पाऐं।
परिवार भी तभी संघटित रहता है
परिवार का स्वामी जब
अपनों का ख़याल अच्छी तरहां रखता हे तो
परिजनो को भी गर्व होता है
 अपने पिता या पति पर।
पूरा राष्ट्र आपमें श्रद्धानत् हे
अब आप ही देखे.
परिजनों का भला बुरा ।
मेने पत्र लिखा हे.बुरा ना माने
आपका एक नागरिक राष्ट्रपति जी को पत्र

Manak Suthar

खुद को इक पत्र ......

read more
अदिक रही राहों को अपना हाल लिख रहा हूं ....
हकीकत को कल्पना के सूखे पन्नों पर रंग रहा हूं ...
ना जाने और कितनी बड़ी है .....ये रात 
टिमटिमाते तारों  से सुनहरे ख्वाब बुन रहा हूं ....
इमरजेंसी वार्ड जैसी जिंदगी में .. इंतज़ार ..... इंतज़ार  .....और बस इंतजार लिख रहा हूं 
चमकीली आंखों को इक आस लिख रहा हूं .....
तेरा मंजर बड़ा खुशनुमा होगा ......तब तक तेरा साहस लिख रहा हूं ....
उलझन भरी इस बात को ......इक सूझाव लिख रहा हूं ...
मंजिल के मुसाफिर को ...इक कदम और लिख रहा हूं ...
 ....की होगी सुबह मस्तानी तेरी .....तब तक विश्वास लिख रहा हूं .....
हकीकत है ....कल्पना से जजबात लिख रहा हूं ...
मंज़िल के मुसाफिर को एक कदम और लिख रहा हूं .....



                                          manak suthar ✍️ खुद को इक पत्र ......
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile