Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पानी का Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पानी का from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पानी का.

Stories related to पानी का

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर इक उमर की चाहत थी, इक लम्हे की दस्तक, दरवाज़ा खुला तो ख्वाबों का सफर निकला। जो दिन था मुक़द्दर का, वो भी कुछ यूँ बीता, जैसे का

read more
इक उमर की चाहत थी, इक लम्हे की दस्तक,
दरवाज़ा खुला तो ख्वाबों का सफर निकला।

जो दिन था मुक़द्दर का, वो भी कुछ यूँ बीता,
जैसे काग़ज़ पर गिरा, पानी का असर निकला।

अरमान सजे थे जिनसे रोशन मेरी दुनिया,
वो चिराग़ जला लेकिन हवा का असर निकला।

मिलन की घड़ी आई तो जुदाई के साए थे,
जिसे चाहा था अपना, वो भी बेख़बर निकला।

ख़्वाबों की हक़ीक़त में जो देखा था कभी हमने,
आईना दिखाया तो हर शक्ल बदल निकला।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
इक उमर की चाहत थी, इक लम्हे की दस्तक,
दरवाज़ा खुला तो ख्वाबों का सफर निकला।

जो दिन था मुक़द्दर का, वो भी कुछ यूँ बीता,
जैसे का

Ravi_bhagat11

चाइना में पानी निकालने की मशीन #shot #treng अच्छे विचारों

read more

Parastish

अजमल- रूपवान,अत्यधिक सुंदर गोया - मानो, जैसे । झाँकल- परिंदों का झुंड मुश्ताक़ - शौक रखने वाला, अभिलाषी रुपहली - चाँदी जैसी । क़ामत - शरीर

read more
White कितनी प्यारी कितनी सुन्दर कितनी अजमल वो आँखें
देखे  जो  भी  कर  देती  हैं  उस  को  घायल वो आँखें 

दिल  में  पसरे  सन्नाटे  को  बाँध  के  अपने  पोरों  से 
बन के धड़कन  छम-छम करती जैसे पायल वो आँखें 

शाम   सवेरे   डोले  ऐसे   मन   के   वीराँ   आँगन  में 
दूर  गगन   में  गोया  कोई  उड़ता  झाँकल  वो  आँखें

बचने  को  मुश्ताक़  जहां से मस्त रुपहली  क़ामत  पे 
शर्म  हया  का  पैराहन या  कह लो आँचल  वो आँखें 

उन की शोख़-निगाही के अफ़्सूँ का भी है क्या कहना 
आलम  सारा  कर  दे  आबी  बरखा, बादल वो आँखें 

तीर-ए-मिज़्गाँ ऐसे कितने अहल-ए-दिल नख़चीर हुए 
कितने बिखरे कितने तड़पे कलवल कलवल वो आँखें

©Parastish अजमल- रूपवान,अत्यधिक सुंदर
गोया - मानो, जैसे । झाँकल- परिंदों का झुंड
मुश्ताक़ - शौक रखने वाला, अभिलाषी
रुपहली - चाँदी जैसी । क़ामत - शरीर

Arun Verma

पानी के बहाने आया करती थी..😁ternding #Reels#viral#short

read more

Vinod Mishra

"जो पानी का पानी कर दे और दूध का दूध कर दे वही विवेकशील है और वही विवेक है." #विनोद #मिश्र #मोटिवेशन ✍️

read more

Praveen Jain "पल्लव"

#alone_sad_shayri रहता जिसमे हवा पानी का अभाव है

read more
White पल्लव की डायरी
घोसले जानवरो जैसे
पिंजरो जैसे फ्लैटों में मानव का अब मकान है
रहता जिसमे हवा पानी का अभाव
घुटन भरी शाम है
ना सूरज ना चाँद का दीदार है
अगर जिंदगी की गुजर बसर के लिये
कुछ टुकड़े लालच के  फेककर
गाँवो से होता पलायन है
सजे है शहर भीडो से, तरक्की के नाम से
मगर हो चला गुमशुदा 
आदमी यहाँ अपनी पहचान से
                                                   प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #alone_sad_shayri रहता जिसमे हवा पानी का अभाव है

IG @kavi_neetesh

#love_shayari फ्रेंड्स कोट्स प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स पॉजिटिव गुड मॉर्निंग कोट्स मोटिवेशनल कोट्स समस्याओं पर कोट्स इन हिंदी 🙏🙏🙏🙏सुविचार

read more

Shiv Narayan Saxena

#good_night पानी की बात. hindi poetry

read more
White पानी की हो किल्लत जितनी, नेता को यह भाता है‌।
पानी - पानी कर  देने  के,  वादों  पर  इतराता  है।।
पानी  स्वयं  तत्व  होने  का  अपना  बोध कराता है।
जिनका पानी उतर गया वह ईंधन ही हो जाता है।।

©Shiv Narayan Saxena #good_night पानी की बात. hindi poetry

Ravendra

किसानों ने खाद बीज पानी की उठाई मांग

read more

Vinod Mishra

"पानीदार अपना पानी नहीं मरने देता.पानी मर गया तो पानीदार किस बात का!" #विनोद #मिश्र #मोटिवेशन ✍️

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile