Nojoto: Largest Storytelling Platform

New परहित उपदेश कुशल बहुतेरे Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about परहित उपदेश कुशल बहुतेरे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, परहित उपदेश कुशल बहुतेरे.

    PopularLatestVideo

Ek villain

#पर उपदेश कुशल बहुतेरे #City #Society

read more
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल नगर रोको स्वच्छ रखने पर विशेष ध्यान दे रहे सुंदर मैंने नगर निगम तथा गुरु ग्राम महानगरपालिका की कार्यालय को रात में वह चक निरीक्षण किया फिर अधिकारियों के साथ बैठक विकी मुख्यमंत्री के संरक्षण और बैठती प्रतिफल तो बाद में सामने आए लेकिन लिए नर्वस विद्वान है कि हरियाणा के नगर जिसके 10 सिर सोच नगर में कभी अपना स्थान नहीं बना पाए उनमें प्रदेश के नगर शीशे 10 नगरों की सूची सम्मिलित होने पर गर्व के अनुभूति करते हैं तो हरियाणा के लोग यह संकल्प क्यों नहीं लेते की हम अपने नगर खुश सोच बनाएं और इस पर रहे मुख्यमंत्री मोचन रोशन किया अधिकारियों के साथ विचार विवश किया ठीक है होना चाहिए लेकिन हमारा नगर स्वच्छ रहे इसकी चिंता तो सभी को करनी चाहिए उस नगर के नगर निगम नगर पालिका अथवा नगर परिषद को तो इस प्रति दृढ़ संकल्पित रहना चाहिए दक्षिण भारत के नगरों से प्रेरणा लेनी चाहिए जो उत्तर भारत के नगरों की अपेक्षा बहुत अधिक साफ-सुथरे रहते हैं उनके नगर इसलिए साफ-सुथरे रहते हैं कि स्वच्छता वहां के निवासियों की प्राकृतिक बन चुकी है हमारे यहां स्वच्छता को लेकर कोई चिंता नहीं करता ऐसी बात नहीं है सब करते लेकिन घर तक ही

©Ek villain #पर उपदेश कुशल बहुतेरे

#City

Akanksha Nandan

mute video

Yogesh Kumar Mishra"yogi

परहित.... #Poetry

read more
विहंग तरु की छाया में,
कितना समय बिताया है।
फिर भी उसने तो,
हर वक्त गले लगाया है।।
ना ही कुछ मांगा मुझसे,
ना कोई आस लगाई है।
देने के सिवाय सिर्फ,
देने की उसकी गुहाई है।।

योगेश कुमार मिश्र "योगी" परहित....

Brandavan Bairagi "krishna"

परहित #diary #विचार

read more
परोपकार करके भूल जाना महान लोगों की निशानी है।
परमार्थ के लिये जीना ही संतो की  कहानी है।
परहित से बड़ा कोई धर्म नहीं,
ऐसी महापुरुषों की जुबानी है।

बृन्दावन बैरागी"कृष्णा"

©Brandavan Bairagi "krishna" परहित

#diary

SK Poetic

परहित #Sky #प्रेरक

read more
एक गांव से विद्यार्थियों की टोली रोज दूसरे गांव पढ़ने को जाती थी। वो लोग जिस रास्ते से पढ़ने जाते थे उसी रास्ते में सड़क के बीचो-बीच एक  खुटा गड़ा हुआ था।उस रास्ते से जो भी गुजरता वह उस  खूटे से ठोकर खाकर गिर जाता था।परंतु कोई भी उस खूटे को उखाड़ कर फेकता नहीं था ।बल्कि गिरने के बाद उठता और गाली देते हुए बोलता कि -"ना जाने बीच सड़क बीच सड़क पर किस पापी ने इस खूटे को गार दिया है।" ये बोलता हुआ उठ कर चल देता था। वो लोग ये घटना रोज देखते थे।एक दिन जब वो लोग पढ़ कर लौट रहे थे, तभी उन्हें लगा कि उनमें से कोई एक विद्यार्थी कम है।खोजने पर पता चला कि वह विद्यार्थी पीछे रह गया है। सभी उसके पास गए तो उन लोगों ने देखा कि वह विद्यार्थी उस खूटे को उखाड़ रहा था।उन लोगों ने उससे पूछा कि तुम इस खूटे को क्यों उखाड़ रहे हो?तो उसने बड़े ही सहज भाव से उत्तर दिया कि मैं कई दिनों से देख रहा हूं कि खूटे से टकराकर ना जाने कितने लोग गिरे।गिरने पर उन्हें चोटें भी आई। पर समय की व्यस्तता और काम का टेंशन की वजह से उन लोगों के पास इतना समय नहीं है कि वह इसे उखाड़ कर फेंक सकें।अगर आज मैंने इस खूटे को नहीं उखाड़ तो ना जाने किसी दिन कोई व्यक्ति इससे टकराकर गंभीर रूप से घायल हो जाएगा या उसकी मृत्यु हो जाएगी। इसलिए मैंने उसे उखाड़ कर फेंकना ही उचित समझा। उसकी बातों को सुनकर उसके सभी दोस्त आश्चर्यचकित हो गए।
सार-इस कहानी से हमें क्या शिक्षा मिलती है कि हमें दूसरों की भलाई करने में मैं सदा आगे रहना चाहिए। हमें यह कभी नहीं सोचना चाहिए कि मैं यह काम क्यों करूं यह काम तो कोई और भी कर सकता है?

©S Talks with Shubham Kumar परहित

#Sky

Diwan G

परखा तो बहुत लोगों ने मुझको,
पर किसी ने मुझे समझा नहीं।
मुझे गिराने की कोशिश तो थी
पर मैं उनसे कभी उलझा नहीं।
मैं बस जलता रहा दिए की तरह,
नफरत की आँधियों से बुझा नहीं।
रौशन करता रहा अपनी दुनियाँ,
कर्म से बढ़कर कोई पूजा नहीं।
यूँ तो सफर में साथी बहुतेरे थे,
रब से बढ़कर हमदम दूजा नहीं।।

©Mahar Hindi Shayar #माहर_हिंदीशायर #बहुतेरे

#CalmingNature

Md Khan Pathan

mute video

Balwant Mehta

mute video

Rajesh Patel

श्रीकृष्ण के उपदेश #श्रीकृष्ण के उपदेश #विचार

read more
mute video

Ramjat Ramjat

कृष्ण उपदेश #कविता

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile