Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सुखी परिवार कविता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सुखी परिवार कविता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सुखी परिवार कविता.

    LatestPopularVideo

7305

मेरा परिवार सुखी परिवार #nojotophoto

read more
 मेरा परिवार सुखी परिवार

कथा और व्यथा!

छोटा परिवार सुखी परिवार 🤪 #विचार

read more

Jogendra Singh writer

छोटा परिवार सुखी परिवार #AdhureVakya

read more
निरंतर प्रयास और मन की शक्ति से ही, ,  छोटा परिवार,
मेरे पास घर बार है
कार है कारबर है सुखी
 परिवार है
घर में सुविधाएं है बाहर सत्कार है
उन्हे इस्वर की इसलिए दरकार है कि प्रकट करने को उस फूल चढ़ाए डाली दे 
ऐसा मेरा छोटा परिवार है

©Jogendra Singh छोटा परिवार सुखी परिवार

#AdhureVakya

Amrendra Kumar Thakur

।। एक सुखी परिवार।। #कविता

read more
।। एक सुखी परिवार।।

अपनेपन की बगिया है खुशहाली का द्वार,
जीवन भर की पूँजी है एक सुखी परिवार ।

मां की ममता में बसता है बच्चों का संसार,
जीवन का रस्ता दिखलाए बापू की फटकार ।

दादा-दादी की बातों में है जीवन का सार,
भाई-बहना का रिश्ता है रिश्तों का आधार ।

घर की लक्ष्मी बनकर पत्नी देती है घर को आकार,
बहू जहां बन जाए बेटी होता स्वर्ग वहां साकार ।

नाजुक डोरी रिश्तों की मांगे बस थोड़ा सा प्यार
अहम छोड़ कर गर झुक जाए बना रहेगा घर संसार ।

टूटेगा हर सपना अपना अगर बिखरता है परिवार
साथ अगर हो अपनों का तो होगा खुशियों का अम्बार ।

आओ करे कामना ऐसी बिखरे ना कोई परिवार
मिल झुल कर सब साथ रहे हर दिन हो जाए त्यौहार ।

अपनेपन की बगिया है खुशहाली का द्वार,
जीवन भर की पूँजी है एक सुखी परिवार । ।। एक सुखी परिवार।।

RAKESH KUMAR. SINGH

स्वस्थ्य शरीर, सुखी परिवार #ज़िन्दगी

read more

vaishnavi Mala

नोजोटो परिवार #कविता

read more
अनजान हैं सब यहाँ 
मगर जाना पहचाना लगता हैं 
रिश्ता हम में कुछ भी नहीं 
मगर अपना सा लगता हैं 
ना मजहब ना सरहत
मायने रखते हैं 
यहाँ तो जज्बातो के शव्द 
मायने रखते हैं 
किसी अनजान शहर से 
किसी अँधेरी गली से 
उठी जज्बातो का सैलाब हैं 
जिस के सहारे जुड़ी
ये नोज़ोटो परिवार हैं 
कुछ अपनी सुनाते 
कुछ बाकियो की सुनते 
जिनको हम जानते नहीं 
उनसे रिस्ता जोड़ लेते नोजोटो परिवार  #कविता

कवि होरी लाल "विनीता"

कविता @ सैनिक का परिवार

read more
जो शहीद हुए भारत के खातिर
उनकी संतानों को पता लगाएं
किस हाल किस रूप में जीवन
बिता रहे सैनिक का परिवार
उनको भूलो ना जाओ सरकार।।

देश की सेवा करते करते
जो वीरगति को प्राप्त हुए
उनके साहस शौर्य न भूलें
इतिहास पढ़ाया सबको जाए
उनको भूल ना जाओ सरकार।।

देश की आन बान शान मान
 मर्यादा और सबका सम्मान
बढ़ा गए भारतभूमि की शान 
उनकी हम ना भुलाए पहचान
उनको भूल ना जाओ सरकार।।

कवि होरी लाल "विनीता"

©Hori lal Vinita कविता @ सैनिक का परिवार

Roshan Rdm

कुछ बातों को दफ़न करना जरूरी होता है,
वर्ना सारे रिश्ते टूट जाते हैं।
दोस्त यह रिश्ते  है, कोई  व्यापार  नहीं।

@mr_rdm_750 #feather #रिश्तें #परिवार #कविता

Sahil Singh chitra

सुखी सुखी #lovebeat

read more

Balwant Mehta

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile