Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मुस्कुराहटें शायरी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मुस्कुराहटें शायरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मुस्कुराहटें शायरी.

    PopularLatestVideo

Manoj A.Kale

Jishant ansari

मुस्कुराहटें

read more
वीरानों में ज़िन्दगी हसीन सी लगती हैं
तुम शुकुन की आहट हो क्या 

ओर तुम्हे देखकर हर कोई खुश रहता हैं
खुदा की बक्शी मुस्कुराहट हो क्या 

जिशान्त अंसारी मुस्कुराहटें

Mihir Ranjan

मुस्कुराहटें बेज़ार हैं
ग़म के बाज़ार में
इश्क़ भी बीमार है
दोस्ती के प्यार में
मुलाकातें गुमनाम है
महफूज़ तो बस इंतज़ार है
इस चाहतों के संसार में

बेजुबान हैं ख्वाहिशें
टूटे हुए मन में
हैं हज़ार बंदिशें
बंधे हुए जीवन में
भींगना भी जो चाहे यह मन
कभी,तो आँसू ही साथ रहते
क्योंकि सूख चुकी है बारिशें
आजकल सावन में

मुस्कुराहटें ग़मगीन हैं
किसी की चाहत में
कुर्बत भी विलिन है
एकतरफा मोहब्बत में
अब तो आदत सी हो गई
है रोते हुए मुस्कुराने की
ज़िन्दगी भी हसीन है
ग़म की सोहबत में #मुस्कुराहटें

Boudam

मुस्कुराहटें झूठी भी हो सकती हैं
इन्सान को देखना नहीं समझना सीखो #मुस्कुराहटें

Mihir Ranjan

मुस्कुराहटें बदनाम हैं
दर्द की महफ़िल में
मुस्कुराहटें गुमनाम हैं
बिलखते हुए दिल में
कहीं मुस्कुराहटों ने हँसाया हैं
कभी रुलाया भी उन्होंने
ना जाने हुई हैं
कैसी-कैसी मुस्कुराहटें हासिल हमें

मुस्कुराहटें एक राज़ है
जिनका सच किसी को मालूम नहीं
वह आ जाती लबों पर
सुख-दुख के हर हालात में
पर बहला के रखले कोई हमेशा संग उन्हें
वो इतनी भी मासूम नहीं #मुस्कुराहटें

' केसरिया ' उमापति

# मुस्कुराहटें #WorldSmileDay

read more
#Worldsmileday मुस्कुराहटें तो जरिया है, बहुत कुछ छुपाने का!
किसी की मुस्कुराहट पर नहीं, उनकी आंखों पर जाइए; सच पता चल जाएगा! # मुस्कुराहटें

adhura ishq

The Story of Unknown author

कहो तो फिर दोहराएं 
उन रास्तों को 
तुम उसी अदा में मुस्कुराना
इस बार बेफिक्री से दिल के
राज बताने आ जाउंगा।🤗
- Rahul Raj


 #मुस्कुराहटें

Dawoli aala

अंदाजा नही लगा पाओगे हालात-ए-दिल का तुम मेरा चहेरा देख कर,

अक्सर मेरी मुस्कुराहटें सब को धोखा दे जाती है।।

                              :- Dawoli aala #मुस्कुराहटें

Dr.Debtanu Banerjee

मुस्कुराहटें

read more
फ़ना तो हम कब के हो चुके थे
बस फ़िदा होने की देर थी ।
नादानी भरी मासूम मुस्कुराहट ने तेरी
खिला दी रोशनी जहां अंधेर थी ।। मुस्कुराहटें
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile