Nojoto: Largest Storytelling Platform

New sukriti Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about sukriti from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, sukriti.

    LatestPopularVideo

Nitin Kr Harit

Zid 🔥🔥love #lovequotes #2liner #collabitup #yqbaba #yqquotes #SukritiPandey #nkharit Collaborating with Sukriti Pandey

read more
और आये भी, तो आंखों में ही रह लेते,
एक टीस से क्या जरूरी था छलक जाना । Zid 🔥🔥#love #lovequotes  #2liner #collabitup #yqbaba #yqquotes #SukritiPandey        #nkharit



Collaborating with Sukriti Pandey

Sukriti Pandey

मेरे इज़्हार-ए-मोहब्बत को दोस्ती का पैगाम बता दिया 
पता गलत है कह कर खत को मेरे हीं पते पर लौटा दिया 

जवाब-ए-नामा में  तासीर-ए-वफ़ा हीं मेरे नाम लिख देते 
दिल भी मेरा टूटा और गुनहगार भी मुझे हीं ठहरा दिया 

उनकी यादों को ता-उम्र ज़हन से नहीं मिटा सकते मगर
उन्होंने बड़ी आसानी से बीते लम्हों की यादों को मिटा दिया 

काश उन्हें भुलाना मुम्किन होता तो भुला देते उनकी खातिर
ताज़्ज़ुब ! सब भुला दिया उन्होंने अदब-ए-वफ़ा भी भुला दिया 

मस'अला क्या हुआ मोहब्बत न सही रफाक़त भी न रही अब 
अहवाल-ए-बशर जाने बिना हीं मेरी मोहब्बत को ठुकरा दिया 

पता न था इतनी गम अज़ीयत दर्द देगी उनकी मुलाकात 
तर्क-ए-ताल्लुकात पर कुछ न बोल कर खामोशी जता  दिया #SukritiPandey

Sukriti Pandey

ऐसे भी नहीं  हालात  मेरे की बताया न जाए
इतने  फ़ासले भी नहीं  कि पास आया न जाए

उसे भूलना पड़  रहा है  ये मस'अला अलग है
क़ैद-ए-हयात  में अब एक पल बिताया न जाए

मुद्दतों से दीदार- ए- तबस्सुम के लिए ज़िंदा हूँ
दो जहां हार कर लौटी अब कुछ लुटाया न जाए

वीरां हैं हम यहां और वो बज़्म-ए-गैर में शरीक़ है 
बे- आबरू हुए लफ़्ज़ों  से कुछ  फ़रमाया न जाए

कैसा बे-दर्द ज़माना है  जिसे मक़्तल की पड़ी है
शहीद-ए-इश्क़ हम तअ'ल्लुक़ तोड़ते मरा न जाए

कैसी तक्कलुफ़ है  ज़हन में कैसा ग़म-ए-दौराँ है 
ख़्वाब-ए-मसर्रत में भी उसको गले लगाया न जाए

©Sukriti Pandey #SukritiPandey

Sukriti Pandey

दूरियों का सिलसिला फिर एक दफ़ा बढ़ गया 
जिसके लिए बदलती रही खुद को वो शख्स बदल गया 

मेरी मंज़िल को फ़िर एक नया हमसफर मिल गया
नम  आँखों  में  मेरे  ग़म-ए-उल्फ़त-ए-जानाँ  ठहर  गया 

हर मरतबा  मैं  हीं गलत थी  लो ये भी मान लिया 
सांसे चल रही  हैं  दिल टूटा है अब ज़मीर भी थक गया 

मेरे हर नफ़्स से वाकिफ़ वो मुझे अपना मानता था
मेरा अजीज न जाने किसकी बातों में आके बहक गया 

कोशिश भी नही की मनाने की शायद मान जाता
हमराही था दो पल का फ़क़त कुछ लम्हों में बिछड़ गया  

हाल-ए-दिल का वकाया क्या करूँ अब लोगों से
कल तक जो मेरी दुनिया था किसी कि दुनिया बन गया

उससे बेहतर वाक़ई मुझे कोई समझता भी नहीं
चंद गलतफहमियों  की वजह से मुझे गलत समझ गया #SukritiPandey

Sukriti Pandey

शाखों के पत्तों सी गुनगुनाती रहूँ 
रूह तलक तुमको खुद में समाती मिलूँ 
जहाँ जाओगे कैद  कर लेंगी मेरी  सांसें तुमको 
आँखों में अश्क़ लिए तेरी यादें लफ्ज़ों में बताती फिरूँ #SukritiPandey

Sukriti Pandey

पूरी रात बीत जाती है अब नींद को मनाने में
आराम नहीं मिलता यहाँ खुद के ठिकाने में 

उनकी क़ुरबत में दिल को सुकून मिलता था
क्या  फ़ायदा होगा  दिल को उन्हें भुलाने में

हमारे रास्ते बेशक अलग हो सकते हैं मगर
हमारा किस्सा महफूज़ है दिल के फ़साने में 

मेरा तमाम रात उनके खयालों में जागना  
कौन चाहेगा उन्हें अब मुझसा इस जमाने में

ना जाने कब तलक उनकी खूश्बू में कैद रहूँगी
तरस आता है फूलों को गुलिस्तां महकाने में

आँखों में अश्क़ देख कर प्यार आता था उन्हें
एक कसर नहीं छोड़ी मैंने खुद को रुलाने में #SukritiPandey

Sukriti Pandey

#OpenPoetry अजीब है  ज़िंदगी का फलसफ़ा भी ना जीने की ख्वाइश रही ना मर सकते हैं 
रुख़सत हो गये इस कदर दुनिया से याद करने के सिवा और क्या कर सकते हैं 
ऐसी भी क्या मजबूरी थी जिम्मेदारियों को अधुरी छोड़ कर वादों से मुकर गये 
के फैसला बदल दे खुदा गर इक दफ़ा तो वक़्त के साथ बेवक़्त गुज़र सकते हैं #SukritiPandey

Sukriti Pandey

क्या खूब ज़लिल किया मोहब्बत में उसने मुझे 
खुद को तन्हां कर दिया मुझे आबाद करने के लिए ..!! #SukritiPandey

Sukriti Pandey

वो जिद्द बन कर ज़हन में समा गएँ
क्या कम था पलकों पे आँसू बन कर आना ?? #SukritiPandey

Sukriti Pandey

दुनिया के शोर शराबे बर्दाशत नहीं होते अब 
क्या करुँ तेरी ख़ामोशी की आदत जो हो गई है #SukritiPandey
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile