Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मौलिक कर्तव्य एवं अधिकार Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मौलिक कर्तव्य एवं अधिकार from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मौलिक कर्तव्य एवं अधिकार.

    PopularLatestVideo

Ek villain

# अधिकार और कर्तव्य

read more
इस संसार में शायद ही कोई व्यक्ति अधिकार से वंचित होगा जन्म लेते ही सामाजिक अधिकार संगठन हो जाते हैं और मृत्यु तक अधिकारों का सिलसिला चलता है लोगों को अधिक से अधिक अधिकार चाहिए परंतु कर्तव्य के प्रति भावना उसी अनुपात में घटती दिखाई देती है विडंबना यही है कि अधिकार के लिए सक्रिय रहने वाला मानव कर्तव्य के लिए निस करके रहता है जबकि प्रत्येक अवस्था में कर्तव्य से अधिकार ही उत्पत्ति होती है अधिकार को अधिक भार ना बनाया जाए ना अस्त्र समझा जाए अधिकार का ना होना तो दूर उपयोगी किया जाएगा ना ही अनावश्यक प्रयोग अधिकार को इसी मौलिकता और नैतिकता की मर्यादा के अंतर्गत धारण करना सार्थकता होगा अन्यथा अधिकार अपना चरित्र खो बैठेगा अधिकार से संपन्न अधिकारी को परंपरा का भी सम्मान करना चाहिए स्वामी के अधिकार सेवक के अधिकार सरकार के अधिकार जनता के अधिकार या समाज में किसी भी वर्ग के अधिकार महत्वपूर्ण है लेकिन इन सभी वर्ग के कर्तव्य का महत्व उनके अधिकारों से ही कहीं अधिक है संपूर्ण मानव जाति को समझना होगा कि कर्तव्य तो अधिकार से ऊपर है इसलिए अधिकार के पर्सन से पहले कर्तव्य का उत्तर जान लेना अनिवार्य है अधिकार सदैव कर्तव्य जनित फल है इसलिए संसार के वह सभी लोग जो अधिकार जाते हैं कर्म योग का मार्ग प्रशस्त करें मानव को शुद्धता का अधिकार है वह शुद्ध वायु जल और स्थान ग्रहण कर सकता है अच्छी शिक्षा विद्या गुण प्रेरणा मार्ग पाने का अधिकार वहीं आ धर्म कोई अधिकारी नहीं है आत्म उन्नति उत्थान के समिति अधिकार सुलभ है लेकिन पतन दुर्घट चारणीय तो अनावृत चेष्टा है शुद्ध गर्मी के पास अधिकार ही अधिकार है लेकिन कुमार जी के पास कतई कोई अधिकार नहीं है इसलिए अधिकार को कर्तव्य का अनुसरण करना होगा

©Ek villain # अधिकार और कर्तव्य

Sneh Prem Chand

मौलिक अधिकार #InternationalEducationDay

read more
रोटी,कपड़ा और मकान के साथ
शिक्षा भी हो सबका मौलिक अधिकार।
एक बात का ध्यान रहे बस,
शिक्षा के भाल पर तिलक करे संस्कार।।

©Sneh Prem Chand मौलिक अधिकार

#InternationalEducationDay

Ek villain

#dhundh कर्तव्य और अधिकार करना मानव का अधिकार है #Society

read more
कर्तव्य इन जीवन व्यर्थ है कर्तव्य से अभी प्रक्रिया धर्म कर्म तथा विभिन्न प्रकार के कर्मों से है कर्तव्य यदि कर्म भी है तो अधिकार कर्म के फल का परिणाम है पहले कर्तव्य का जन्म होता है फिर अधिकारों की बात आती है कर्तव्य की भावना जीवन की यज्ञ है माता-पिता परिवार समाज व देश के प्रति मनुष्य के कर्तव्यों का ज्ञान होना अति आवश्यक है स्वार्थ मनुष्य जीवन के उद्देश्य को कभी ठीक से समझ नहीं पाता हमें हर चीज को लाभ हानि के पलड़े में रखकर आकलन करता था वैसे पहले वे आकांक्षा लगता है जो उचित नहीं है

©Ek villain #dhundh कर्तव्य और अधिकार करना मानव का अधिकार है

Deepak Kohli

हमारा मौलिक और जैविक अधिकार

read more
सोचना हमारा मौलिक और जैविक स्वभाव है। हमें हमेशा सोच विचार करना चाहिए, तभी हमें कोई कदम या काम करना चाहिए, क्योंकि हमारे सोच और विचार में हमारे समाज का प्रभाव बेहद गहरे ढंग से होता है। हमारा मौलिक और जैविक अधिकार

Ek villain

# मौलिक कर्तव्य के प्रति भी रहे अग्रज #RepublicDay #Society

read more
एक लोकतंत्र देश का आत्मा उसके संविधान में निहित होता है देश की दशा और दिशा के निर्धारण में महित भूमिका निभाने के साथ-साथ राष्ट्रीय में शक्ति तथा संशोधन का बंटवारा तथा सरकार संस्था और नागरिकों के अधिकार और कर्तव्यों पर यह स्वीकृत ऋण प्रस्तुत करता है भारतीय संविधान के अनुच्छेद 12 से 35 में वर्णित मौलिक अधिकार जहां नागरिकों को सभी प्रकार के अधिकार देने के साथ साथ अन्याय के विरुद्ध साहित्य का वचन देते हैं वहीं अनुच्छेद 51 का में उल्लेखित मूल कर्तव्य नागरिक को देश समाज और पर्यावरण के प्रति कर्तव्य का बोध भी करते हैं राष्ट्रीय की अवधारणा में मौलिक अधिकार और मौलिक करते हुए एक दूसरे के पूरक माने गए हैं इनमें प्रत्येक करके नहीं देखा जा सकता सरदार स्वर्ण सिंह समिति की अनुशासन पर 1976 में 42वां संशोधन के जरिए नागरिक कोई 11 मौलिक कर्तव्य की सूची किया गया था हालांकि मूल रूप से संविधान में मौलिक कर्तव्य का उल्लेख करते हुए संशोधन के तहत किया गया जिसमें अभिभावकों से 14 साल के बच्चों को शिक्षा दिलाने की बात कही गई है तथा उसके अलावा भारत की एकता व अखंडता और उसे सभी प्रकार के सामाजिक भेदभाव से दूर रखते हुए सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करते हुए कुछ प्रमुख मूल्य कर्तव्य है बेहतर नागरिक हम इन में से किसी एक करते हुए की भी निर्वाह में विफल होते हैं तो वह संविधान का अपमान माना जाता है

©Ek villain # मौलिक कर्तव्य के प्रति भी रहे अग्रज

#RepublicDay

Milan Sinha

Grandparents say भगवान उन स्वार्थी बच्चों से बचाए जिनको 
ऐ तो याद रहता है कि उनके माता-पिता के सम्पत्ति में उनका अधिकार है। 
लेकिन ये याद नहीं रहता की उनका उनके माता-पिता के प्रति क्या कर्तव्य है। 
जहां अधिकार है वहां कर्तव्य भी है।

©Milan Sinha #माता-पिता #अधिकार #कर्तव्य #Rights #duties #Family #Life #Life_experience #factsoflife #milansinhaQuotes

Vijay Kumar Sharma

अधिकार (हक) और कर्तव्य Satyaprem Mukesh Poonia Nojoto Nojoto News Neha Mittal

read more
लोग  अपने  कर्तव्यों  को  भूल  जाते  हैं  पर  अधिकारों  को  याद  रखते  हैं। अधिकार (हक) और कर्तव्य  Satyaprem Mukesh Poonia Nojoto Nojoto News Neha Mittal

Ashtvinayak

mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile