Find the Best कर्तव्य Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसंविधान में मौलिक कर्तव्य है, कर्तव्यनिष्ठा का अर्थ in english, मौलिक कर्तव्य क्या है, मौलिक कर्तव्य कितने है, मूल कर्तव्य कितने है,
बेजुबान शायर shivkumar
White // मतदान // आओ हमसब भी चलकर के भारत हित मतदान करें। लोकतंत्र की रक्षा हित में अपना हम योगदान करें।। सारे काम छोड़कर के पहले हम मतदान करें। अपना वोट डालकरके हम भारत का सम्मान करें।। लोकतंत्र का महापर्व यह सबको मिलकर के मनाना है। सारे कामों से पहले मत का दान कराना है।। हम करे सभी को जागरूक मतदान सभी को करना है। भारत माता के घावों को मत के मरहम से भरना है।। जाति धर्म से ऊपर उठकर देशहित में वोट डालना है । लोकतंत्र के महापर्व में कर्तव्य को हमे पालना है।। पर ध्यान रहे हम सबको यह विकास हमे कराना है। जो देशहित में कार्य करे मत देकर उसे जिताना है ।। हम वोट की चोट करके अभिमानी दूर भगायेंगें। अपनी लोकतंत्र की ताकत से भारत का भविष्य बनाएंगे ।। नीरज की यही कामना है मेरा भारत देश महान बने। सबसे मतदान कराए हम अब येसे ना नादान बनें।। ©Shivkumar #election_2024 #election #electiontime #election2025 #election2026 #Nojoto // #मतदान // आओ हमसब भी चलकर के भारत हित मतदान करें। लोकतंत्र की रक्षा हित में अपना हम #योगदान करें।।
#election_2024 #election #electiontime #election2025 #election2026 // #मतदान // आओ हमसब भी चलकर के भारत हित मतदान करें। लोकतंत्र की रक्षा हित में अपना हम #योगदान करें।।
read moreDevesh Dixit
कर्तव्य (दोहे) निभा सके कर्तव्य को, होता उसका नाम। मंजिल भी मिलती उसे, जो करता है काम।। दर-दर वो भटका फिरे, जो रहता निष्काम। बोध नहीं कर्तव्य का, होता भी हैरान।। बोध हुआ कर्तव्य का, ईश्वर भी हैं साथ। कहते सभी सुजान हैं, रखते सिर पर हाथ।। भूले जो कर्तव्य हैं, बैठे सीना तान। कुर्सी को थामे रहें, नेता यही महान।। चोरी ये कर्तव्य की, करते हैं जीतोड़। हासिल कुर्सी जब करें, फिर लें मुख को मोड़।। चूके जो कर्तव्य से, रहे नहीं सम्मान। बोझिल ये जीवन हुआ, कब समझे इंसान।। ............................................................. देवेश दीक्षित ©Devesh Dixit #कर्तव्य #दोहे #nojotohindipoetry कर्तव्य (दोहे) निभा सके कर्तव्य को, होता उसका नाम। मंजिल भी मिलती उसे, जो करता है काम।। दर-दर वो भटका फिरे, जो रहता निष्काम।
#कर्तव्य #दोहे #nojotohindipoetry कर्तव्य (दोहे) निभा सके कर्तव्य को, होता उसका नाम। मंजिल भी मिलती उसे, जो करता है काम।। दर-दर वो भटका फिरे, जो रहता निष्काम।
read moreMukesh Poonia
भलाई करना कर्तव्य नहीं आनंद है, क्योंकि वह, तुम्हारे स्वास्थ्य और सुख की वृद्धी करता है। जय माता दी, जय माता दी . ©Mukesh Poonia #भलाई करना #कर्तव्य नहीं #आनंद है, क्योंकि वह, तुम्हारे #स्वास्थ्य और #सुख की #वृद्धी करता है।
Mukesh Poonia
हमारा कर्तव्य है कि हम अपने शरीर को स्वस्थ रखें। अन्यथा मन को सक्षम और शुद्ध नहीं रख पाएंगे। . ©Mukesh Poonia #Tuaurmain हमारा #कर्तव्य है कि हम अपने #शरीर को #स्वस्थ रखें। #अन्यथा #मन को #सक्षम और #शुद्ध नहीं रख पाएंगे।
Sita Prasad
ग़म न कर कौन साथ है या किसका साथ छूटा, न सूरज, न चंदा, न धरती, न तारे, न ही कमल, न दरिया, रुकती है किसी के आवागमन के लिए, खामखां गिनतियों से दिल छोटा न कर, बस चलता रह तू, मालिक की मर्ज़ी की तरह।। #कर्तव्य #जिंदगी_का_सफर #yqdidi
#कर्तव्य #जिंदगी_का_सफर #yqdidi
read moreअभय मिश्रा
स्वातंत्र्य वीर अमृत गाथा, नस नस में में आबाद रखूँ वैचारिक जड़ता खत्म करूं, मन को अपने आजाद रखूँ इस देश की शान ना गिरे कभी मेरे हो ऐसे कर्म सदा मैं जश्न मनाता रहूं मगर, कर्तव्यों को भी याद रखूँ ©अभय मिश्रा #कर्तव्य