Nojoto: Largest Storytelling Platform

New एक झलक दिखला Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about एक झलक दिखला from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, एक झलक दिखला.

    LatestPopularVideo

Seema Katoch

है उम्र का ज़ोर या शायद कुछ और कभी कभी मुंह तक आते आते शब्द गुम हो जाता है... बेबस मन तड़पता है दौड़ता है, भटकता है #yqbaba #yqdidi #बूंदे

read more
शब्द गुम हो जाता है***
है उम्र का ज़ोर
या शायद कुछ और
कभी कभी
मुंह तक आते आते
शब्द गुम हो जाता है...
बेबस मन तड़पता है
दौड़ता है, भटकता है
पर वो ...
अपनी एक झलक दिखला,
हल्का सा एहसास छोड़
जाने कहां छुप जाता है...

यूं खेल 
लुकाछिपी कुछ देर
फिर देर सबेर
अचानक वो
आ धमकता है.....
लेकिन महत्वहीन,
ज्यों कृपाण रण और
दीपक रैन बिन
मूल्यहीन.. है उम्र का ज़ोर
या शायद कुछ और
कभी कभी
मुंह तक आते आते
शब्द गुम हो जाता है...

बेबस मन तड़पता है
दौड़ता है, भटकता है

Doney

If you call a Bihari a Bihari, it is assumed that they will get angry. , I am one of those who wanted to be called Bihari...... read the poe #Poetry #Culture #bihar #hindilove #nijotohindi #proudtobeabihari #NojotorBettiah

read more
BIHAR
कुछ लोग तो बिहारी शब्द को गाली से भी बढ़कर मानते हैं.
तो  आप
 हां आप बिहार के  बारे  में बहुते कम जानते हैं
इतिहास के पन्नों पर जिन्होंने नाम अंकित किए  है 
मर के भी सौ सौ साल तक दिल में जो जिए है
नालंदा  के नाम पे विश्व में परचम लहराया है 
जहां का लिट्टी चोखा सबने खूब खाया है 
हां हम, हम और मैं के बीच विवादित बहुत हुए है 
पर ,कुछ दिल्ली के लोगों के बीच टिप्पणी किए गए हैं 
पर उन टिप्पणी ने हमे बहुत कुछ  सिखलाया  है 
हमने 
अपनी बोली से बिहार का एक झलक दिखलाया है ..
आज अपनी  दिल की हम बात सुनाते है 
अपने बिहार  की कुछ राज की बात बताते हैं
.....
ये वो राज्य है जिसने  भारत को सीता दिया है
ये वो राज्य है जिसने शुन्य की खोज किया है

वो धरती जिसने भारतवर्ष पे राज्य किया है 
हां
ये वो कोख है जिसने अशोका को जन्म दिया है

वो धरती जहां से चाणक्य जाने जाते हैं
इनकी उपलब्धि पूरे विश्व में मानी जाती है 

ये वो राज्य है जिसने   वीर रस का विस्तार किया है 
वो राज्य जिसने देश को' दिनकर'  दिया 

 वो राज्य जिसने  संविधान तैयार किया है 
वो मिट्टी जिसने देश को राजेन्द्र प्रसाद दिया 
 
यहां की  बेटियों ने  अभिनय जगत तक पहचान पाई है 
यहां के कोख़ में भोले के जटा से गंगा समायी है 

ये वो धरती है जहां ऋषियों ने तप किया है
हमारी सभ्यता में यहां कृषि का गुणगान किया है 

ना किसी से कम फिर हमें आंका क्यूं जाते है
जब एक हीं है देश तो 
बिहार  और बिहारी को बांटा क्यूं जाता है 

क्यूं बिहारी बोलने में कुछ लोग शर्माते है 
अपनी ही पैदाइश को अभिशाप सा मानते है 

अरे हमे तो गर्व है हम उस  राज्य के वाशी है 
जहां  तुम पाप धोने जाते हो

 फिर क्यूं बिहार के नाम पे 
धिक्कारने लग जाते हो 

 वो मनोरम धरती जिसने संस्कृत का विस्तार किया 
देश की उन्नति में  हर कदम  पे साथ दिया 


गर्व है हम को कि हम कोशी के लाल है 
गर्व से कहते है कि हां हम बिहार है 
 
हां गर्व है हमको की हम बिहारी हैं..... If you call a Bihari a Bihari, it is assumed that they will get angry. , I am one of those who wanted to be called Bihari...... read the poe

Rajnish Shrivastava

#झलक दिखला के मुझे ख्वाबो में #शायरी

read more

Kuldeep Shrivastava

एक झलक #लव

read more
🌸🌸

बड़ी नादानी से पूछा उसने क्या अच्छा लगता है आप को,,,,,
मैने धीरे से कह दिया आप की एक झलक,,,,,
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸

©Kuldeep Shrivastava एक झलक

Arvind Chilmile

एक झलक

read more

kareem malik

एक झलक

read more
हमे तन्हाइयों में यूं तो क्या क्या
 याद आता है
मगर सच पूछिए तो एक चेहरा याद आता है
kareem malik एक झलक

Haq_se_sayari

एक #झलक

read more
जो छिपे थे किरदार वो एक झलक में ना पहचाने 
मेरे लिए वो जान थे और हम थे अनजाने 
कैसी मोहब्बत थी ये मेरी 
ना हम जाने और ना वो जाने 
:- manish choudhary एक #झलक

Jay Krishan Kumar

एक झलक #कविता

read more
एक झलक'  तेरी एक झलक पाने को , 
ना जानें मैं कितने जतन करता हूँ । 
ढूंढता हूँ तुम्हें कभी , 
बागों में,कलियों में और बहारों में सभी । 
रात की निःशब्द ख्वाबों  में ही नहीं , 
दिन के अनंत ऊजियारो में भी । 
ढूंढता हूँ तुम्हें अपने यादों में ही नहीं , 
जमाने की हर मूरत में भी । 
पर तुम हो कहां , 
क्यों मिलती नहीं हो कहीं । 
नहीं मालूम तुझे खामोश जज्बाते मेरी , 
किस कदर अपनी बेचारगी पर रोता है । 
सच कहता हूँ , 
ऐ हमनवा मेरे । 
तेरी एक झलक पाने को  , 
ना जानें मैं कितने जतन मैं करता हूँ ॥ एक झलक

Nilam Agarwalla

#एक झलक #कविता

read more
एक झलक'  पल भर के लिए ही सही
मेरी जिन्दगी में आ जाओ।
रह जाए जो याद बनकर
कुछ ऐसा कमाल दिखा जाओ।
जानती हूं,नहीं मेरे नसीब में 
मधुमास का सुख
पलभर के लिए ही सही
पतझड़ को हटा जाओ।
गिले शिकवों की दीवार तोड़
रश्मों कसमों के बंधन छोड़
शमे नजर बुझने से पहले
एक झलक ही दिखला जाओ। #एक झलक

divya Yadav

एक झलक......

read more
एक झलक' उसकी एक झलक ने इस कदर बना लिया, 

मानो मै खुद की न होकर उस वजूद को समा लिया! एक झलक......
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile