Nojoto: Largest Storytelling Platform

New रावण कुम्भकर्ण संवाद Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about रावण कुम्भकर्ण संवाद from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, रावण कुम्भकर्ण संवाद.

    LatestPopularVideo

Vivek Singh rajawat

रावण का संवाद

read more
"रावण संवाद"
कह दो राम से रावण पुनः वापस आया हैं,
तब एक था,अब हर घर मे छाया हैं,
मर के भी पुनः दशानन आया हैं,
इस कलियुग में तुझे समझाने आया हैं,
सतयुग में होंगे तुम मर्यादा परुषोत्तम राम,
कलियुग में काल सौगंध न होगा अब विराम,
कह दो राम से रावण पुनः वापस आया हैं,
तेरे शर से आघात हुआ, मृत्यु को मैं प्राप्त हुआ,
फिर पुनः कलियुग में भयंकर मैं व्याप्त हुआ,
कहीं पुत्र बन अपने माँ-बाप को सताया,
तो कहीं पति बन पत्नी पर जोर जताया,
तब एक अपहरण कर मृत्यु को पाया,
अब अनगिनत अपहरण कर भी जोर दिखाया,
कह दो राम से रावण पुनः वापस आया हैं,
छल कपट का ये कलयुगी सम्राज्य बनाया,
इस बार कोई विभीषण न होगा, जिसने मेरा भेद बताया,
मृत्यु के भय को भी भयंकर भयभीत किया,
लंकापति की उपाधि से खुद को पुनः मनोनीत किया,
अबकी जो ये नाश बढेगा चाह कर भी तू न रोक सकेगा,
तेरे शर में वो शक्ति नही जो मुझको तू रोक सकेगा,
कह दो राम से रावण पुनः वापस आया हैं,
तब तू वास्तविक था,तेरे सत्य पुरुषत्व से मैं घबराया,
अब तेरे भेष में अज्ञानी मनुष्य ने खुद को राम बतलाया,
मैं जल रहा फिर भी असमंजस में सोच रहा था,
मैं मेरा जलता शरीर तुझे ही इस कलियुग में खोज रहा था,
कह दो राम से रावण पुनः वापस आया हैं,
तब एक था अब हर घर मे छाया हैं।
धन्यवाद।
विवेक सिंह राजावत। रावण का संवाद

mksmahi

कुम्भकर्ण - विभीषण संवाद रामायण के प्रसंगो पर आधारित कुम्भकर्ण विभीषण संवाद मेरे शब्दों में। #ramayan #hindipoetry #kumbhkaran #vibhishan#nojotohindi #yqmksmahi #ramaynprasang

read more
धर्म यह भी नहीं विभीषण कि बैरी आगे झुक जाऊँ।
राज का मोह लिए घर का भेद खुल खुल के बतलाऊँ।
कोटि कोटि धन्यवाद तुझे तुमने तात को धर्म समझाया।
स्वयं अपमानित होकर भी राम भक्ति का महत्व बतलाया।
पर निकाल दिया तात ने घर से तो इतना काम किया होता।
वहीं देहरी पर बैठ कर अन्न जल प्राण त्याग दिया होता।
तू तो था बड़ा धर्मात्मा रामभक्त, तुझको क्या डर था।
हमारा अंत होना ही था, पर तेरी मुक्ति होना तो तय था।
पर हे भाई कैसा अपना ये अहित तुमने कर डाला।
अपने नाम को अपने हाथों ही कलंकित कर ड़ाला।
तेरी रामभक्ति और धर्म को हर कोई भूल जायेगा।
कलयुग में तू घरभेदी और कायर विभीषण कहलायेगा।। कुम्भकर्ण - विभीषण संवाद रामायण के प्रसंगो पर आधारित कुम्भकर्ण विभीषण संवाद मेरे शब्दों में।
#ramayan #hindipoetry #kumbhkaran #vibhishan #र

Anamika

     क्यों कुम्भकर्ण बनें सो रहे हो,
        कर्म करें बिना रो रहे हो।
       #कुम्भकर्ण

Yogeshvar maharaj

राम रावण संवाद 🚩 जय श्री राम 🚩 #विचार

read more

KRUNAL JADAV

विजय दशमी की हार्दिक शुभकामनाएं। एक आधुनिक रावण और राम का संवाद लिखें। #रावण #संवाद #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine

read more
प्रभु, एक बार तो आपने मार दिया, ये लोग हर साल क्यों जलाते है? केवल आपके भक़्त है इसलिए? मै भी शिव भक़्त था, ख़ौला मेरा भी रक्त था, जब नाक बहन की काटी गई, मेरी प्रतिष्ठा बाटी गई। त्रिलोक विजेता था, चार वेद-छह शास्त्रो का ज्ञाता था।


बहन के लिए लड़ना तुम्हारा फर्ज़ था, पर अपहरण करना अपराध था। माना कि तुम बड़े ज्ञानी थे, पर साथ में अभिमानी थे। तुमने सम्मान नहीं अपमान किया। इसलिए तुम्हारा हर साल जलना फरमान किया। विजय दशमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

एक आधुनिक रावण और राम का संवाद लिखें। 

#रावण 
#संवाद 
#collab 
#yqdidi    #YourQuoteAndMine

Juhi Grover

विजय दशमी की हार्दिक शुभकामनाएं। एक आधुनिक रावण और राम का संवाद लिखें। #रावण #संवाद #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine

read more
मैंने तो सीता का अपहरण ही किया था। आज समाज में तो स्त्री की इज्ज़त तार तार करने वाले बैठे हैं। कब तक मुझे पापी का दर्जा देते रहोगे? जाओ पहले उन पापियों का वध करो।



हाँ, तुम सही कह रहे हो। आज कितने भी राम हों, सब कम पड़ जायेंगे।मगर पापियों का विनाश नही हो पायेगा। विजय दशमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

एक आधुनिक रावण और राम का संवाद लिखें। 

#रावण 
#संवाद 
#collab 
#yqdidi    #YourQuoteAndMine

Shiwalika_SSS

विजय दशमी की हार्दिक शुभकामनाएं। एक आधुनिक रावण और राम का संवाद लिखें। #रावण #संवाद #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine

read more

ये कलियुग है राम। यहां सत्य और धर्म नष्ट हो चुका है।अब तुम्हारी मेरे ऊपर विजय असंभव है।अब इस संसार पर केवल मेरा वर्चस्व होगा।केवल मेरा।
हा हा हा हा...🤣🤣🤣🤣





तुम भूल रहे हो रावण।ये संसार अब भी टिका हुआ है।केवल इसलिए क्योंकि सत्य और धर्म अब भी संसार में शेष है।अगर धर्म का नाश हो चुका होता तो ये धरती भी समाप्त हो चुकी होती।और ऐसा कोई नहीं युग जहां पाप धर्म को नष्ट कर सके। हाँ ये कलियुग है, इसलिए पाप का पलड़ा वर्तमान में भारी है किंतु ये इस युग का अंत नहीं है।मैं इस कलियुग में भी जन्म अवश्य लूंगा।तुम्हारा और पाप का अंत करूँगा। सत्य की विजय पुनः होगी और अवश्य होगी। मेरी प्रतीक्षा करो।
मैं आ रहा हूँ रावण......🏹🏹 विजय दशमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

एक आधुनिक रावण और राम का संवाद लिखें। 

#रावण 
#संवाद 
#collab 
#yqdidi    #YourQuoteAndMine

Vibha Katare

विजय दशमी की हार्दिक शुभकामनाएं। एक आधुनिक रावण और राम का संवाद लिखें। #रावण #संवाद #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine

read more
हर तरफ मैं ही मैं हूँ। श्री राम आप क्यों कहीं नजर नहीं आते। लौट आओ श्री राम अब इस दशहरे मुझको जलाने। मैं ही मुझको जला रहा। मुझको ही मैं राख कर खुद को श्री राम दर्शा रहा। 






हे लंकेश्वर, कैसे लौट पाऊं मैं , सीता और लक्ष्मण के बिना, मेरे प्रिय हनुमान बिना। विभीषण सम भ्रातृ संग तुम भी न जीत पाए महाबलशाली, तो मैं कैसे तुम्हे जलाऊँ यहाँ , घरभेदियों की विषात जहाँ । विजय दशमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

एक आधुनिक रावण और राम का संवाद लिखें। 

#रावण 
#संवाद 
#collab 
#yqdidi    #YourQuoteAndMine

mksmahi

कुम्भकर्ण की मृत्यु के बाद अधीर रावण को धैर्य बंधाते मेघनाद का कथन। #ramayn #ramayanwar #meghnad #kumbhkaran #ravan #warrior

read more
योद्धा के मर जाने से राज्य नहीं हार जाते पिताश्री!
युद्ध में घात प्रतिघात तो चलते रहते हैं। कुम्भकर्ण की मृत्यु के बाद अधीर रावण को धैर्य बंधाते मेघनाद का कथन।
#ramayn #ramayanwar #meghnad #kumbhkaran #ravan #warrior

Vandana Rana

रावण जागे हुए भी सोया हुआ था, और कुम्भकर्ण सोए हुए भी जागा हुआ था! Jai Shree Ram 🙏

read more
रावण जागे हुए भी सोया हुआ था, 

और कुम्भकर्ण सोए हुए भी जागा हुआ था! 

Jai Shree Ram 🙏 रावण जागे हुए भी सोया हुआ था, 

और कुम्भकर्ण सोए हुए भी जागा हुआ था! 

Jai Shree Ram 🙏
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile