Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अशआर उर्दू Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अशआर उर्दू from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अशआर उर्दू.

    LatestPopularVideo

Manmohan Dheer

अशआर

read more
बेहिसाब लिखता हूँ बेशुमार लिखता हूँ
ज़िंदगी जहाँ बिके वो बाज़ार लिखता हूँ
.
मैं अपनी क़लम से दुनिया मुल्क़ लिखता हूँ
हद में लिखता हूँ कुछ इख़्तियार लिखता हूँ
.
जो सफ़ों पे न बयां हो सके किरदार कभी
उन्हें बयां करता हूँ उन्हें मेरे यार लिखता हूँ
.
जंग हुई जाती साँसों से दिल थमे कि ये थमे
शिकस्तें लिखता हूँ चलती यलगार लिखता हूँ
.
ख़यालों के सफ़र का मुसाफ़िर हुआ हूँ मैं भी
ख़ुद को पढ़ता हूँ आगे के आसार लिखता हूँ
.
तुम पूछते रहो कि क्या बारबार लिखता हूँ
कुछ तेरे तो कुछ मेरे भी अशआर लिखता हूँ
.
तेरी दुनिया मेरा संसार लिखता हूँ
.
 अशआर

Shadab Subhani

अशआर #शायरी

read more

सुनील 'विचित्र'

Manmohan Dheer

अशआर

read more
मान भी ले कि दुनिया इक़ बाज़ार है
सबको खरीदे जाने का ही इंतेज़ार है
.
आईने सच बोल ही देते हैं इक़ दिन
टूट के बिखर जाने के तेरे आसार हैं
.
दिल्लगी ठीक गर दर्द न बन जाये तो
खेल खेलिए भी इश्क़ के तो बेशुमार हैं
.
दिल थाम के कितने ही बैठे मलाल में
कितने हुए बेज़ार हैं कितने लाचार हैं
.
धीर भी क्या जाने किस सफ़र में गुम है
मिल मुझे कि मेरा पता मेरे अशआर हैं
.
 अशआर

Manmohan Dheer

अशआर

read more
मैं सितारे सजाता आसमां पे हूँ
बोलो तुम्हें कितने दूँ
घर आंगन भर दूँ 
या तेरा आँचल भर दूँ
.
अशआर के साथ
 अशआर

इन्दु प्रकाश द्विवेदी

सुनील 'विचित्र'

अशआर #शायरी

read more
फ़ाक़ाकशी से. ज़र्द था चेहरा जनाब का l
लोगों  ने  नाम  दे   दिया  पीले  गुलाब  का ll

©सुनील गुप्त अशआर

राजेन्द्र प्र०पासवान

अशआर #बज़्म

read more
दिल अगर फ़ोटोफ्रेम होता, तुझे उसमें सजाकर रखते 
जब तेरी तस्वीर धुंधली होती, हम अपने दिल को साफ करते ।।
कहाँ लगाएँ तस्वीर तुम्हारी, बस यही हम सोचा करते 
लोकलाज के डर से हम, कभी यहाँ कभी वहाँ छिपाये फिरते ।।
सबसे अच्छा दिल ही है मेरा, जहाँ छिप जाना आसान है 
कह दो तो वो जगह दिखा दूं, ये वादा किसी "पासवान"का है ।। अशआर  #बज़्म

राजेन्द्र प्र०पासवान

अशआर #बज़्म

read more
दिल हमारा फ़ोटोफ्रेम होता, तुझे उसमें ही सजाकर रखते 
जब तेरी तस्वीर धुंधली होती, हम अपने दिल को साफ करते ।।
कहाँ लगाएँ तस्वीर तुम्हारी, बस यही हम सोचा करते 
लोकलाज के डर से हम,कभी यहाँ कभी वहाँ छिपाये फिरते ।।
सबसे अच्छा दिल ही है मेरा, जहाँ छिप जाना आसान है 
कह दो तो वो जगह दिखा दूं, ये वादा किसी 'पासवान'का है ।। अशआर  #बज़्म

सुनील 'विचित्र'

अशआर #waiting #कविता

read more
बदन उसका है डेरा खुश्बूओं का यूँ समझ लीजे,
हवा महके है चंदन सी, उसे जब छू के आती है l

फ़रिश्ते भी ज़मीं  पर देखने  आते  हैं  वो मंज़र,
हया से लाल मुखड़ा जब  हथेली में छिपाती है l

- 'विचित्र'

©सुनील गुप्त अशआर 

#waiting
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile