Nojoto: Largest Storytelling Platform

New परहित वाद Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about परहित वाद from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, परहित वाद.

    PopularLatestVideo

Akanksha Nandan

mute video

Yogesh Kumar Mishra"yogi

परहित.... #Poetry

read more
विहंग तरु की छाया में,
कितना समय बिताया है।
फिर भी उसने तो,
हर वक्त गले लगाया है।।
ना ही कुछ मांगा मुझसे,
ना कोई आस लगाई है।
देने के सिवाय सिर्फ,
देने की उसकी गुहाई है।।

योगेश कुमार मिश्र "योगी" परहित....

Brandavan Bairagi "krishna"

परहित #diary #विचार

read more
परोपकार करके भूल जाना महान लोगों की निशानी है।
परमार्थ के लिये जीना ही संतो की  कहानी है।
परहित से बड़ा कोई धर्म नहीं,
ऐसी महापुरुषों की जुबानी है।

बृन्दावन बैरागी"कृष्णा"

©Brandavan Bairagi "krishna" परहित

#diary

SK Poetic

परहित #Sky #प्रेरक

read more
एक गांव से विद्यार्थियों की टोली रोज दूसरे गांव पढ़ने को जाती थी। वो लोग जिस रास्ते से पढ़ने जाते थे उसी रास्ते में सड़क के बीचो-बीच एक  खुटा गड़ा हुआ था।उस रास्ते से जो भी गुजरता वह उस  खूटे से ठोकर खाकर गिर जाता था।परंतु कोई भी उस खूटे को उखाड़ कर फेकता नहीं था ।बल्कि गिरने के बाद उठता और गाली देते हुए बोलता कि -"ना जाने बीच सड़क बीच सड़क पर किस पापी ने इस खूटे को गार दिया है।" ये बोलता हुआ उठ कर चल देता था। वो लोग ये घटना रोज देखते थे।एक दिन जब वो लोग पढ़ कर लौट रहे थे, तभी उन्हें लगा कि उनमें से कोई एक विद्यार्थी कम है।खोजने पर पता चला कि वह विद्यार्थी पीछे रह गया है। सभी उसके पास गए तो उन लोगों ने देखा कि वह विद्यार्थी उस खूटे को उखाड़ रहा था।उन लोगों ने उससे पूछा कि तुम इस खूटे को क्यों उखाड़ रहे हो?तो उसने बड़े ही सहज भाव से उत्तर दिया कि मैं कई दिनों से देख रहा हूं कि खूटे से टकराकर ना जाने कितने लोग गिरे।गिरने पर उन्हें चोटें भी आई। पर समय की व्यस्तता और काम का टेंशन की वजह से उन लोगों के पास इतना समय नहीं है कि वह इसे उखाड़ कर फेंक सकें।अगर आज मैंने इस खूटे को नहीं उखाड़ तो ना जाने किसी दिन कोई व्यक्ति इससे टकराकर गंभीर रूप से घायल हो जाएगा या उसकी मृत्यु हो जाएगी। इसलिए मैंने उसे उखाड़ कर फेंकना ही उचित समझा। उसकी बातों को सुनकर उसके सभी दोस्त आश्चर्यचकित हो गए।
सार-इस कहानी से हमें क्या शिक्षा मिलती है कि हमें दूसरों की भलाई करने में मैं सदा आगे रहना चाहिए। हमें यह कभी नहीं सोचना चाहिए कि मैं यह काम क्यों करूं यह काम तो कोई और भी कर सकता है?

©S Talks with Shubham Kumar परहित

#Sky

बुद्धराज गवळी

वाद

read more
स्वतःशीच मी भांडतो...


आयुष्याचा लेखाजोखा जगासमोर मी मांडतो
माझाच आरोप माझ्यावर स्वतःशीच मी भांडतो....

मृगजळाचे भास सारे सरणावर हि मी एकटा
नात्यांच्या ह्या धुक्यात माझा जीव मी कोंडतो....

माणसाचा विटाळ इथे माणसाला किंमत नाही
दगडावर करून अभिषेक रक्त मी सांडतो....

जागोजागी सापळे वासना लालसा सौंदर्याची
मक्कारी अन स्वार्थाच्या फुग्याला इथे मी गंडतो......

वेडा म्हणतात मला नको शहण्याचे शहर हे
मुसफिर आहे कवितेत माझ्या मी हिंडतो.....


बुद्धराज अर्जुनराव गवळी ( राजन )
८९२८८५२४७६
०३/०१०/२०१९ वाद

Nishigandha Kakade

विषय : वाद
अनाठाई अर्थहीन सारे,
कानी कसे शिरले वारे,
फिरुनी पुन्हा अंतर्मनात,
मी कधी डोकावलेच नाही,
मी पुन्हा वाद का घातला??
मला कधी समजलेच नाही!

हुशार मी माझे मीपण,
बुध्दी सहज,फिरली कशी??
दोष काय,कुणाचा नक्की??
खात्री कधी झालीच नाही,
मी पुन्हा वाद का घातला??
मला कधी समजलेच नाही!

हिरवळ लेली नाती माझी,
जपून ठेवलेली ,मनात ताजी,
सुरुंग लावून मीच माझा,
उधळली कधी ?कळलेच नाही !
मी पुन्हा वाद का घातला ??
मला कधी समजलेच नाही!

शुल्लक सारे,शुल्लक मीही,
माहीत असता सगळे सत्वर,
कठोर बोलने माझे सारे,
माणसं माझी दूर झाली,
हा अपराध कसा कळला नाही?
मी पुन्हा वाद का घातला?? 
मला कधी समजलेच नाही!!

समजूतदार आहे मीपण ,
समजुतीने घ्यावे तुम्हीपण,
इच्छा असता ही एकच!
समोरच्यास का हे कळले नाही?
मनातला राग का विझला नाही,
मी पुन्हा वाद का घातला ??
मला कधी समजलेच नाही! 

सारे सारे आपले होते ,
तुझे माझे काही नव्हते,
घर माझच सुंदर आहे,
मन ही माझे देते ग्वाही,
मी पुन्हा वाद का घातला ??
मला कधी समजलेच नाही!

©Nishigandha Kakade #वाद

Balwant Mehta

mute video

OM NOSAR BUDDHISM

अम्बेडकर वाद

read more
mute video

Parasram Arora

बाज़ार वाद

read more
बाज़ारवाद क़े इस युग मे  भी
अगर  प्यार और ममता  क़े साथ
अगर सोदेबाजी  नहीं हो रही 
तो फिर  निश्चित ही  ये बड़ी  उपलब्धि है
अभी भी दिख जाते हैँ
भलाई और करुणा क़े कारनामे
इस  अपराधी तत्व  वाले युग मे
 और अभी  भी होते हैँ चर्चे. धर्म और कर्म क़े 
गाँव की  चौपलों पर

©Parasram Arora बाज़ार वाद

Sunil Kumar Sharma

Hindistory #वाद........... #Society #nojotohindistory

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile