Nojoto: Largest Storytelling Platform

New इत्ती सी खुशी 56 Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about इत्ती सी खुशी 56 from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, इत्ती सी खुशी 56.

    LatestPopularVideo

Anjali Jain

#इत्ती सारी खुशी #. 01.04.20

read more
थोड़ा सा ख़याल,
.... और इतनी  सारी खुशी
जब यूँ ही मिल जाती है 
तो इस 'यूँ ही' को 
हम क्यूँ उलझा देते हैं
'अहम' और 'वहम' के 
भारी - भारी भँवर में!! #इत्ती सारी खुशी #. 01.04.20

Anjali Jain

#इत्ती सी वजह 26. 03.20

read more
सुबह - सवेरे खुद ही से मुस्कुरा देना
पक्षियों का कलरव,
एक गरमा- गरम चाय,
एक मनभावन गीत,
अपनों की स्नेह पगी मुस्कान
खिलखिलाते बच्चों का कोलाहल
बचपन के मीठे किस्से 
हर काम समय पर हो जाना,
पूरे दिन का शांति से बीत जाना
न किसी से ईर्ष्या, न किसी से द्वेष
इत्ती सी वजह होती है
मेरी ढेर सारी खुशी के लिए,
जो तमाम दिन को खुश गवार बना देती है!! #इत्ती सी वजह #26. 03.20

Abhishek Singh

इत्ती सी ख़ुशी.... #Pyar #lovequotes #Relationship #diary #Poetry #Hindi

read more
ये जो ख़ुशी मेरी राहों में बिखरी है,
ये जो हँसी मेरी पनाहों में पसरी है,
ये सारी झूठी हैं एक दिखावा है,
मुझे मालूम है कि ये एक छलावा है,
सारी खुशियाँ बिखर जाएँ गी,
मेरी मुस्कुराहटें पसर जाएँ गी,
क्यूँकी तुम चली जाओ गी,
मुझे रोता बिलखता छोड़ के,
जैसे उसको छोड़ के आ गयी,
उससे सारे रिश्ते तोड़ के। इत्ती सी ख़ुशी.... #Pyar #Lovequotes #Relationship #Diary #Poetry #Hindi

J P Lodhi.

#छोटी सी खुशी

read more
बेवजह हल्का सा मुस्कुराइए,
बेवजह थोड़ा सा गुनगुनाइए।
छोटी छोटी खुशियां तलाशिए,
आंखों को ख्वाबों से सजाइए।
खुद से प्यार करके तो देखिए,
जिन्दगी हसीन बनती जाएगी।
हौसलों से चल कर तो देखिए,
दुर्गम राहें आसान हो जाएगी।
JP lodhi
22/05/2020 #छोटी सी खुशी

Er Satish Sharma

#थोड़ी सी खुशी,,,

read more
यादों की जंजीरें तोड़कर शलाखों से बाहर हो गया हूं,
मैं अपने हुनर में अब और भी माहिर हो गया हूँ,
मुझे गम नहीं अब तेरे दूर जाने का,
खुशी है के मैं तेरे इश्क़ में शायर हो गया हूँ।
    
शायर सतीश शर्मा #NojotoQuote #थोड़ी सी खुशी,,,

naina

इत्तनी सी खुशी

read more
Love Shayari in Hindi 
तुम जो आये ज़िन्दगी में 
♥
बात बन गयी यार  #NojotoQuote इत्तनी सी खुशी

Upasna Mishra

#इतनी सी खुशी

read more

naina

इत्ती ही हसीं

read more
इश्क़ की जंग में, हम मुस्कुरा के डट गए 
तलवार के बार से तो बच गए 
उफ्फ्फ 
तेरी इस मुस्कुराहट पर कट गए  #NojotoQuote इत्ती ही हसीं

Radhey Ray

एक अजब सी खुशी ।

read more
मजा तो उस दिन आएगा जब 
ACTIVE NOW 
की जगह
ACTIVE WITH आना सुरू
हो जायेगा।।
🚫ADDICTED #NojotoQuote एक अजब सी खुशी ।

Sneh Sharma

छोटी सी खुशी #Butterfly

read more
आइसक्रीम कहते ही आ जाये हाथ मे ,
खुशियों का खजाना उसे मिल जाता है ।
छोड़कर रोना धोना चहक कर नाचने लगती है,
एक नन्ही के वही बस खुशी का ठिकाना होता है।
खामियां हर क्षण  में बडे ही निकालते है ,उन्हें
खुशियों मे भी अपना स्वार्थ देखना होता  है।।

©Sneh Sharma छोटी सी खुशी

#Butterfly
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile