Nojoto: Largest Storytelling Platform

New यशोधरा राजे सिंधिया Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about यशोधरा राजे सिंधिया from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, यशोधरा राजे सिंधिया.

    PopularLatestVideo

Kiran Maurya

यशोधरा #Poetry

read more
mute video

ओमपाल सिंह " विकट"

सिंधिया

read more
गए सिंधिया बीजेपी में, 
कांग्रेस घबराई है।
कमलनाथ की कुर्सी कांपी,
मौज कमल की आई है।
लगता है अब मध्य प्रदेश में,
कमल ही कमल खिलेगा जी।
गद्दारों की छाती पर अब,
राष्ट्रवादी बल मिलेगा जी।
बीजेपी के घर आंगन में, 
गूंज उठी शहनाई है।
गए सिंधिया बीजेपी में, 
कांग्रेस घबराई है।
कमलनाथ की कुर्सी कांपी,
मौज कमल की आई है।
संग सिंधिया कई विधायक, सत्ता भोग लगाएंगे।
मोदी में ही राष्ट्रवाद है,
बात यही बतलाएंगे।
एमपी की भी जनता देखो,
मन ही मन मुसकाई है।
गए सिंधिया बीजेपी में, 
कांग्रेस घबराई है।
कमलनाथ की कुर्सी कांपी,
मौज कमल की आई है।
समय बहुत बलवान है होता,
विधि ने फिर से बतलाया।
परिवर्तन की आंधी ने भी,
विश्वास मोदी में जतलाया।
जेपी नड्डा के चेहरे पर, 
अलग ही रौनक आई है।
गए सिंधिया बीजेपी में, 
कांग्रेस घबराई है।
कमलनाथ की कुर्सी कांपी,
मौज कमल की आई है।
अंदर खाने बीजेपी के, 
कुछ नेता भी कांप रहे।
राज्यसभा के बाद भविष्य के, समीकरणों को भांप रहे।
लेकिन मन ही मन में खुश हैं,
सत्ता की हाथ में चाबी आई है।
 गए सिंधिया बीजेपी में, 
कांग्रेस घबराई है।
कमलनाथ की कुर्सी कांपी,
मौज कमल की आई है।
गए सिंधिया बीजेपी में, 
कांग्रेस घबराई है।
कमलनाथ की कुर्सी कांपी,
मौज कमल की आई है।
ओमपाल सिंह " विकट " धौलाना, हापुड़ (उत्तर प्रदेश)। सिंधिया

Prashant Mishra

कांग्रेस-सिंधिया

read more
तुम्हें समझता था मैं बिंदिया की तरह 
तुम हो झूठी मगर मीडिया की तरह
"कांग्रेस" सा तन्हा मुझे छोड़कर
तुम चली जाओगी "सिंधिया" की तरह

--प्रशान्त मिश्रा कांग्रेस-सिंधिया

river_of_thoughts

"सिद्धि-हेतु स्वामी गए, यह गौरव की बात,
पर चोरी-चोरी गए, यही बड़ा व्याघात,
सखि, वे मुझसे कह कर जाते,
कह, तो क्या वे मुझको अपनी पथ-बाधा ही पाते?"

#यशोधरा

©river_of_thoughts #यशोधरा

अभिव्यक्ति और अहसास -राहुल आरेज

यशोधरा #प्रेरक

read more
mute video

Atish Shejwal

mute video

आशिष गंगाधरजी चोले

राजे

read more
एक दिवस सुंदर अशी पहाट उगवली 
भल्या पहाटेच शिवनेरी ची तोफ गरजली
वाऱ्याची झुळूक ही सह्याद्रिच्या कुशीत डोलावली
गुलामीत स्वातंत्र्याची चाहूल पहाट घेऊन आली
जिजाऊ पोटी शिवा जन्मला सांगत मुके पाखरेही किलबलली

राजमाता जिजाऊ चा इवलासा अंश होता तो सिंहाचा छावा
ज्यांनी शिकवले मावळ्यांना गनिमी कावा
पुरून उरले मर्द मराठे असंख्य मुघलांना 
जेव्हा उफाळला मावळ्यांच्या रक्तातील लाव्हा

मस्तकी जिरेटोप न हाती भवानी तलवार
फडकविला भगवा झेंडा छातीवर शोषुन वार
जिकून घेतले असाध्य असे दुर्ग 
अफाट सागरालाही केले बंदिस्त राजेंनी बांधून किल्ले सिंधुदुर्ग

परस्त्री असते माते समान या विचाराने
शत्रूराज्यांच्या स्त्रियांसही दर्जा स्वतःच्या आई-बहिणींचा देई
जगातील एकमेव माझे राजे असे ज्यांच्या दरबारात 
नाचली नाही कधीच नर्तकी बाई

पराक्रमी शिवाजी महाराष्ट्री अवतरला
मूठभर मावळे घेऊन शत्रूंच्या तोफांसमोर तलवार घेऊनि एकटाच उभा ठाकला
ना भूतो ना भविष्य एक राजा साऱ्या जगाचा छत्रपती शिवाजी महाराज जाहला

ज्याला माज होता दिल्लीच्या तख्ताचा 
तोच  पळाला जिवाच्या आकांताने  पाहून  वाघ भगव्या रक्ताचा
अभिमान आम्हांस आमच्या राजेंचा
रक्षणास ठायी राही सदा रयतेच्या
रक्षणास ठायी राही सदा रयतेच्या

लेखन:- आशिष गंगाधरजी चोले. राजे

बिमल तिवारी “आत्मबोध”

बुद्ध और यशोधरा #OpenPoetry

read more
#OpenPoetry बुद्ध तुम घूमते रहे
घर जिम्मेदारी छोड़कर
खोजते रहे दुखों का निवारण
वृक्ष के नीचे बैठकर

पर सोचा होगा कभी भी एक पल
क्या करती होगी यशोधरा
जो लिए निशानी गोद मे तेरी
कैसे बिताई होगी दिन अपना

नही सोचे होंगे एक पल भी
बुद्ध तुम तनिक भी उसके बारे में
तुम्हें पता था ' ओ स्त्री हैं '
नही भागेगी घर से अपने

बख़ूबी निभाएगी जिम्मेदारी अपनी
जो छोड़ आये हो उसके सिर पर
नही चाहती स्त्री कुछ भी
सिवाय पति के वचन निभाती

इसलिए हर स्त्री ब्रह्म हैं
निर्वाण मोक्ष नही उसको चाहिए
पुरुष कर्तब्य विमुख अधम एक जीव हैं
वचन तोड़कर घर छोड़कर ईश्वर से मिलने का उसको 
लीला नाटक करना चाहिए

ना पाया मोक्ष ना मिटाया दुःख ही
पुरुष अपने नौटनकी से
कर्तब्य निभाती स्त्री लगी है 
संसार को  मोक्ष दिलाने में ।। बुद्ध और यशोधरा

Umesh Pal

ब्रेकिंग न्यूज़ सिंधिया जी #न्यूज़

read more
mute video

Jayubha

राजे #Thoughts

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile